आज के समय मे लगभग सभी के पास ANDROID फोन या टेबलेट है लेकिन इन फ़ोनों मे इतने FUNCTION होते है की पता ही नही चलता की इन की SETTINGS क्या होगी ओर कहाँ होगी इन सब बातों को ध्यान मे रखते हुए मैने गूगल मे सर्च शुरू की और बहुत सी वेबसाइट्स पर जाना हुआ लेकिन एक ऐसी साइट मिली जिससे मेरी सारी सर्च वही ख़तम हो गई यहा पर मुझे लगभग हर फोन की सेटिंग स्टेप बाइ स्टेप पिक्चर्स के साथ मिली !
यहाँ पर आप को Acer, Apple, BlackBerry, Google, HTC, Huawei, LG, Nokia, Samsung, Sony, Sony Ericsson की SETTINGS मिलेगी
1. यहाँ से इस साइट पर जाए www.belgacom.be
अब आप के सामने ऐसा पेज OPEN होगा (कुछ सेकेंट इंतजार भी करना पड़ सकता है )
2. Select your device से अपने फोन की कंपनी को क्लिक करे
3. अपने फोन के मॉडेल को SELECT करे
4. Select category
5. CLICK NEXT
यहाँ पर पिक्चर्स के साथ आप को हर प्रॉब्लम का हल मिलेगा