भारत मे लगभग 490 से भी ज़्यादा FREE TO AIR टीवी चेनल अलग-अलग सेटेलाइट पर उपलब्ध है (यहाँ देखे) पर इन सभी को देखने के लिए अलग-अलग साइज़ की डिश का सहारा लेना पड़ता है !
आपके क्षेत्र मे किसी भी सेटेलाइट को देखने के लिए कौन से साइज़ की डिश लगेगी यह जान पाना थोड़ा सा मुश्किल हो सकता है लेकिन नीचे सभी कुछ चित्रो की सहायता से स्टेप बाइ स्टेप बताया गया है इस तरीके से आप यह जान पाएगे की C-BAND और KU-BAND पर कौन से साइज़ की डिश ऍटीना आपके क्षेत्र में लग पाएगी ओर कौन कौन से सेटेलाइट उस डिश की पहुँच मे होंगे !
neel1976