रविवार, 9 सितंबर 2012

किसी भी फाइल को खोलने का बेहतरीन सोफ्टवेयर


कभी कभी नेट से डाउनलोड करते हुए  ऐसी फाइल डाउनलोड हो जाती है जिसके बारे में हमे पता ही नहीं होता की उसे खोलने के लिए किस सोफ्टवेयर की जरूरत होगी अगर आपको भी कभी ऐसी समस्या हुई है कि आपने कोई फाइल नेट से डाउनलोड की हो या आपके किसी दोस्त ने दी हो और वो खुल ना रही हो !
आज मैं आपके लिए ऐसा सोफ्टवेयर लाया हु जो आपको आपकी फाइल के लिए सोफ्टवेयर नेट से सर्च करके देगा
इस सोफ्टवेयर को डालने के बाद निचे दिए हुए  चित्र के अनुसार अपनी फाइल पर राईट क्लीक करके openwith.org पर क्लीक करे


जेसे ही आप अपनी फाइल को इस सोफ्टवेयर में खोलंगे वेसे ही ये आपकी फाइल के लिए नेट से सोफ्टवेयर सर्च करके डाउनलोड का लिंक दे देगा जेसा आप चित्र में देख रहे है


इसके बाद डाउनलोड पर क्लीक करके आप उस सोफ्टवेयर को डाउनलोड कर ले और अपने कंप्यूटर में इस्टोल कर ले जेसा आप निचे चित्र में देख रहे है


अगर आप इस बेहतरीन सोफ्टवेयर को डाउनलोड करना चाहते है तो यहाँ क्लीक करके ये सोफ्टवेयर डाउनलोड कर ले या फिर डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
Share: