रविवार, 28 अप्रैल 2013

3 जी का अधिक इस्तेमाल, महंगा सौदा

जब हाई-स्पीड इंटरनेट की बात आती है तो अंतिम शब्द 3जी ही है। लेकिन यह आज भी अपने देश में बहुत महंगा विकल्प है। 3जी का ज्यादा इस्तेमाल आपकी जेब में गहरा छेद कर सकता है, क्योंकि अधिकतर मोबाइल आपरेटर 500-2000 रुपये प्रति माह की योजनाएं उपलब्ध कराते हैं। यदि आप लापरवाह हैं तो आप हर महीने हजारों रुपये...
Share:

शुक्रवार, 26 अप्रैल 2013

अब बिना आईडी प्रूफ के रेल टिकट होगी फर्जी

रेलवे ने अब हर आरक्षित टिकट के साथ आईडी प्रूफ जरूरी कर दिया है। यात्रा के दौरान टिकट के साथ ओरिजनल आईडी प्रूफ दिखाना होगा। आईडी प्रूफ न होने की स्थिति में टीटी आपको बाहर का रास्ता भी दिखा सकता है। बताया जाता है कि रेलवे ने टिकट आरक्षण की व्यवस्था को दलालों के शिकंजे से निकालने के लिए यह...
Share:

गुरुवार, 25 अप्रैल 2013

एल.आई.सी (भारतीय जीवन बीमा) पॉलिसी का स्‍टेट्स ऑनलाइन कैसे चेक करें

आपके पास अगर एल.आई.सी की कोई भी पॉलिसी है तो आप अपनी पॉलिसी का स्‍टेट्स कभी भी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। आपको पहले एल.आई.सी की वेबसाइट में अपना रजिस्‍ट्रेशन करवाना होगा ! आप यहाँ क्लिक करके अपना रजिस्‍ट्रेशन फ्री (मुफ़्त) मे करवा सकते है ! इसमे आपको किसी भी तरह का कोई भी चार्ज नही देना होगा...
Share:

सोमवार, 22 अप्रैल 2013

अपने मोबाइल के कैमरे से टीवी रिमोट कंट्रोल की जाँच कैसे करे

जब कभी आपका टीवी रिमोट समस्या पैदा करने लगे तो आप उसे अपने मोबाइल के कैमरे से जाँच कर यह पता कर सकते है की रिमोट का कौन सा बटन खराब है या उसकी बैटरी ख़तम है के नही ! यह सब आप केवल एक क्लिक से पता कर सकते है ! जाँच की विधि  1. आप मोबाइल के कैमरा को चालू करे 2. फिर कैमरे के पास अपने...
Share:

रविवार, 21 अप्रैल 2013

शब्द-कीर्तन ओर गुरबानी डाउनलोड ओर सुनने की बेहतरीन साइट

इंटरनेट एक ऐसी जगह है जहाँ आपको सब कुछ मिल सकता है ! जो सोचो वो पल भर मे हाजिर हो जाता है, इसी सोच मे डूबे हुए एक दिन सिख संगीत नाम की ऐसी साइट मिली जो मैं आपके साथ शेयर करना चाहता हूँ !   यहाँ पर एक ही क्लिक मे वो सभी शब्द-कीर्तन ओर गुरबानी सुने जा सकते है, जो आप सुनने की सोच रहे...
Share:

शनिवार, 13 अप्रैल 2013

माउस के क्लिक का एक और अहम क़िरदार

अगर आपको कंप्यूटर में किसी पैराग्राफ से एक शब्द (Word) को सलेक्ट करना हो तो माउस कर्सर को उस शब्द (Word) पर लेकर जाएँ और डबल क्लिक कर दें , शब्द (Word) सलेक्ट हो जायेगा   अगर आपको पुरे PARAGRAPH को सलेक्ट करना है तो माउस कर्सर को Paragraph पर ले जाएँ और तीन बार क्लिक कर दें पूरा...
Share:

शुक्रवार, 12 अप्रैल 2013

फोन और टेबलेट की पिक्चर्स के साथ सेट्टिंग्स

आज के समय मे लगभग सभी के पास ANDROID फोन या टेबलेट है लेकिन इन फ़ोनों मे इतने FUNCTION होते है की पता ही नही चलता की इन की SETTINGS क्या होगी ओर कहाँ होगी इन सब बातों को ध्यान मे रखते हुए मैने गूगल मे सर्च शुरू की और बहुत सी वेबसाइट्स पर जाना हुआ लेकिन एक ऐसी साइट मिली जिससे मेरी सारी सर्च...
Share:

बुधवार, 3 अप्रैल 2013

कंप्यूटर मे विंडोस 8 इनस्टॉल कैसे करे

विंडोस 8 इनस्टॉल करने से पहले विंडोस 8 की बूटेबल DVD और कंप्यूटर DRIVER की CD, यह दोनो चीज़े होना बहुत ज़रूरी है । 1. कंप्यूटर की DVD DRIVE मे विंडोस 8 की बुटेबल DVD डाल दें। 2. कंप्यूटर को RESTART करें और जैसे ही वह START हो तभी कीबोर्ड से F10 या DELETE की कुंजी (KEY) दबाएं।  3....
Share: