शुक्रवार, 5 अक्तूबर 2012

इमेल अकाउंट खुद ही देगा नए इमेल का जवाब

 
अगर आपको भी किसी इमेल के भेजने पर तुरंत जवाब में इमेल प्राप्त होती है और आप भी ये करना चाहते है या फिर आप चाहते हैं की छट्टियों में जब भी आपको नयी इमेल प्राप्त हो तो मेल भेजने वाले को आपकी तरफ से जवाब में एक मेल खुद ही भेजा जा सके जिसमे आपकी ओर से उन्हें आपकी अनुपलब्धता के बारे में सूचित किया जा सके तो यहाँ पर आपकी लिए इस विषय में जानकारी देने का प्रयास है ।



ये सुविधा आप जीमेल और याहू दोनों में ही प्रयोग कर सकते हैं ।

 
सबसे पहले जीमेल
 
अपने जीमेल अकाउंट में लोगिन कीजिये
 


 
अब ऊपर चित्र में दिखाए अनुसार Settings विकल्प पर क्लिक कीजिये
 
एक नया पेज खुलेगा इसमें स्क्रोल करके Out Of Office Auto Reply विकल्प ढूंढिए
 

 
अब इसमें Out Of Office Auto Reply On विकल्प चुनिए अब नीचे आप दो दिनांक चुन ले जब तक आप चाहते हैं की ये सुविधा कार्य करे जैसे आप छुट्टी पर है तो जब आप वापस लौटेंगे तब तक की तारीख चुन लें या अगर आप हर इमेल भेजने वाले को जवाब देना चाहते हैं तो एक दो साल आगे की तारीख चुन लें ।
 

अब नीचे अपना सन्देश टाइप करें जो आप चाहते है कि आपके मेल से भेजा जाए फिर नीचे Save Settings बटन पर क्लिक कर अपनी नयी सेटिंग सुरक्षित कर लें ।



याहूमेल में ये सुविधा शुरू करने के लिए
 
अपने याहूमेल अकाउंट में लोगिन करें फिर Options विकल्प में क्लिक कर More Options विकल्प चुनें ।
 

 
 
कुछ इस तरह से

अब नए खुले पेज में दायीं ओर विकल्प Vacation Response पर क्लिक करें ।
 
 
 
इस तरह
अब दायीं ओर की विंडो कुछ इस तरह दिखाई देगी ।
 

 
इसमें पहले बताये तरीके की तरह दो तारीख चुन लें अपना सन्देश टाइप करें और नीचे Save changes. विकल्प पर क्लिक कर सेटिंग सुरक्षित कर लें ।
Share: