गुरुवार, 4 अक्तूबर 2012

अगर चाहे तो कंप्यूटर रिस्टार्ट प्रक्रिया को दे सकते है 50% तक धोखा


कंप्यूटर में कई बार जब हम किसी सॉफ्टवेर या सेटिंग को डिलीट करते है या फिर बदलते है तो रिस्टार्ट एक अनिवार्य प्रक्रिया हो जाती है,और हमें अपने कंप्यूटर को तत्काल प्रभाव के लिए इस प्रक्रिया को करना पड़ता है जिस में हमारा बहुत सारा टाइम वेयार्थ हो जाता है
लेकिन अगर हम चाहे तो इस रिस्टार्ट प्रक्रिया को 50% तक धोखा दे सकते है, किसी सॉफ्टवेर को इंस्टाल करने या सिस्टम को अपडेट करने के बाद इस प्रक्रिया की अनिवार्यता सामान्यतया होती है
रिस्टार्ट से सिस्टम की रजिस्ट्री व सर्विसेस को पुनः शुरू किया जाता है जिससे वांछित परिवर्तन लागू हो सके लेकिन हम अगर चाहे तो निम्न प्रक्रिया के द्वारा रजिस्ट्री को बिना रिस्टार्ट किये पुनः लोड कर सकते है


Ctrl+Alt+Delete प्रक्रिया से " टास्क मैनेजर " खोलें व " Processes " टैब में जाएँ व नीचे प्राप्त सूचि में से " explorer.exe " को खोजें व उसे एक बार सेलेक्ट करके नीचे " End Process " बटन को क्लिक कर दें
इस प्रक्रिया से आपके डेस्कटॉप के सारे आइकन गायब हो जायेंगे व " टास्क बार " भी विलुप्त हो जायेगा
पुनः " टास्क मैनेजर " में ही " application " टैब में जाएँ और नीचे मौजूद " new task " को क्लिक करें और प्राप्त विण्डो में टाइप करें " explorer.exe " और इंटर बटन दबा दें
आपकी रजिस्ट्री दुबारा लोड हो गयी हैं और कंप्यूटर को रिस्टार्ट करने में खर्च होने वाला आप का बहुमूल्य वक़्त भी बर्बाद होने से बच गया
Share: