बुधवार, 3 अप्रैल 2013

कंप्यूटर मे विंडोस 8 इनस्टॉल कैसे करे



विंडोस 8 इनस्टॉल करने से पहले विंडोस 8 की बूटेबल DVD और कंप्यूटर DRIVER की CD, यह दोनो चीज़े होना बहुत ज़रूरी है ।

1. कंप्यूटर की DVD DRIVE मे विंडोस 8 की बुटेबल DVD डाल दें।

2. कंप्यूटर को RESTART करें और जैसे ही वह START हो तभी कीबोर्ड से F10 या DELETE की कुंजी (KEY) दबाएं। 

3. इसके बाद बूट आर्डर मेन्यू मे जाकर DVD ROM को सलेक्ट करें।  

इससे कंप्यूटर खुलने के बाद सीधे DVD ROM को ही रीड करेगा। 
 

यह सेटिंग करने के बाद अपने सिस्टम को RESTART करे। सिस्टम ऑन होने के बाद स्क्रीन पर विंडोस 8 की लोडिंग फाइल का आइकन आएगा जैसा उपर चित्र में दिखाई दे रहा है।



इसके बाद एक और विंडो खुलेगी जिसमे आपको LANGUAGE और TIME सेट करना है TIME सेट करने के बाद NEXT पर क्लीक कर दे।



अब INSTALL NOW पर क्लीक कर दे।



इसके बाद अब आपके सामने एक और विंडो आएगी जिसमे आपको WINDOWS 8 की PRODUCT KEY डालनी है। इसके बाद NEXT बटन पर क्लीक करे।



अब ACCEPT THE LICENSE TERMS पर क्लीक करने के बाद NEXT पर क्लीक कर दे।



अब विंडो में CUSTOM वाले ओप्शन पर क्लीक करे।



इस बार जो विंडो खुलेगी उसमे आपकी हार्ड डिस्क के पार्टीशन शो होंगे जिसमे आपको C DRIVE पर क्लीक करके NEXT पर क्लीक करना है।

अगर आप नई हार्ड डिस्क में विंडोस 8 इनस्टॉल कर रहे है तो आप अपनी पसंद के हिसाब से DRIVE मे पार्टीशन भी बना सकते है
 

NEXT पर क्लीक करने के बाद आपके सिस्टम में विंडोस 8 की FILE कॉपी होना शुरू हो जाएगी।  FILE कॉपी होने के बाद आपका कंप्यूटर रिस्टार्ट होगा


स्टार्ट होने के 2 या 3 मिनट का वेट करने के बाद एक और विंडो खुलेगी।



इस विंडो मे आपको PC NAME डालना है।



अगले स्टेप में आपके सामने विंडो सेटिंग का पेज खुलेगा इसमें आप Customize पर क्लीक कर दे ।



CLICK करते ही विंडो START होना शुरू हो जाएगी।



कुछ ही देर मे आपके सामने विंडोस 8 की START स्क्रीन आ जाएगी 

कंप्यूटर मे विंडोस 8 इनस्टॉल हो चुकी है। 


अब आपको अपनी  मदरबोर्ड DRIVER CD से सिस्टम में ड्राइवर इनस्टॉल करने होंगे। 

DRIVER INSTALL करने के बाद आपका सिस्टम तैयार  है।
Share: