रविवार, 5 अप्रैल 2015

पहचानों पैसे की बोली, क्योंकि पैसा बोलता है (RBI)


"पहचानों पैसे की बोली, क्योंकि पैसा बोलता है" ! जी हाँ यही है रिजर्व बैंक आफ़ इंडिया की वह वेबसाइट जिसमे आम इंसान को सरल तरीके से ये समझाने की कोशिश की गई है की भारतीय रुपये पर कौन - कौन से ऐसे सुरक्षा चिन्ह छिपे होते हैं जिसकी पहचान करने से रुपये के असली या नकली होने का पता किया जा सकता है !

रिजर्व बैंक आफ़ इंडिया की इस वेबसाइट में 10 से लेकर 1000 रूपये तक के नोट की पहचान करने के सरल तरीके दिए गए है, जिसकी पहचान करने से शायद ही हम जैसा आम इंसान धोखा खाए !


इस साइट पर आप जिस किसी नोट के सुरक्षा चिन्ह के बारे में जानकारी चाहते हैं उसको क्लिक कीजिये,  


इसके बाद उसी नोट का बडा रूप स्क्रीन पर आ जायेगा जिसपर 1 से 11 तक के नम्बर अंकित होगे अब आप बारी-बारी से उन नम्बरो पर क्लिक करके उस नोट में छिपे सभी सुरक्षा चिन्ह की पहचान कर सकते हैं और आप इस सारी जानकारी को PDF फाइल में भी डाउनलोड कर सकते हैं! 

याद रखिये : भारतीय कानून के अनुसार नकली नोट रखना और उनका इस्तेमाल करना अपराध है इसलिए संभलकर लेन - देन करें ! 

LUCKY SINGH
Share: