गुरुवार, 25 अक्टूबर 2012

LED टीवी और LCD टीवी में क्‍या अंतर है?

टीवी खरीदने से पहले एक बात पर हमेशा संशय बना रहता है कि कौन सा टीवी खरीदें, कभी लगता है बड़ा स्‍क्रीन साइज साइज ज्‍यादा बेहतर है तो कभी LED टीवी और LCD टीवी में अंतर नहीं समझ आता, अक्‍सर हम अपने पड़ोसी या फिर दुकानदार के कहने पर टीवी खरीद लेते है, मगर आज मैं आपको जानकारी दूंगा की एलसीडी और LED...
Share:

एक ब्राउजर में कैसे ओपेन करें दो मेल एकाउंट

आप जब भी पीसी या फिर लैपटॉप में अपनी मेल ओपेन करते हैं तो उस समय उसी ब्राउजर में दूसरा एकाउंट ओपेन करने में काफी दिक्‍कत होती हैं। इसके लिए आपको पहला वाला एकाउंट लॉग ऑफ करना पड़ता है। दोस्‍तों आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्‍स देंगे जिसकी मदद से आप एक पहला वाले एकाउंट का बिना लॉग ऑफ किए दूसरा एकाउंट...
Share:

गूगल प्‍लस एकाउंट में कैसे पोस्‍ट करें फोटो

ऑनलाइन सर्च इंजन गूगल ने इंटरनेट पर सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक को टक्कर देने के लिए ‘गूगल प्लस’ नाम आनलाइन नेटवर्किंग साइट ओपेन की थी जो अब भारत में भी कॉफी पॉपुलर हो चुकी है लेकिन अभी भी लोगों को गूगल प्‍लस में फेसबुक की तरह फोटो एड करना और उन्‍हें शेयर करना नहीं आता ऐसे में वे गूगल...
Share:

फेसबुक का एकाउंट कैसे करें डिएक्‍टीवेट

फेसबुक को डिएक्‍टीवेट और डिलीट करना दोनों में काफी अंतर है। अगर आप अपना एकाउंट डिलीट करते हैं तो उसे दुबारा प्रयोग नहीं कर सकते लेकिन अगर आप किसी कारण वश अपना एकाउंट डिएक्‍टिवेट करते हैं तो उसे दुबारा प्रयोग कर सकते हैं। इस लिए दोनों में कंफ्यूज न हो। फेसबुक एकाउंट डिएक्‍टीवेट करने के बाद...
Share:

एनएफसी फीचर ( Near field communication ) क्‍या होता है और इसे कैसे फोन में प्रयोग करें ?

दोस्‍तों आपने काफी फोनों में एनएफसी फीचर के बारे में सुना होगा। लेकिन लोगों को इसके बारे में ज्‍यादा जानकारी नहीं है कि आखिर ये फीचर है क्‍या और इसे फोन में कैसे प्रयोग करें। दरअसल नोकिया ने करीब 1 साल पहले एनएफसी का फीचर अपने सिम्‍बेइयन बैले ओएस फोन में पेश किया था। एनएफसी एक तरह का...
Share:

अपने कंप्यूटर को तुरंत शटडाऊन कैसे करें?

कंप्‍यूटर पर काम करते समय अचानक अगर आपको कहीं जाना पड़ जाए तो आप क्‍या करेंगे जाहिर सी बात है कंप्‍यूटर का सीधे स्‍विच ऑफ कर देंगे, मगर क्‍या आप जानते है ऐसा करना आपके कंप्‍यूटर के लिए कितना हानिकारक हो सकता है। कंप्‍यूटर को डायरेक्‍ट शटडाउन करने से उसमें रन कर रहें प्रोग्राम सही ढंग से क्‍लोज...
Share:

सोमवार, 15 अक्टूबर 2012

रेल रडार ( ट्रेन की ताजा स्थिति जानिए )

    किसी भी ट्रेन का स्टिक स्‍थान व समय जानने के लिये भारतीय रेल ने गूगल मेप के सहयोग से रेल रडार नामक वेबसाईट का सुभारम्‍भ किया हैं जिसमे माध्‍यम से ट्रेन की वर्तमान स्थिति, जिसमें वर्तमान में ट्रेन कहां पर हैं किस समय अपने नियमित स्‍टेशन पर पहुचेगी आदी की जानकारी प्राप्‍त कर सकते...
Share:

Send Report Error कम्पयूटर से हटाये

  my computer मे जाकर राईट क्‍लीक करे Properties पर क्‍लीक करे, advance tab पर क्‍लीक करे, error reporting button पर क्‍लीक करे, Disable error Reporting पर क्‍लीक करे तथा OK को सलेक्‍ट करे। चित्रानुसार भी समझ सकते है ! ...
Share:

गुरुवार, 11 अक्टूबर 2012

वसीयत : कैसे करें, क्या करें

क्या है वसीयत - मौत के बाद अपनी जायदाद के इस्तेमाल का हक किसी को सौंपने का फैसला अपने जीते जी लेना वसीयत कहलाता है। वसीयत करने वाला वसीयत में यह बताता है कि उसकी मौत के बाद उसकी जायदाद का कितना हिस्सा किसे मिलेगा।क्यों जरूरी है -   अगर किसी ने वसीयत नहीं कराई है और उसकी मौत हो जाए तो...
Share:

बुधवार, 10 अक्टूबर 2012

आधार कार्ड पर अपनी या दोस्तों की जानकारी कैसे देखे

आधार कार्ड एक 12 अंको का नम्बर है जो प्रत्येक व्यक्ति की अपनी पहचान का प्रतीक है दोस्तों इसी नम्बर से हम अपनी या अपने दोस्तों की जानकारी भी ले सकते है बस हमें आधार कार्ड का 12 अंको का नम्बर मालूम होना चाहिए  इसके लिए आपको UIDAI की साईट से एक Java client application की मदद लेनी होगी इस की...
Share:

हिंदी डॉक्युमेंट स्कैन करके बदलिए टेक्स्ट फाइल में ( OCR )

 भारत सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी संस्था CENTRE FOR DEVELOPMENT OF ADVNCED COMPUTING (C-DAC) ने छापे हुए हिंदी के शब्दों को डिजिटल रूप में बदलने के लिए एक हिंदी OCR सॉफ्टवेयर बनाया है चित्रांकन (Chitrankan) यानी अब आप किसी भी तरह के हिंदी में लिखे या छापे पृष्ठ को बिना टाइप किये इस सॉफ्टवेयर...
Share:

शुक्रवार, 5 अक्टूबर 2012

BIOS के पासवर्ड को तोड़ने का बेहतरीन तरीका

BIOS पासवर्ड को भूल जाना एक बड़ी परेशानी है BIOS का पासवर्ड भूल जाने के कारण हम अपने सिस्टम में कुछ भी बदलाव नहीं कर सकते जेसे की किसी ड्राइव को डिसेबल अनेबल नहीं कर सकते या फिर विंडो डालते टाइम बूट मेन्यू सलेक्ट नहीं कर सकते BIOS पासवर्ड को केसे तोडा जाता है ये बात गूगल पर सर्च करने...
Share:

इमेल अकाउंट खुद ही देगा नए इमेल का जवाब

  अगर आपको भी किसी इमेल के भेजने पर तुरंत जवाब में इमेल प्राप्त होती है और आप भी ये करना चाहते है या फिर आप चाहते हैं की छट्टियों में जब भी आपको नयी इमेल प्राप्त हो तो मेल भेजने वाले को आपकी तरफ से जवाब में एक मेल खुद ही भेजा जा सके जिसमे आपकी ओर से उन्हें आपकी अनुपलब्धता के बारे में सूचित...
Share:

डेस्कटॉप आइकन से नीली पट्टी हटायें

कभी कभी ऐसा होता है कि डेस्कटॉप आइकन्स एक नीली पट्टी के रूप में दिखाई देने लगते हैं ।वैसे ये कोई समस्या नहीं है पर फिर भी अगर इसे आप हटाना चाहे तो इसका तरीका यहाँ दिया जा रहा है ।My Computer आइकन पर राईट क्लिक करें और सबसे नीचे Properties विकल्प पर क्लिक करें ।अब नए खुले विंडो में Advanced टैब पर...
Share:

Windows Password Resetter Boot Disk बनाए और विंडो के पासवर्ड को तोड़े

  कंप्यूटर में कभी कभी ऐसी दिक्कत आ जाती है जिसकी वजह से हम काफी परेशान हो जाते है कि अब क्या करे एक ऐसी ही परेशानी है विंडो का पासवर्ड भूलने की जिस के कारण आप बिना पासवर्ड डाले अपना कंप्यूटर नहीं खोल सकते आज इसका तरीका ब्लॉग पर भी दे रहा हूँ ताकि किसी को भी विंडो का पासवर्ड भूल जाने...
Share: