रविवार, 9 सितंबर 2012

किसी भी सोफ्टवेयर को प्रोटेबल बना


कंप्यूटर में कोई भी सोफ्टवेयर डालना हो तो उसको इस्टोल करना पड़ता है ज्यादा सोफ्टवेयर डालने से कंप्यूटर की स्पीड भी स्लो हो जाती है CAMEYO वो सोफ्टवेयर है  जिसे डालने के बाद लगभग किसी भी सोफ्टवेयर का प्रोटेबल वर्जन बनाया जा सकता है  और उसे बिना इस्टोल किये चलाया जा सकता है  इससे कंप्यूटर की स्पीड भी कम नहीं होगी और हर तरह के सोफ्टवेयर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है  अगर आप भी किसी सोफ्टवेयर को प्रोटेबल बनाना चाहते है तो यहाँ क्लीक करके वो सोफ्टवेयर डाउनलोड कर ले जो आपके सोफ्टवेयर को प्रोटेबल में बदल देगा 
इस सोफ्टवेयर को डाउनलोड करने के बाद आप इसे डबल क्लीक करके चलाए और कोई भी सोफ्टवेयर अपने कंप्यूटर में इस्टोल करे ये उस सोफ्टवेयर को रिकॉर्ड करके प्रोटेबल के रूप में सेव कर देगा जिसे आप किसी भी दुसरे कंप्यूटर में लगा कर चला सकते है नीचे वो वीडियो है जिसे देख कर आप किसी भी सोफ्टवेयर को प्रोटेबल सोफ्टवेयर में बदल सकते है 


Share: