शुक्रवार, 26 अप्रैल 2013

अब बिना आईडी प्रूफ के रेल टिकट होगी फर्जी



रेलवे ने अब हर आरक्षित टिकट के साथ आईडी प्रूफ जरूरी कर दिया है। यात्रा के दौरान टिकट के साथ ओरिजनल आईडी प्रूफ दिखाना होगा। आईडी प्रूफ न होने की स्थिति में टीटी आपको बाहर का रास्ता भी दिखा सकता है।

बताया जाता है कि रेलवे ने टिकट आरक्षण की व्यवस्था को दलालों के शिकंजे से निकालने के लिए यह नई व्यवस्था की है। अब तक सिर्फ़ ई-टिकट के साथ ही आईडी दिखाना होता था। इसके लिए रेलवे ने आइडी प्रूफ की सूची भी जारी की हुई है। जिसमें से कोई भी एक दिखाना होगा। रेल प्रवक्ता ने बताया कि आइडी प्रूफ लेकर चलने की जानकारी अब आरक्षित टिकटों में भी अंकित करनी शुरू कर दी है। जिससे यात्रियों को पता चल सके। प्रवक्ता ने बताया कि तत्काल, आरक्षित श्रेणी और वातानुकूलित टिकटों के साथ उसी व्यक्ति का ओरिजनल आईडी प्रूफ दिखाना होगा।

Share: