आपके पास अगर एल.आई.सी की कोई भी पॉलिसी है तो आप अपनी पॉलिसी का स्टेट्स कभी भी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
आपको पहले एल.आई.सी की वेबसाइट में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा ! आप यहाँ क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन फ्री (मुफ़्त) मे करवा सकते है ! इसमे आपको किसी भी तरह का कोई भी चार्ज नही देना होगा !
रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपना पॉलिसी नंबर, इनस्टालमेंट प्रीमियम (रुपये) के साथ अपनी
जन्मतिथी (D.O.B) व ईमेल आईडी (Email Id) फार्म में भरनी होगी।
एल.आई.सी (भारतीय जीवन बीमा) की साइट में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप अपना एकाउंट ओपेन करके अपनी पॉलिसी का स्टेट्स चेक कर सकते
हैं।
lucky