जब किसी कंप्यूटर में ये बीमारी आती है ,तो माइक्रोसोफ्ट का एक चेतावनी भरा सन्देश you may be a victim of software counterfeiting नजर आने लगता है.जैसा की आप ऊपर के चित्र में देख रहे होंगे.और कंप्यूटर की स्क्रीन काली हो जाती है.और बार बार स्क्रीन चेंज करने के बाद भी दुबारा कंप्यूटर चालू करने पर फिर से स्क्रीन काली ही दिखाई देती है.और ये चेतावनी भरा सन्देश दिखाई देता रहता है.
जैनुअन विंडो एडवांटेज बीमारी का हल :
सबसे पहले my computer की C Drive खोले , अब अब windows नाम का फोल्डर खोलकर उसमे system32 नाम का फोल्डर खोलें ,और system32 फोल्डर में ये दो फ़ाइले तलाश करें.
1- Wgalogon.dll 2- WgaTray
इन दोनों फाइल्स को आप चित्र में देख सकते हैं.
इन दोनों फाइल्स को हटाना है लेकिन हम कितनी भी कोशिश करे ये डिलीट नहीं होती
इन्हें यहाँ से कट कर कहीं अन्य जगह पेस्ट कर दे या इनका नाम बदल दें
बल्कि बेहतर तो ये है की इन दोनों फाइल्स का नाम बदलकर इन्हें यहाँ से कट करके किसी दूसरी जगह किसी और फ़ाइल में जाकर पेस्ट कर दें. अब कंप्यूटर रिस्टार्ट करे उपरोक्त सन्देश आना बंद हो जायेगा.अब आप अपने कंप्यूटर की स्क्रीन को फिर से बदल लें.बदलने के बाद दुबारा ये काली नही दिखाई देगी.