सोमवार, 22 अप्रैल 2013

अपने मोबाइल के कैमरे से टीवी रिमोट कंट्रोल की जाँच कैसे करे



जब कभी आपका टीवी रिमोट समस्या पैदा करने लगे तो आप उसे अपने मोबाइल के कैमरे से जाँच कर यह पता कर सकते है की रिमोट का कौन सा बटन खराब है या उसकी बैटरी ख़तम है के नही ! यह सब आप केवल एक क्लिक से पता कर सकते है !

जाँच की विधि 

1. आप मोबाइल के कैमरा को चालू करे

2. फिर कैमरे के पास अपने रिमोट को ले जाते हुए, उपर के हिस्से (जहाँ सेंसर है) को देखे !

3. ओर अब रिमोट का कोई भी बटन दबाए








4. अगर आप का टीवी रिमोट ठीक तरह से काम कर रहा होगा तो आप अपने मोबाइल के कैमरे मे प्रकाश की किरण (लाइट) देखेगे, खराब होने की स्तिथि मे उस मे कोई भी लाइट दिखाई नही देगी
Share: