गुरुवार, 25 अक्तूबर 2012

अपने कंप्यूटर को तुरंत शटडाऊन कैसे करें?


कंप्‍यूटर पर काम करते समय अचानक अगर आपको कहीं जाना पड़ जाए तो आप क्‍या करेंगे जाहिर सी बात है कंप्‍यूटर का सीधे स्‍विच ऑफ कर देंगे, मगर क्‍या आप जानते है ऐसा करना आपके कंप्‍यूटर के लिए कितना हानिकारक हो सकता है।


कंप्‍यूटर को डायरेक्‍ट शटडाउन करने से उसमें रन कर रहें प्रोग्राम सही ढंग से क्‍लोज नहीं हो पाते जिससे दूबारा उन्‍हें प्रयोग करने में दिक्‍कत का सामना करना पड़ सकता है। आज हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताएंग जिससे आप अपने कंप्‍यूटर को बिना किसी नुकसान से जल्‍दी शटडाउन कर सकेंगे।

1.  कंप्‍यूटर शटडाउन करने के लिए सबसे पहल नीचे दिए गए बार में जाकर राइट क्लिक करके टॉस्क मैनेजर को ओपेन कर लीजिए। या फिर डायरेक्‍ट टॉस्‍क मैनेजर ओपेन करने के लिए CTRL + ALT + DEL शार्टकट की भी प्रयोग कर सकते हैं।


2. टास्‍क मैनेजर ओपेन होने के बाद Application ऑप्‍शन को चूज करके उसमें चल रहें सभी प्रोग्राम को बंद यानी End Task के ऑप्‍शन को चूज कर लें

3.  इसके बाद ALT + U की दबाकर शटडाउन आइकॉन को ओपेन कर लीजिए।

4.  उसके बाद CTRL की बटन को दबाकर शटडाऊन या टर्न ऑफ का ऑप्‍शन चुने

5.  ऑप्‍शन चूज करते ही आपका कंप्‍यूटर बंद हो जाएगा।
gizbot
Share: