शुक्रवार, 5 अक्टूबर 2012

Windows Password Resetter Boot Disk बनाए और विंडो के पासवर्ड को तोड़े

 
कंप्यूटर में कभी कभी ऐसी दिक्कत आ जाती है जिसकी वजह से हम काफी परेशान हो जाते है कि अब क्या करे एक ऐसी ही परेशानी है विंडो का पासवर्ड भूलने की जिस के कारण आप बिना पासवर्ड डाले अपना कंप्यूटर नहीं खोल सकते आज इसका तरीका ब्लॉग पर भी दे रहा हूँ ताकि किसी को भी विंडो का पासवर्ड भूल जाने पर परेशानी का सामना न करना पड़े

वेसे मेरे साथ कभी ऐसी परेशानी नहीं आई 
 
अब मैं आपको एक ऐसे टूल की जानकारी दे रहा हूँ जिससे आप आसानी से विंडो के पासवर्ड को क्रैक कर सकते हो और यह टूल मात्र 28 एमबी का है ये एक ISO फाइल है इसे डाउनलोड करने के बाद आपको बूटेबल सीडी बनानी होगी और उसे अपने सिस्टम में लगा कर अपने सिस्टम को सीडी से बूट करा कर आप आसानी से विंडो का पासवर्ड बदल सकते हो और आसानी से अपनी विंडो को खोल सकते हो 
 

 
ऊपर का तरीका इस्तेमाल करके आप बूटेबल सीडी बना सकते हो लेकिन आजकल ऐसे भी सिस्टम आ रहे है जिसमे सीडी रोम नहीं होता उसके लिए आप अपनी पेन ड्राइव को बूटेबल बना कर बहुत ही आसानी से विंडो के पासवर्ड को तोड़ सकते है
 
अगर आप पेन ड्राइव से पासवर्ड तोडना चाहते है तो सबसे पहले यहाँ क्लीक करके आपको वो टूल डाउनलोड करना होगा 
 
उसके बाद अपनी पेन ड्राइव को फोर्मेट करे और जो आपने फाइल डाउनलोड करी है उसे अनजिप करके उसके अन्दर दी हुई KonBootInstall फाइल को डबल क्लीक करके चलाना है 
 
जैसे ही आप डबल क्लीक कर के उस फाइल को खोलोगे तो आपके स्क्रीन पर एक मेसज आएगा जिसमे आपको उस ड्राइव का नाम लिखना है जो आपकी पेन ड्राइव का नेम है मान लिया आपकी पेन ड्राइव G ड्राइव में खुलती है तो आपको G लिखना है और एंटर का बटन दबाना है ऐसे करते ही आपकी स्क्रीन पर इसके सक्सेश होने का मेसज आएगा मेसेज आने के बाद आप उस पेन ड्राइव से सिस्टम को बूट करवा कर विंडो का पासवर्ड बदल सकते हो
 

नोट- पेन ड्राइव से कंप्यूटर को बूट करने के लिए आपके बूट वाले ओप्संश में युएसबी का ओप्संश होना चाहिए तब ही आपका सिस्टम पेन ड्राइव से बूट होगा

Share: