दोस्तों आपने काफी फोनों में एनएफसी फीचर के बारे में सुना होगा। लेकिन
लोगों को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है कि आखिर ये फीचर है क्या
और इसे फोन में कैसे प्रयोग करें। दरअसल नोकिया ने करीब 1 साल पहले एनएफसी
का फीचर अपने सिम्बेइयन बैले ओएस फोन में पेश किया था। एनएफसी एक तरह का
वॉयरलैस फीचर है। जिसमें डेटा 106 से 424 केबीपीएस की स्पीड से ट्रांसफर
होता है।
इसकी सबसे बड़ी खासियत होती है से कम पॉवर में बेहतर तरीके से काम करता
है। एनएफसी की मदद से आप अपनी फोटो, कांटेक्ट और फाइल शेयर कर सकते हैं।
हालाकि काफी लोग एनएफसी को ब्लूटूथ फीचर की तरह समझने लगते हैं।
जबकि एनएफसी बिल्कुल अलग तकनीक है। मानलीजिए आप कहीं शापिंग करने जा
रहें है और किसी प्रोडेक्ट की कीमत के बारे में आपको इंटरनेट पर सर्च करना
है तो एनएफसी की मदद से उस प्रोडेक्ट का बार कोड स्केन कर आप इंटरनेट पर
उसके बारे मे सारी जानकारी फोन से ही सर्च कर सकते हैं।
कहां कहां प्रयोग कर सकते हैं एनएफसी फीचर
- मोबाइल पेमेंट करने में
- अगर आपकी कार में एनएफसी का फीचर दिया गया है तो आप अपने फोन में एनएफसी का प्रयोग करके कार स्टार्ट और डोर ओपेन कर सकते हैं।
- क्यू आर बार कोड रीड करने के लिए एनएफसी का प्रयोग किया जा सकता है।
- एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में डेटा ट्रांसफर करने के लिए।
hindi gizbot