शनिवार, 7 फ़रवरी 2015

WhatsApp से Blue Ticks कैसे निकालें

WhatsApp में जब कोई व्यक्ति हमें संदेश भेजता है, और उस सन्देश को जब हम पढ़ लेते है तब संदेश भेजने वाले को यह पता चल जाता है की हमने उसका भेजा संदेश पढ़ लिया है ऐसा उसे एप्लिकेशन में हमारे नाम के आगे लग जाते दो नीले ticks से पता चलता है ! अगर आप चाहते है सन्देश भेजने वाले को इस बात का पता ही ना चले की उसका भेजा सन्देश हमने पढ लिया है तो बस एक छोटी सी सेटिंग करके ऐसा करना संभव है
 
1. आधिकारिक वेबसाइट से नवीनतम संस्करण WhatsApp APK डाउनलोड करें।

2. WhatsApp ओपन करें और three vertical dots icon पर क्लिक करे

3. अब Settings / Account / Privacy में जाकर

4. Read receipts के पीछे लगा क्लिक हटा दे

whatsapp_read_receipt.jpg
Share: