शनिवार, 8 सितंबर 2012

Genuine windows 7 के मेसेज को हटाने का तरीका


कंप्यूटर में बहुत सी ऐसी परेशानिया है जिसके आने से हम उसे ठीक करने की जुगाड़ में लग जाते है एक ऐसी ही परेशानी है Genuine windows मेसेज की जिसके आने पर आप लोग अक्सर दुबारा विंडो डालते होंगे लेकिन ये मेसेज तो आपके सिस्टम में तब तक आता रहेगा जब तक आप इसका इलाज नहीं कर दोगे एक ऐसा ही मेसेज विंडो एक्सपी में भी आता है जिसके बारे में आपने मेरी पिछली पोस्ट में पढ़ा था कि आप किस तरह विंडो एक्सपी में मेसेज को हटा सकते है आज की पोस्ट विंडो 7 के Genuine windows मेसेज को हटाने की है विंडो 7 में इस मेसेज को हटाने के लिए आपको एक छोटे से सोफ्टवेयर की जरूरत होगी जिसे आपको यहाँ क्लीक करके डाउनलोड करना होगा
इस सोफ्टवेयर को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करे
ओपन करने के बाद आपको बस Remove WAT पर क्लीक करना है जिसका चित्र आप निचे देख रहे है


Remove WAT पर क्लीक करने के बाद थोडा सा वेट करे आपकी स्क्रीन पर install successful का मेसेज आएगा और आपका कंप्यूटर अपने आप ही रिस्टार्ट होगा रिस्टार्ट होने के बाद आपकी विंडो 7 का Genuine windows मेसेज गायब हो जायेगा जिसकी वजह से आपको अपनी विंडो दुबारा डालनी होती थी

 

नोट- ये सोफ्टवेयर एक जिप फाइल में है कुछ एंटी वायरस इसमें वायरस होने का मेसज देंगे अगर आपका एंटी वायरस इसमें वायरस होने का मेसेज दे तो आप एंटी वायरस को डिसेबल करने के बाद इसे डाउनलोड करे और जब आपका काम पूरा हो जाये तो इसे हटा दे

Share: