अगर आप डिश टीवी उपयोगकर्ता हैं, तो यह लेख आपके लिए ही है ! इस लेख मे मैं आपको यह बतॉउगा की Dish TV के सेटअप बॉक्स मे Utility menu का सही PASSWORD क्या है यह एक SECRET PASSWORD है इस पासवर्ड की सहायता से सेटअप बॉक्स मे लगी हार्ड डिस्क (Hard Disk) को फ़ॉर्मेट किया जा सकता है !
1. Dish TV Settings (Menu) मे जाकर Help tab का बटन दबाएँ STB Info को ओपन करे !
2. अब एक नया पेज खुलेगा STB INFO SHEET यहाँ पर आपको कुछ सेटअप बॉक्स से संबंधित जानकारी दिखाई देगी ! अब Setup स्क्रीन में प्रवेश करने के लिए अपने रिमोट पर Red button दबाएँ !
3. अब यहाँ "Installation Main Menu" स्क्रीन पर आप Utility का ओप्शन खोजे, विभिन्न मेनू देखते हुए (Home frequency, LNB Setup, Forced software upgrade, Restore factory settings) सातवे नंबर (SEVEN NUMBER) पर आपको Utility का ओप्शन दिखाई देगा !
4. जब इसे खोलने की कोशिश की जाएगी तो यह पासवर्ड के लिए पूछता है Utility menu का सही पासवर्ड 86427531 है. पासवर्ड दर्ज करें और अब आप Utility menu खोलने के लिए सक्षम हो जाएगे
Download
Format Hard disk
Note: यहाँ पर मेरा मानना है की "Download" ओप्शन से Latest Firmware Download ओर Install होता होगा और "Format Hard disk" ओप्शन से सेटअप बॉक्स मे लगी वह हार्ड डिस्क फॉर्मॅट होती होगी जिसमे टीवी कार्यक्रम रिकॉर्ड होते है!