रविवार, 15 फ़रवरी 2015

कम्प्यूटर पर Android Application के ICON कैसे देखे



जबसे मैंने एंड्राइड फ़ोन लिया तभी से एक-एक करके कम्प्यूटर में कई जगह से फ़ोन के लिए इतनी एप्लीकेशन एकत्र कर ली, की देखकर पता ही नहीं चलता था गेम्स, सॉफ्टवेयर, टूल्स और थीम्स की एप्लीकेशन कहाँ और कौन सी है जब भी कम्प्यूटर में देखा सभी एप्लीशन के आइकॉन एक जैसे ही दिखाते थे,


फ़ोन में किसी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के लिए डालना होता तो उस एप्लीकेशन का नाम याद रखना पड़ता था या फिर सर्च करके देखना पड़ता था ये सब करते हुए बहुत सारी समस्याओ का सामना करने के साथ-साथ काफ़ी समय भी नष्ट होता था, तब मुझे apk file के आइकॉन को अपने कम्प्यूटर में देखने की जरुरत महसूस हुई और जब मैंने ऐसा सॉफ्टवेयर ढूंढने की कोशिश की जो मुझे कम्प्यूटर में apk file के आइकॉन दिखाए तो मुझे apk फाइल के लिए एक शैल एक्सटेंशन मिल गया इस एक्सटेंशन को जैसे ही मैंने कम्प्यूटर में इनस्टॉल किया apk file के आइकॉन दिखने शुरू हो गए !


अगर आप भी ऐसी समस्या से परेशान है तो आप भी इस शैल एक्सटेंशन को कम्प्यूटर में इनस्टॉल करके इस समस्या को हल कर सकते है !
आप इस एक्सटेंशन को यहाँ पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है

https://code.google.com/p/apkshellext/

1. डाउनलोड करने के बाद एक ZIP फाइल आपके सामने होगी
2. UNZIP करें


 3. फोल्डर में INSTALL के आइकॉन पर क्लिक करें या राइट क्लिक करके Run as Administrator/ Yes पर क्लिक करें


कुछ सेकिण्ड इंतजार करे, जब INSTALL हो जाये तो की-बोर्ड में ENTER का बटन दबा कर कम्प्यूटर को RESTART कर दे  

नोट : .net framework 4.0 आपके कम्प्यूटर में INSTALL होना जरुरी है अधिक जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करे

अगर इतना करने के बाद भी आइकॉन ठीक ढंग से दिखाई ना दे या नजर ही ना आये तो यह ट्रिक अजमाए 


1. Start/Run/regedit में जाये और .apk फोल्डर को DELETE कर दे
(HKEY_CURRENT_USER\Software\Microsoft\Windows\CurrentVersion\Explorer\FileExts\.apk)

2. दुबारा से प्रोग्राम को इनस्टॉल करे और कम्प्यूटर को Restart कर दे

Lucky Singh
Share: