बुधवार, 10 अक्तूबर 2012

हिंदी डॉक्युमेंट स्कैन करके बदलिए टेक्स्ट फाइल में ( OCR )

 भारत सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी संस्था CENTRE FOR DEVELOPMENT OF ADVNCED COMPUTING (C-DAC) ने छापे हुए हिंदी के शब्दों को डिजिटल रूप में बदलने के लिए एक हिंदी OCR सॉफ्टवेयर बनाया है चित्रांकन (Chitrankan) यानी अब आप किसी भी तरह के हिंदी में लिखे या छापे पृष्ठ को बिना टाइप किये इस सॉफ्टवेयर की मदद से टेक्स्ट के रूप में प्राप्त कर सकते हैं ।

इस टूल के विषय में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें ।
 

यह सॉफ्टवेयर केवल 10 एमबी का है ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।
 

एक और लिंक जहाँ से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं ।
ये लिंक आपको चित्रांकन डाउनलोड पेज पर ले जाएगी जहाँ आप कुछ जानकारियां भरने के बाद डाउनलोड लिंक प्राप्त कर पायेंगे ।


इस लिंक से आपको एक जिप फाइल मिलेगी जिसे अनजिप कर ले 
अब आपको chintrakan फोल्डर नज़र आयेगा 
इस फोल्डर में आप को chintrakan.ini फाइल भी नज़र आएगी
chintrakan.ini फाइल को पहले अपने विंडोज ड्राइव (आमतौर पर C ड्राइव ) में पेस्ट कर दें 
इसके बाद ही आप इस सॉफ्टवेर को इन्स्टाल करे

Share: