इंटरनेट एक ऐसी जगह है जहाँ आपको सब कुछ मिल सकता है ! जो सोचो वो पल भर मे हाजिर हो जाता है, इसी सोच मे डूबे हुए एक दिन सिख संगीत नाम की ऐसी साइट मिली जो मैं आपके साथ शेयर करना चाहता हूँ !
यहाँ पर एक ही क्लिक मे वो सभी शब्द-कीर्तन ओर गुरबानी सुने जा सकते है, जो आप सुनने की सोच रहे होंगे !
यहाँ पर आपको धार्मिक, शब्द-कीर्तन, धड़ी वरण, गुरमत विचार, गुर्बानी उचारण ओर लाइव रिकार्डेड प्रोग्राम सुनने व डाउनलोड करने को मिल जाएगे !
इस साइट पर आप आर्टिस्ट, एलबम, ट्रेक इन तीन तरीक़ो से सर्च कर सकते है ! आप यहाँ से इस साइट पर जा सकते है !