गुरुवार, 25 अक्टूबर 2012

एक ब्राउजर में कैसे ओपेन करें दो मेल एकाउंट



आप जब भी पीसी या फिर लैपटॉप में अपनी मेल ओपेन करते हैं तो उस समय उसी ब्राउजर में दूसरा एकाउंट ओपेन करने में काफी दिक्‍कत होती हैं। इसके लिए आपको पहला वाला एकाउंट लॉग ऑफ करना पड़ता है। दोस्‍तों आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्‍स देंगे जिसकी मदद से आप एक पहला वाले एकाउंट का बिना लॉग ऑफ किए दूसरा एकाउंट ओपेन कर सकते हैं।

ब्राउजर में प्राइवेट ब्राउजिंग ऑन कर दें (Enable Private Browsing )

अगर आप एक साथ दो जीमेल एकाउंट ओपेन करना चाहते हैं तो ब्रांउजर सेटिंग में जाकर प्राइवेट ब्रांउजिंग को इनेबल कर दें। इससे आपके ब्राउजर में कुकीज सेव नहीं होंगी और एक साथ दो एकाउंट ओपेन हो जाएंगे। 



गूगल क्रोम में मेनू ऑप्‍शन पर क्लिक करें और New Incognito Window ऑप्‍शन पर क्लिक करें

फॉयरफॉक्‍स में प्राइवेट ब्राउजिंग ऑन करने के लिए


फायरफॉक्‍स ब्राउजर में प्राइवेट ब्राउजिंग करने के लिए स्‍टार्ट प्रावइवेट ब्राउजिंग में क्लिक करें।

ब्राउजर में दूसरी प्रोफाइल बना लें



आप चाहें तो अपने ब्राउजर में दूसरी प्रोफाइल बना सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले गूगल क्रोम के टॉप में दिए गए टैब पर क्लिक करें और न्‍यू यूजर ऑप्‍शन चुनें। 



फॉयरफाक्‍स में नई प्रोफाइल बनाने के लिए सबसे पहले प्रोफाइल मैनेजर में जाएं और क्रिएट प्रोफाइल ऑप्‍शन पर क्लिक कर नई प्रोफाइल बना लें। 
hindi gizbot
Share: