गुरुवार, 25 अक्तूबर 2012

गूगल प्‍लस एकाउंट में कैसे पोस्‍ट करें फोटो



ऑनलाइन सर्च इंजन गूगल ने इंटरनेट पर सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक को टक्कर देने के लिए ‘गूगल प्लस’ नाम आनलाइन नेटवर्किंग साइट ओपेन की थी जो अब भारत में भी कॉफी पॉपुलर हो चुकी है लेकिन अभी भी लोगों को गूगल प्‍लस में फेसबुक की तरह फोटो एड करना और उन्‍हें शेयर करना नहीं आता ऐसे में वे गूगल प्‍लस का पूरा प्रयोग नहीं कर पाते।

आज मैं आपको गूगल प्‍लस में फोटो पोस्‍ट और शेयर करने की आसान स्‍टेप बताउगा जिससे आप गूगल प्‍लस को और बेहतर तरीके से प्रयोग कर सकते हैं

स्‍टेप 1
सबसे पहले अपने गूगल एकाउंट में लॉगइन करें और गूगल प्‍लस ऑप्‍शन चुनें।

स्‍टेप 2
इसके बाद प्रोफाइल के ऊपर दिए गए पिक्‍चर टैब में क्लिक करें (जो लाल घेरे में है)




स्‍टेप 3
बॉक्‍स में क्लिक करते ही आपके सामने अपलोड फोटो का ऑप्‍शन आएगा जिसमें क्लिक करके आप अपने पीसी में सेव कोई भी फोटो अपलोड कर सकते हैं।





स्‍टेप 4
अगर आप फोटो को शेयर करना चाहते हैं तो उसे ओपेन करके जिस सर्किल में शेयर करना चाहते हैं उसे सलेक्‍ट करें और ग्रीन कलर के शेयर आइकॉन पर क्लिक कर दें।




hindi gizbot
Share: