अगर आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में Microsoft Office इंस्टॉल नहीं है तभी अचानक आपको Microsoft Office की फाइल खोलने की जरुरत पड़ जाती है और आपके पास इतना समय नहीं की आप 500 से 600 MB का Microsoft Office सॉफ्टवेयर डाउनलोड करे तो आप क्या
करेंगे ?
तब आप ऐसी समस्या को दूर करने के लिए इस छोटे से, मुफ्त के Open Source सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं ! जिसका नाम है AbiWord ये 7 MB का छोटा सा सॉफ्टवेयर है !