रविवार, 5 अप्रैल 2015

पहचानों पैसे की बोली, क्योंकि पैसा बोलता है (RBI)


"पहचानों पैसे की बोली, क्योंकि पैसा बोलता है" ! जी हाँ यही है रिजर्व बैंक आफ़ इंडिया की वह वेबसाइट जिसमे आम इंसान को सरल तरीके से ये समझाने की कोशिश की गई है की भारतीय रुपये पर कौन - कौन से ऐसे सुरक्षा चिन्ह छिपे होते हैं जिसकी पहचान करने से रुपये के असली या नकली होने का पता किया जा सकता है !

रिजर्व बैंक आफ़ इंडिया की इस वेबसाइट में 10 से लेकर 1000 रूपये तक के नोट की पहचान करने के सरल तरीके दिए गए है, जिसकी पहचान करने से शायद ही हम जैसा आम इंसान धोखा खाए !


इस साइट पर आप जिस किसी नोट के सुरक्षा चिन्ह के बारे में जानकारी चाहते हैं उसको क्लिक कीजिये,  


इसके बाद उसी नोट का बडा रूप स्क्रीन पर आ जायेगा जिसपर 1 से 11 तक के नम्बर अंकित होगे अब आप बारी-बारी से उन नम्बरो पर क्लिक करके उस नोट में छिपे सभी सुरक्षा चिन्ह की पहचान कर सकते हैं और आप इस सारी जानकारी को PDF फाइल में भी डाउनलोड कर सकते हैं! 

याद रखिये : भारतीय कानून के अनुसार नकली नोट रखना और उनका इस्तेमाल करना अपराध है इसलिए संभलकर लेन - देन करें ! 

LUCKY SINGH
Share:

गुरुवार, 2 अप्रैल 2015

वाट्स एप में कैसे शुरू करें फ्री voice-calling


वाट्स एप ने कुछ समय पहले voice-call का फीचर शुरू किया था जो शुरुआत में कुछ ही एप यूजरों को दिया जा रहा था, मगर अब फ्री voice-calling फीचर सभी एंड्रायड यूजरों के लिए उपलब्‍ध है। अगर आप भी वाट्स एप का प्रयोग करते हैं और आपने अभी तक अपने वाट्स एप में फ्री कॉल का फीचर एक्‍टीवेट नहीं किया है तो फिर देर किस बात की, अभी वाट्स एप में कुछ आसान स्‍टेप की मदद से वॉयस कॉल एक्‍टीवेट करें।


तरीका नम्बर 1 

अपने फोन में वाट्स एप का सबसे लेटेस्‍ट वर्जन इंस्‍टॉल करें, इसके लिए आप वाट्स एप की साइट में क्‍लिक करके 2.12.23 वर्जन इंस्‍टॉल कर सकते हैं या फिर सीधे गूगल प्‍ले स्‍टोर में जाकर वाट्स एप को अपग्रेड कर सकते हैं। लेटेस्‍ट वर्जन इंस्‍टॉल होने के बाद अगर आपके किसी दोस्‍त के वाट्स एप में वॉयस कॉलिंग फीचर दे दिया गया है तो उससे अपने नंबर पर कॉल करके वॉयस कॉल फीचर इनेबल कर सकते हैं। फोन में कॉल रिसीव होने के बाद कुछ देर रुके उसे तुरंत डिस्‍कनेक्‍ट न करें, जब आपके वाट्स ऐप में कॉलिंग फीचर एक्‍टीवेट हो जाएगा तो दो की जगह 3 टैब दिखेंगे पहला कॉल, दूसरा चैट और तीसरा कांटेक्‍ट

Note : यह सुविधा कथित तौर पर कुछ एंड्रायड फोन पर काम नहीं कर रही है। अगर आप भी इस समस्या का सामना कर रहे हैं, तो बिना किसी दोस्‍त को आमंत्रित किये, नीचे दिए गए कदम का पालन करके WhatsApp पर फ्री voice-calling फीचर सुविधा प्राप्त कर सकते है


तरीका नम्बर 2

इस तरीके को करने के लिए एक rooted device की जरूरत होती है अगर आप की डिवाइस (PHONE) rooted है तभी आप या तरीके को कर सकते है। फोन में वाट्स एप का सबसे लेटेस्‍ट वर्जन इंस्‍टॉल करें, इसके लिए आप वाट्स एप की साइट में क्‍लिक करके 2.12.23 वर्जन इंस्‍टॉल कर सकते हैं या फिर सीधे गूगल प्‍ले स्‍टोर में जाकर वाट्स एप को अपग्रेड कर सकते हैं। अब आप अपने फ़ोन में Root Explorer या Es file Explorer ओपन करे

Root Explorer आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है

Es file Explorer आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है

Open करके आप यहाँ जाये  

Data / Data / com.whatsapp / Shared_prefs / com.whatsapp__preferences.xml


अब com.whatsapp__preferences.xml फाइल को EDIT करें और map के बाद नीचे लिखी दो लाइनें जोड़ दे




अब इस फाइल को सेव करने के बाद, SETTING / Apps और WhatsApp को FORCE STOP कर दुबारा चालू करें !

( कुछ कारणों से जावा कॉर्ड इमेज फाइल में दिया गया है ! इसलिए इस जावा कॉर्ड के कॉपी/पेस्ट की संभावना नहीं )




Share:

मंगलवार, 24 मार्च 2015

कुछ ऐसे तरीके जिससे रहे WHATSAPP सुरक्षित


क्या आपको लगता है की WHATSAPP द्वारा भेजी गई जानकारी पूरी तरह से सुरक्षित है ?  इस बात की गारंटी कोई भी नहीं ले सकता ! बस आप WHATSAPP द्वारा भेजी फोटो और दूसरी इंफारर्मेशन को सिक्‍योर रखने के लिए कुछ बातों का ध्‍यान रख सकते हैं।

WHATSAPP LOCK
WHATSAPP को आप चाहें तो लॉक करके रख सकते हैं इसके लिए WHATSAPP में कोई फीचर नहीं दिया गया है लेकिन लॉक ऐप डाउनलोड करके आप WHATSAPP में पिन कोड लगा सकते हैं ताकि कोई आपनी निजी चीजें शेयर न कर सके।
लास्‍ट सीन टाइमस्‍टैंप ऑप्‍शन हटाएं
अगर आप WHATSAPP की टाइम लाइन हटाना चाहते हैं ताकि आपके दोस्‍तो को ये न पता लगे की आप कब WHATSAPP में आए थे जो इसके लिए WHATSAPP की सेटिंग में जाकर लास्‍ट सीन ऑप्‍शन हटा सकते हैं।

प्रोफाइल पिक्‍चर सिक्‍योर करें
अगर आप नहीं चाहते कि कोई आपकी प्रोफाइल पिक्‍चर देखें तो इसके लिए WHATSAPP SETTING में जाकर प्राइवेसी सेटिंग में प्रोफाइल पिक्‍चर के साइड में दिए गए ऑप्‍शन सेट कर सकते हैं।

स्‍कैम से बचें
WHATSAPP कभी भी कोई मेल या फिर प्रमोशनल मेल नहीं भेजता जब तक आप खुद WHATSAPP को कोई मेल न भेजें इसलिए WHATSAPP से अगर कोई मेल आती है तो सावधान रहें।

फोन खो जाने पर WHATSAPP डीएक्‍टीवेट कर दें
WHATSAPP को सिर्फ एक ही नंबर से यूज किया जा सकता है इसलिए अगर आपका फोन खो जाता है तो जैसे ही आप सिम ब्‍लॉक करेंगे आपका WHATSAPP भी उस नंबर पर बंद हो जाएगा।

पर्सनल जानकारी देने से बचें 
कभी भी अपनी कोई निजी जानकारी WHATSAPP पर मत डालें क्‍योंकि WHATSAPP इसकी कोई जिम्‍मेदारी नहीं लेता।

WHATSAPP लॉग ऑफ रखें 
अगर आप WHATSAPP COMPUTER में यूज़ कर रहे हैं तो उसे लॉगऑफ करना मत भूलें।

gizbot
Share:

रविवार, 15 फ़रवरी 2015

कम्प्यूटर पर Android Application के ICON कैसे देखे



जबसे मैंने एंड्राइड फ़ोन लिया तभी से एक-एक करके कम्प्यूटर में कई जगह से फ़ोन के लिए इतनी एप्लीकेशन एकत्र कर ली, की देखकर पता ही नहीं चलता था गेम्स, सॉफ्टवेयर, टूल्स और थीम्स की एप्लीकेशन कहाँ और कौन सी है जब भी कम्प्यूटर में देखा सभी एप्लीशन के आइकॉन एक जैसे ही दिखाते थे,


फ़ोन में किसी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के लिए डालना होता तो उस एप्लीकेशन का नाम याद रखना पड़ता था या फिर सर्च करके देखना पड़ता था ये सब करते हुए बहुत सारी समस्याओ का सामना करने के साथ-साथ काफ़ी समय भी नष्ट होता था, तब मुझे apk file के आइकॉन को अपने कम्प्यूटर में देखने की जरुरत महसूस हुई और जब मैंने ऐसा सॉफ्टवेयर ढूंढने की कोशिश की जो मुझे कम्प्यूटर में apk file के आइकॉन दिखाए तो मुझे apk फाइल के लिए एक शैल एक्सटेंशन मिल गया इस एक्सटेंशन को जैसे ही मैंने कम्प्यूटर में इनस्टॉल किया apk file के आइकॉन दिखने शुरू हो गए !


अगर आप भी ऐसी समस्या से परेशान है तो आप भी इस शैल एक्सटेंशन को कम्प्यूटर में इनस्टॉल करके इस समस्या को हल कर सकते है !
आप इस एक्सटेंशन को यहाँ पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है

https://code.google.com/p/apkshellext/

1. डाउनलोड करने के बाद एक ZIP फाइल आपके सामने होगी
2. UNZIP करें


 3. फोल्डर में INSTALL के आइकॉन पर क्लिक करें या राइट क्लिक करके Run as Administrator/ Yes पर क्लिक करें


कुछ सेकिण्ड इंतजार करे, जब INSTALL हो जाये तो की-बोर्ड में ENTER का बटन दबा कर कम्प्यूटर को RESTART कर दे  

नोट : .net framework 4.0 आपके कम्प्यूटर में INSTALL होना जरुरी है अधिक जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करे

अगर इतना करने के बाद भी आइकॉन ठीक ढंग से दिखाई ना दे या नजर ही ना आये तो यह ट्रिक अजमाए 


1. Start/Run/regedit में जाये और .apk फोल्डर को DELETE कर दे
(HKEY_CURRENT_USER\Software\Microsoft\Windows\CurrentVersion\Explorer\FileExts\.apk)

2. दुबारा से प्रोग्राम को इनस्टॉल करे और कम्प्यूटर को Restart कर दे

Lucky Singh
Share:

शनिवार, 7 फ़रवरी 2015

WhatsApp से Blue Ticks कैसे निकालें

WhatsApp में जब कोई व्यक्ति हमें संदेश भेजता है, और उस सन्देश को जब हम पढ़ लेते है तब संदेश भेजने वाले को यह पता चल जाता है की हमने उसका भेजा संदेश पढ़ लिया है ऐसा उसे एप्लिकेशन में हमारे नाम के आगे लग जाते दो नीले ticks से पता चलता है ! अगर आप चाहते है सन्देश भेजने वाले को इस बात का पता ही ना चले की उसका भेजा सन्देश हमने पढ लिया है तो बस एक छोटी सी सेटिंग करके ऐसा करना संभव है
 
1. आधिकारिक वेबसाइट से नवीनतम संस्करण WhatsApp APK डाउनलोड करें।

2. WhatsApp ओपन करें और three vertical dots icon पर क्लिक करे

3. अब Settings / Account / Privacy में जाकर

4. Read receipts के पीछे लगा क्लिक हटा दे

whatsapp_read_receipt.jpg
Share:

गुरुवार, 5 फ़रवरी 2015

Microsoft Office का विकल्प AbiWord.

अगर आपके  लैपटॉप या कंप्यूटर में Microsoft Office इंस्टॉल नहीं है तभी अचानक आपको Microsoft Office की फाइल खोलने की जरुरत पड़ जाती है और आपके पास इतना समय नहीं की आप 500 से 600 MB का Microsoft Office सॉफ्टवेयर डाउनलोड करे तो आप क्या करेंगे ?
तब आप ऐसी समस्या को दूर करने के लिए इस छोटे से, मुफ्त के Open Source सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं ! जिसका नाम है AbiWord ये 7 MB का छोटा सा सॉफ्टवेयर है !

 



Share:

शुक्रवार, 30 जनवरी 2015

WhatsApp Web – Here’s How you Install it on a PC


WhatsApp has rolled out the feature that would now allow users to send and receive messages, pictures or videos on their Windows computers.

The feature is now available only for the Android users and is expected to roll out for the iOS soon.

While the new update is easy to use and will allow you to easily type long messages on a keyboard besides staying updated even when your phone is not near, there are some things that you should know. The web feature is limited to specific areas.

Minimum Requirements and Tools Needed

You a need a compatible phone to use the new WhatsApp web app. All the Android and Windows phones are supported. The feature is also compatible with the Nokia S60 and the Blackberry products, except for the iOS platform. Google Chrome is the suggested browser, because it doesn’t have any compatibility issues and will work without difficulty, because of being owned by Google. You can also try Opera and other browsers but there may be slight technical issues.

WhatsApp will always be running on your phone and the web based tool doesn’t create its own interface. It simply mirrors the content that is being displayed on your phone. So, all your messages and files will be there on your smartphone as well as your phone. Your phone should be connected to the internet at all times in order to receive and send messages besides doing other activities.



How to install it?
  • Download the latest version of WhatsApp from the Google Play store. You should have it because the new web feature is available only in this build and it wouldn’t work with older versions.
  • Open the Google Chrome browser. Type in and visit the link http://web.WhatsApp.com
  • You will find an option in your mobile app named the WhatsApp Web in the menu bar. Click on it and open the QR code – reader.
  • Scan it and your phone will instantly establish a connection with the web client. It will now start mirroring the messages and content that is being displayed on your phone.
Everything that you have been doing on the mobile version of the app can be done on your PC. As a user, you will be able to send or receive messages, send voice messages, emojis to your friends or family as well as view your contact list to find new people to message to. More features and bug fixes are expected soon.


thefusejoplin.com
Share:

मंगलवार, 27 जनवरी 2015

धन्यवाद दिल्ली पुलिस



22 जनवरी मैं किसी काम से अपने घर के नजदीक मार्किट में कुछ खरीददारी करने गया पर वहाँ मालूम नहीं कैसे बटुए से मेरे स्कूटर के
दस्तावेज यानि Vehicle Registration Certificate (RC) और मेरा Vehicle Licence कहीं गिर गए, सोच कर ही पसीना आ गया की अब सभी दुबारा से फिर वही करना होगा जो 20 साल पहले किया था यानि Vehicle licence बनवाने के लिए लम्बी-लम्बी लाइनें में लगाना, लेकिन उससे भी पहले इस सभी घटनाक्रम की FIR करवाना, जो मुझे नहीं लगता था की इतना आसान होगा, की मेरे पुलिस स्टेशन जाते ही फटाक से मेरी रिपोर्ट लिखी जाएगी पर धन्यवाद दिल्ली पुलिस जिन्होंने मेरे घर आ कर मेरी रिपोर्ट लिखी आप हैरान हो गए ना पर ये सच है घर आकर यानि "ऑनलाइन रिपोर्ट" सच मानिये ये ऑनलाइन रिपोर्ट करते हुए मैं सभी ग़म भूल गया की मेरे बहुत ही जरुरी दस्तावेज खो चुके है, अब मैंने जैसे ही ऑनलाइन रिपोर्ट में घटनाक्रम को लिखा उसी समय एक PDF फाइल मेरी ईमेल में आ गयी
जिसका कलर प्रिंट लगा कर मेरा licence और Vehicle Registration Certificate बनना था ! ये इतना अच्छा अनुभव था की मैं इसको आपके साथ साँझा करना चाहता था !

आप दिल्ली पुलिस की साइट पर जा कर अपने किसी भी ऐसे खोये हुए दस्तावेज की रिपोर्ट करवा सकते है जिसकी डुप्लीकेट कॉपी बनवाने के लिए FIR की जरुरत पड़ती है पर अगर आप के दस्तावेज चोरी हुए है तो ऐसी सूरत में आप को पुलिस स्टेशन ही जाना होगा और अगर आपने इसकी झूठी रिपोर्ट की तो इस का खमयाजा भी भुगतना होगा !

आप यहाँ से इस साइट पर जा सकते है ! अगर आप ऑनलाइन रिपोर्ट अपने फ़ोन से करना चाहते है तो इस की एंड्रॉयड
फ़ोन एप्प प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते है और विन्डो फ़ोन की एप्प यहाँ से डाउनलोड कर सकते है ! 

काश इतनी ही रफ़्तार से licence और Vehicle Registration Certificate भी बन जाते



LUCKY SINGH
Share:

गुरुवार, 15 जनवरी 2015

एडोब फ़ोटोशॉप की इंटरनेट अपडेट को कैसे रोके?



इसका तरीका बिलकुल वैसा है, जैसा पिछली पोस्ट "बिना किसी सोफ्टवेयर के साइट्स को ब्लाक कैसे करें" बस इसमें कुछ वेबसाइट एड्रेस आप को और जोड़ने होगे !

Step 1: इसको करने से दौरान इंटरनेट बंद करें



Step 2: अब “C:\Windows\System32\drivers\etc” में जाए ! यहाँ आपको 'HOSTS' नाम की फ़ाइल मिलेगी



Step 3:“host” फाइल को नोटपैड में OPEN करें 



host फाइल में एडोब फ़ोटोशॉप की अपडेट रोकने के लिए निम्नलिखित लाइनों को जोड़ दे !




127.0.0.1 activate.adobe.com
127.0.0.1 practivate.adobe.com
127.0.0.1 adobeereg.com
127.0.0.1 http://www.adobeereg.com
127.0.0.1 adobe-dns.adobe.com
127.0.0.1 adobe-dns-2.adobe.com
127.0.0.1 wip3.adobe.com
127.0.0.1 125.252.224.90
127.0.0.1 125.252.224.91
 
127.0.0.1 3dns.adobe.com
127.0.0.1 3dns-1.adobe.com
127.0.0.1 3dns-2.adobe.com
127.0.0.1 3dns-3.adobe.com
127.0.0.1 3dns-4.adobe.com
127.0.0.1 3dns-5.adobe.com
127.0.0.1 activate.adobe.com
127.0.0.1 activate.wip1.adobe.com
127.0.0.1 activate.wip2.adobe.com
127.0.0.1 activate.wip3.adobe.com
127.0.0.1 activate.wip4.adobe.com
127.0.0.1 activate-sea.adobe.com
127.0.0.1 activate-sjc0.adobe.com
127.0.0.1 adobe-dns.adobe.com
127.0.0.1 adobe-dns-1.adobe.com
127.0.0.1 adobe-dns-2.adobe.com
127.0.0.1 adobe-dns-3.adobe.com
127.0.0.1 adobe-dns-4.adobe.com
127.0.0.1 adobeereg.com
127.0.0.1 ereg.adobe.com
127.0.0.1 ereg.wip.adobe.com
127.0.0.1 ereg.wip1.adobe.com
127.0.0.1 ereg.wip2.adobe.com
127.0.0.1 ereg.wip3.adobe.com
127.0.0.1 ereg.wip4.adobe.com
127.0.0.1 hl2rcv.adobe.com
127.0.0.1 practivate.adobe
127.0.0.1 practivate.adobe.com
127.0.0.1 practivate.adobe.ipp
127.0.0.1 practivate.adobe.newoa
127.0.0.1 practivate.adobe.ntp
127.0.0.1 wip.adobe.com
127.0.0.1 wip1.adobe.com
127.0.0.1 wip2.adobe.com
127.0.0.1 wip3.adobe.com
127.0.0.1 wip4.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip100.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip101.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip102.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip103.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip104.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip105.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip106.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip107.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip108.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip109.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip110.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip111.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip112.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip113.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip114.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip115.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip116.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip117.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip118.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip119.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip120.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip121.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip122.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip123.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip124.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip125.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip30.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip31.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip32.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip33.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip34.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip35.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip36.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip37.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip38.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip39.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip40.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip41.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip42.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip43.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip44.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip45.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip46.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip47.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip48.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip49.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip50.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip51.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip52.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip53.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip54.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip55.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip56.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip57.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip58.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip59.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip60.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip60.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip60.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip61.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip62.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip63.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip64.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip65.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip66.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip67.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip68.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip69.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip70.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip71.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip72.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip73.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip74.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip75.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip76.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip77.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip78.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip79.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip80.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip81.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip82.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip83.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip84.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip85.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip86.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip87.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip88.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip89.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip90.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip91.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip92.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip93.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip94.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip95.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip96.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip97.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip98.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip99.adobe.com
127.0.0.1 crl.versign.net 

127.0.0.1 ood.opsource.net
127.0.0.1 crl.verisign.net CRL.VERISIGN.NET ood.opsource.net
127.0.0.1 activate.adobe.com
127.0.0.1 activate-sea.adobe.com
127.0.0.1 practivate.adobe
127.0.0.1 practivate.adobe.com
127.0.0.1 practivate.adobe.newoa
127.0.0.1 practivate.adobe.ntp
127.0.0.1 practivate.adobe.ipp
127.0.0.1 adobeereg.com
127.0.0.1 activate.wip1.adobe.com
127.0.0.1 activate.wip2.adobe.com
127.0.0.1 activate.wip3.adobe.com
127.0.0.1 activate.wip4.adobe.com
127.0.0.1 www.adobeereg.com
127.0.0.1 hl2rcv.adobe.com
127.0.0.1 wip.adobe.com
127.0.0.1 wip1.aobe.com
127.0.0.1 wip2.adobe.com
127.0.0.1 wip3.adobe.com
127.0.0.1 wip4.adobe.com
127.0.0.1 www.wip.adobe.com
127.0.0.1 www.wip1.adobe.com
127.0.0.1 www.wip2.adobe.com
127.0.0.1 www.wip3.adobe.com
127.0.0.1 www.wip4.adobe.com
127.0.0.1 3dns.adobe.com
127.0.0.1 3dns-1.adobe.com
127.0.0.1 3dns-2.adobe.com
127.0.0.1 3dns-3.adobe.com
127.0.0.1 3dns-4.adobe.com
127.0.0.1 adobe-dns.adobe.com
127.0.0.1 adobe-dns-1.adobe.com
127.0.0.1 adobe-dns-2.adobe.com
127.0.0.1 adobe-dns-3.adobe.com
127.0.0.1 adobe-dns-4.adobe.com
127.0.0.1 ereg.adobe.com
127.0.0.1 ereg.wip.adobe.com
127.0.0.1 ereg.wip1.adobe.com
127.0.0.1 ereg.wip2.adobe.com
127.0.0.1 ereg.wip3.adobe.com
127.0.0.1 ereg.wip4.adobe.com
127.0.0.1 wwis-dubc1-vip60.adobe.com
127.0.0.1 activate-sjc0.adobe.com 



इसके बाद फ़ाइल को SAVE कर दें 

Step 4 : यह सब करने के बाद कंप्यूटर को RESTART कर दे
Share: