बुधवार, 19 सितंबर 2012

दिल्ली की नियमित हुई कालोनियों की सुची


दिल्ली में अभी कुछ दिनों से ख़ुशी की लहर है क्योंकी दिल्ली की 917 अनियमित कालोनियों को नियमित करने करने की घोषणा हुई है इस सुची में उन कालोनियों के नाम है जिनको नियमित किया गया है आइये देखे की इस सुची में आप की कालोनी का नाम है या नहीं ! इस सुची को यहाँ से डाउनलोड करे यह सुची PDF फोर्मेट में है इस को देखने के लिए आप के कंप्यूटर में एडोब रीडर होना चाहिए !
पंजाब केसरी के सहयोग से 
Share:

इंटेल से जाने अपने प्रोसेसर के बारे में




कम्प्यूटर उपभोक्ता कई बार नकली सामान के शिकार हो जाते हैं। कभी कभी यह सुना जाता है कि नकली प्रोसेसर को असली बनाकर बेच दिया या प्रोसेसर में जितनी विशेषताएं बताईं वो उसमें नही हैं। तो ऐसे में करें क्या? इंटेल प्रोसेसर आईडेंटिफिकेशन यूटिलिटी, इंटेल की ओर से जारी किया गया एक छोटा सा अनुप्रयोग है जिसकी मदत से हम अपने प्रोसेसर के बारे में अच्छे से जान सकते हैं। वैसे तो विंडोज़ के डिवाइस मैनेजर से भी जानकारी मिल जाती है परंतु “इंटेल प्रोसेसर आईडेंटिफिकेशन यूटिलिटी” से जरा विस्तार से जानकारी मिलती है। यह मुफ्त है और आप इसे यहां से डाउनलोड कर सकते हैं:

http://www.intel.com/support/processors/tools/piu/


Share:

मंगलवार, 18 सितंबर 2012

क्रेपट विंडो XP को रिपेयर करना


हमारे कंप्यूटर में वायरस के कारण या गलत सॉफ्टवेयर डालने के कारण विंडोज XP की फाइल्स corrupt हो जाती है, फिर कंप्यूटर में कई तरह की समस्याएँ आने लगती है, कई प्रोग्राम काम करना बंद कर देते हैं, सिस्टम कई तरह के errors देने लगता है, फिर हमें नई विंडो इंस्टोल करनी पड़ती है, सभी प्रोग्राम दुबारा इंस्टोल करने पड़ते हैं. यह काम बहुत समय लेने वाला काम है और झंझट वाला भी.

लेकिन आप 10 मिनट में आपने सिस्टम की सभी corrupted फाइल्स और errors को ठीक कर सकते हैं. सबसे पहले आप start पर क्लिक कीजिये फिर run में जाइए वहां टाइप करें sfc /scannow यह ध्यान रहे कि sfc और / [स्लेश] के बीच में स्पेस है. फिर OK कर दीजिये, OK करते ही एक विंडो खुलेगी जिसमें आपको विंडोज XP की CD डालने को कहा जाएगा, CD डालते ही स्कैनिंग चालु हो जाएगी जो 5 से 10 मिनट तक चलेगी.यह आपकी सभी फाइल्स को रिपेयर करेगा और सभी errors दूर कर देगा. स्केन फिनिश होने के बाद एक बार कंप्यूटर रिस्टार्ट कर दीजिये ! 
Share:

श्वेत श्याम हिन्दुस्तान ( OLD INDIAN PHOTOS )


अपने पुराने भारत को कौन नहीं देखना चाहेगा ! ओल्ड इंडियन फोटोस एक ऐसी साईट है जो आपको पुरे पुराने हिंदुस्तान का दर्शन भली-भांति करवाती है ! एक बार जरुर देखे  पुराने भारत की श्वेत श्याम तस्वीर यहाँ क्लीक कर देखे !  देखते है आपको यह कितनी पसंद आती है !

Website Categories

 

Share:

रविवार, 16 सितंबर 2012

ईमेल ट्रैकिंग कैसे करे (हिंदी)

जो आपको बेकार या कुछ अवांछनीय ईमेल भेज कर परेशान करते रहते हैं.
आप उनको उसके कंप्यूटर केIP Address (Internet Protocol) से पकड़ या track कर सकते हैं.


कैसे पता लगाये उनका जो जीमेल, याहू मेल, और आउटलुक. से ईमेल भेज कर परेशान करते रहते हैं

-:गूगल के जीमेल में :-



1. सबसे पहले आप अपने जीमेल के अकाउंट में Login हो जाये.

2. फिर उस ईमेल को खोले जिसका IP Address आपको track करना हैं.

3. जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया हैं :- आपको ईमेल के कोने में "Reply" नाम के बटन के साथ एक नीचे की ओर झुका हुआ तीर का निशान दिखेगा बस उसपे क्लिक करे और फिर एक लिस्ट खुलेगी जिसमे से "Show Original" को चुने या उसपे क्लिक कर दे.



4. अब आपके सामने एक विण्डो अलग से खुल जायेगी जिसमे आपको उस ईमेल के बारे में काफी सारी जानकारी दिखेगी.

बस आप उस विण्डो में “Received: from“ ढूंढे (ढुंढने के लिए Cntrl + F का भी इस्तेमाल कर सकते हैं).



बस जब आपको “Received: from“ ये मिल जाये तो आप देखेंगे की इसके आगे कुछ नंबर लिखे हुए नजर आयेंगे, इन्ही नम्बरों को IP Address भी कहते हैं, इसी से आप इन लोगो को पकड़ या track कर सकते हैं.


-:याहू मेल में :-


1. सबसे पहले आप अपने याहू-मेल के अकाउंट में Login हो जाये.

2. फिर उस ईमेल को खोले जिसका IP Address आपको track करना हैं.

3. जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया हैं :- आपको ईमेल के कोने में "Standard Header" नाम के बटन के साथ एक नीचे की ओर झुका हुआ तीर का निशान दिखेगा बस उसपे क्लिक करे और फिर एक लिस्ट खुलेगी जिसमे से "Full Header" को चुने या उसपे क्लिक कर दे.

4. अब आपके सामने एक पॉपअपविण्डो अलग से खुल जायेगी जिसमे आपको उस ईमेल के बारे में काफी सारी जानकारी दिखेगी.



बस आप उस विण्डो में “Received: from“ ढूंढे (ढुंढने के लिए Cntrl + F का भी इस्तेमाल कर सकते हैं)
.

बस जब आपको “Received: from“ ये मिल जाये तो आप देखेंगे की इसके आगे कुछ नंबर लिखे हुए नजर आयेंगे, इन्ही नम्बरों को IP Address भी कहते हैं, इसी से आप इन लोगो को पकड़ या track कर सकते हैं.


-:माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में :-


1. सबसे पहले आप आउटलुक खोले.

2. फिर उस ईमेल को खोले जिसका IP Address आपको track करना हैं.

3. जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया हैं :- उपर मेनूबार से "View" वाले टैब पर क्लिक करे और "Options" वाले बटन पर क्लिक करे
.

4. अब आपके सामने एक पॉपअप विण्डो अलग से खुल जायेगी जिसमे आपको उस ईमेल के बारे में काफी सारी जानकारी दिखेगी



बस आप उस विण्डो में "Internet Headers" के नीचे दिए गए बॉक्स में “Received: from“ ढूंढे (ढुंढने के लिए Cntrl + F का भी इस्तेमाल कर सकते हैं).

बस जब आपको “Received: from“ ये मिल जाये तो आप देखेंगे की इसके आगे कुछ नंबर लिखे हुए नजर आयेंगे, इन्ही नम्बरों को IP Address भी कहते हैं,



इसी से आप इन लोगो को पकड़ या track कर सकते हैं.



अब ये तो बात हो गयी अलग-अलग ईमेल सेवा प्रदान करने वाली साइटों से ईमेल का IP Address का पता लगाना की ये ईमेल किस IP Address से आई थी. लेकिन यदि हमें इन IP Address के मालिको या जो इन IP Address के जरिये आपको परेशान करते हैं

उनका पता-ठिकाना पता लगाने की बात करते हैं. ये भी आसान हैं. आजकल वेबजगत में कई सारी ऐसी साईटे आ गयी हैं जो इन IP Address के जरिये उस IP Address के ठिकाने के बारे में बता देती हैं.



उन्ही में से कुछ साइटों के लिंक मैं नीचे प्रर्दशित कर रहा हूँ.



-:IP2Location :-



(http://www.ip2location.com/free.asp)



बस आपने जो IP Address उस ईमेल में ढूंढा हैं उसे IP Address वाले बॉक्स में डाल कर ढूंढे.



-:GeoBytes IP Locator :-



(http://www.geobytes.com/IpLocator.html)

बस आपने जो IP Address उस ईमेल में ढूंढा हैं उसे IP Address वाले बॉक्स में डाल कर

सबमीट पर क्लिक कर दे.
Share:

ईमेल ट्रैकिंग कैसे करे (अंग्रेज़ी)

Here’s a quick how-to guide on how you can track email to it’s originating location by figuring out the email’s IP address and looking it up. I have found this to be quite useful on many occasions for verification purposes since I receive lots of emails daily due to my blog. Tracking the IP address of an email sender does require looking at some technical details, so be ready to dig your heels in!
There are basically two steps involved in the process of tracking an email: find the IP address in the email header section and then look up the location of the IP address.

 

Finding the IP address of an email sender in GMail, Yahoo Mail, and Outlook

 

Let’s go ahead and take a look at how you would do this for Google, Yahoo and Outlook since those are the most popular email clients.
Google’s Gmail
1. Log into your account and open the email in question.
2. Click on the down arrow that’s to the right of the Reply link. Choose Show Original from the list.

track emails

Now here’s the technical part that I was telling you about earlier! You need to look for the lines of text that start with “Received: from“. It might be easier to simply press Cntrl + F and perform a search for that phase. You’ll notice that there are several Received From’s in the message header. This is because the message header contains the IP addresses of all of servers involved in routing that email to you.

message header

To find the first computer that originally sent the email, you’ll have to find the Received From that’s farthest DOWN. As you can see from the above image, the first one is from a computer called “aseem” with the IP address 72.204.154.191. Then it was routed to my ISP’s server at eastrmmtao104.cox.net and so on and so forth till it got to your email server.
The computer aseem is my personal home computer and that’s my public IP address for my house! I’ll go through Yahoo and Outlook before talking about tracking the location of that IP address.
Yahoo Mail Beta
1. Log into your account and open the email (if you’re using Yahoo Mail Beta with the new preview interface, make sure you double-click on the email so that it opens in a new tab)
2. At the top right, you’ll see there is a drop-down option where Standard Header is selected by default.
3. Click on it and choose Full Header.

yahoo header

Again, you’ll see the same information as before, just in a different window:

message headers

Microsoft Outlook
1. Open the email in Outlook by double-clicking on it
2. Go to View at the top menu (the menu options for the email, not the main Outlook window) and choose Options.

outlook message headers

You’ll get a dialog box where you can set the message options and at the bottom you’ll see the Internet Headers box. For some silly reason, the box is very small and you have to scroll a lot, so it’s best to simply copy and paste the text into Notepad to view it more easily.

internet headers

 

Tracking the location of an IP address

Now that we have our originating IP address of 72.204.154.191, let’s find out where that is! You can do this by perform a location lookup on the IP address. My favorites are IP2Location and GeoBytes IP Locator.
GeoBytes gave me a big map of New Orleans, LA along with a bunch of other information about the location itself.

find ip address location

IP2Location also gave me the same information pretty much, including the ISP (Cox Communications). Of course, this is correct since I live in New Orleans!
If you want more information, you can do a WHOIS database search also. My favorite one is the Network Solutions. This will give you information on who hosts that IP address and their registration information. You can always contact them to try and find more information on that particular IP address.
Share:

मंगलवार, 11 सितंबर 2012

किसी अन्य व्यक्ति द्वारा कम्प्यूटर पर लॉग इन करने पर स्वचालित ईमेल द्वारा सूचना प्राप्त करें

विद्या बालन की फिल्म “कहानी” में आपने देखा होगा कि कैसे विद्या बालन किसी के कम्प्यूटर पर लॉग इन होती हैं और उस व्यक्ति को मोबाइल पर खबर हो जाती है कि किसी ने उसके कम्प्यूटर को चालू किया है। आज की इस प्रविष्टि में हम आपको यही करना बताएंगे। यदि आप नही चाहते कि आपके कम्प्यूटर पर आपके अलावा कोई और काम करे तो आप ऐसी व्यवस्था कर सकते हैं कि जब भी कोई व्यक्ति आपके कम्प्य़ूटर पर सत्रारंभ करेगा आपको एक ईमेल स्वचालित रूप से मिल जाएगा जिससे आपको पता चल जाएगा कि कोई आपके कम्प्यूटर पर गड़बड़ कर रहा है।


इस काम को हम विंडोज के टास्क शेड्यूलर की सहायता से करेंगे। आगे की प्रक्रिया बताने के पूर्व मैं यह बताना चाहूंगा कि विंडोज टास्क शेड्यूलर में ईमेल भेजने की व्यवस्था पहले से होती है किन्तु इसके जरिए आप ईमेल तभी भेज सकते हैं जब आपके पास लोकल ईमेल सर्वर हो जिसमें आपके कम्प्यूटर के ही आईडी पासवर्ड के जरिए सत्रारंभ(लॉग इन) किया जा सकता हो। यानि कि किसी अन्य दूरस्थ ईमेल सर्वर के द्वारा ईमेल भेजना संभव नही है।

अत: ईमेल भेजने के लिए हम एक छोटे कमांड लाइन औजार Send Email का प्रयोग करेंगे। इसे आप यहां से मुफ्त डाउनलोड कर सकते हैं:

http://caspian.dotconf.net/menu/Software/SendEmail/

डाउनलोड के पश्चात इसकी ईएक्सई (exe) फाइल को कम्प्य़ूटर पर किसी सुरक्षित स्थान पर निकाल कर रख लें।

तैयारी हो गई। तो चलिए अब शुरू करते हैं।

स्टार्ट मेन्यू खोलें और Task Scheduler लिखकर खोजें तो आपको टास्क शेड्यूलर मिल जाएगा।




टास्क शेड्यूलर की विंडो में Create Task में क्लिक करें।




क्रिएट टास्क के डायलॉग बॉक्स में general टैब में name के आगे टास्क का नाम एवं description के आगे उसका संक्षिप्त विवरण लिखें। “Run whether user is logged on or not” पर क्लिक करना न भूलें




ट्रिगर्स टैब में जाएं। न्यू बटन पर क्लिक करें। अब Begin The Task के ड्रॉप डाउन मेन्यू से At log on चुनें। और ओके में क्लिक करें




Actions टैब में जाकर न्य़ू बटन पर क्लिक करें। Action के आगे Start the program चुनें। ब्राउज बटन पर क्लिक करके sendemail.exe प्रोग्राम को चुनें।

Add arguments में निम्नलिखित आर्गुमेंट टाइप करें।

-f from@gmail.com -t to@gmail.com -u Someone Logged Into Your Computer -m Someone just logged into your computer! -s smtp.gmail.com:587 -xu from@gmail.com -xp password -o tls=yes

from@gmail.com : यहां वह पता लिखें जहां से ईमेल भेजा जाएगा। जब आपको ईमेल प्राप्त होगा तो from वाली जगह पर यही लिखा होगा।

to@gmail.com: जिस पते पर आप ईमेल प्राप्त करना चाहेंगे।

दूसरी बार from@gmail.com यहां वह पता या यूजर नेम लिखें जिससे आप एसएमटीपी सर्वर पर लाग इन होंगे।

password: एसएमटीपी सर्वर का पासवर्ड

-u के आगे सब्जेक्ट लाइन एवं -m के आगे ईमेल संदेश लिखेंगे।

[यहां हमने जीमेल का प्रयोग किया है। यदि आप किसी अन्य smtp सर्वर का प्रयोग करेंगे तो आपको उसके हिसाब से जानकारियां भरनी होंगी।]




कंडीशन्स टैब में जाएं और start the task only if the computer is on AC power पर क्लिक करके उसे अक्षम कर दें। नही तो आपको बैटरी पर लैपटॉप होने पर ईमेल प्राप्त नही होगा।




सब करने के बाद ओके में क्लिक करें। आपसे आपके यूजर एकाउंट का पासवर्ड मांगा जाएगा। वह भरें और ओके करें। बधाई हो, काम हो गया।




अब आपको इस प्रकार से ईमेल प्राप्त होगी।



अंकुर गुप्ता के सहयोग से
Share:

सोमवार, 10 सितंबर 2012

Blocked ओर Restricted यूट्यूब वीडियो कैसे देखे

Want to watch a YouTube video that has country restrictions in place? Alternatively, want to watch a YouTube video that is marked with a copyright block? YouTube often times places restrictions on their video content, which is appropriate in some cases; but other times, it may be unneeded. In today’s post, we will review how you can bypass some YouTube restrictions.



There are a few ways to do this, and many websites recommend simply using a proxy server to queue a different location in order to bypass country restricted YouTube content. For example, if a YouTube video is restricted in India, you could simply use a proxy to set your IP address to a different country. However, if you have ever used a proxy, you may have experienced that many proxies are a bit slow, making them non-ideal for viewing video content. Alternatively, here’s a fast proxy service.

A better and simpler way to bypass some restricted YouTube content is to use a web browser add-on.



Start by jumping to the plugin page and installing the plugin just as you would any other browser extension. You may need to restart your browser upon successful install.

This plugin works automatically, so there is little to no configuration needed. Now, when you try to view a restricted YouTube video, you will be presented with the following prompt:



The plugin automatically initializes when you visit a restricted video and attempts to bypass/unblock the video.

Upon doing some testing with this plugin, I found that it is not perfect, but it does work for many videos, depending what you are trying to unblock. For example, as far as country restricted videos, the plugin does work as advertised and does a nice job. As noted by the plugin’s description, it uses the following method to loophole the country restrictions, which is a better option than a direct proxy:



However, when browsing some restricted content, the plugin was unable to retrieve the video. For example, some YouTube videos that have been completely removed and that are no longer available could not be retrieved with this plugin.

As far as copyright “temporarily blocked” content and country restricted content, this plugin seems to work fairly okay.

Thank you for stopping by the site for today’s post which offers a method for viewing blocked YouTube content the easy way. If any of our site visitors have any tips regarding other methods for getting around YouTube video restrictions, feel free to leave a comment.
Share:

डेस्कटॉप पर आइकान को कभी गायब करे ओर कभी दिखाए

Automatically Hide Desktop Icons in Windows
Looking for a quick and easy way to clear your desktop of all icons so that you can enjoy your HD wallpaper in all of it’s glory? Or maybe you’re one of those people who opens programs from the desktop occasionally and would like the desktop icons to be hidden until you actually need them?


There are a lot of programs out there that hide your desktop icons, but one that I tried out recently caught my attention because of the way it implements it. The less work I have to do, the better it is for me.

AutoHideDesktopIcons 2.0 is a super-lightweight Windows program that is so simple to use it doesn’t even come with a help guide or manual.


autohidedesktop


What I really like about this program as opposed to others is the whole timer feature. Basically, you can set the timer to anything from 3 seconds to 100 seconds. Then when you show the desktop icons by performing a left click, middle click or right mouse button click, the timer will start counting down and your desktop icons will disappear once the timer ends.

This makes a lot of sense because if you want to open something from the desktop, you only need to see the icons for about 5 to 15 seconds. After that it automatically hides the icons again without having to click on any icon in the taskbar, etc.


count down


Other nice features include the ability to start it with Windows, start it minimized to the system tray and the ability to choose a single or combination of mouse clicks to activate the desktop icons. To close the app completely, click on the Esc button at the bottom right. You can move it to the system tray by clicking To-Tray or just clicking the X at the top of the window.

This programs works with Windows XP, Windows Vista, and Windows 7. It also has a feature to hide the Taskbar, but I found that it didn’t work so well. Everything in the taskbar disappears except for the Start button, but when you click on the taskbar to make it appear again, it doesn’t restart the timer. Instead you have to click on the desktop to show the desktop icons and then the timer starts and everything disappears again once the timer counts all the way down. Here’s my desktop with everything gone:

hideen desktop icons


Sweet! Definitely makes the desktop look a lot cleaner and allows you to enjoy the wallpaper in fullscreen. Enjoy!
Share:

विंडोज 7 में पुराने विंडोज के लिए बने सॉफ्टवेयर इंस्टाल करें

विंडोज सेवन में अक्सर ये समस्या सुनने में आती है की ये पुराने विंडोज संस्करण ( जैसे विंडोज एक्सपी ) के लिए बने सॉफ्टवेयर इंस्टाल नहीं करता ।
एक आसान सा उपाय है जिससे आप पुराने सॉफ्टवेयर और ड्राइवर तक को भी विंडोज सेवन में इंस्टाल कर उपयोग कर सकते हैं ।

अब जानते है कैसे, विंडोज सेवन में एक सुविधा है Troubleshoot Compatibility जिसके द्वारा आप ये कर सकते हैं ।

आपको जिस सॉफ्टवेयर को इंस्टाल करना हो उसके सेटअप फाइल पर राईट क्लिक करें ।


आपको राईट क्लिक मेनू में Troubleshoot Compatibility का विकल्प दिखाई देगा (चित्र देखें ) इस पर क्लिक करें ।

अब एक नयी विंडो खुलेगी और इसमें Compatibility Detect की जाएगी इस प्रक्रिया में कुछ ही देर लगेगी थोडा इंतजार करें । जब ये प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो नयी विंडो कुछ इस तरह दिखाई देगी ।


इसमें आपको दो विकल्प दिखाई देंगे इसमें Try Recommended Settings विकल्प पर क्लिक करें ।

ये करने के बाद आपको इस विंडो में ही जानकारी दी जाएगी की आप जो प्रोग्राम इंस्टाल करना चाहते है वो विंडोज के किस संस्करण के लिए उपयुक्त है


कुछ इस तरह इस विंडो में Start The Program बटन पर क्लिक कीजिये और देखिये की अब आपका सॉफ्टवेयर आसानी से इंस्टाल होने लगेगा ।


जब आपका प्रोग्राम इंस्टाल हो जाए तो Program Compatibility की विंडो खुली ही रहेगी आपको कुछ और विकल्प देने के लिए । कुछ इस तरह .......

अगर आपका सॉफ्टवेयर सही तरीके से इंस्टाल हो गया है और आप चाहते हैं की दोबारा अगर आप इस प्रोग्राम को इंस्टाल करें तो Troubleshoot Compatibility की ये प्रक्रिये फिर ना दोहरानी पड़े तो Yes, Save these settings for this program विकल्प पर क्लिक करके इस प्रक्रिया को सुरक्षित कर दें और फिर बटन पर क्लिक कर विंडो बंद कर दें ।

----------------------------------------------------------------------

ये Windows 7 Ultimate पर जांचा गया है ! चाहे पुराने सॉफ्टवेयर हो या फिर प्रिंटर के ड्राइवर हों । इस तरीके का उपयोग कर आप विंडोज एक्सपी के प्रिंटर ड्राइवर का उपयोग विंडोज सेवन में भी कर सकते हैं । पर जहाँ तक संभव हो नए विंडोज सेवन के लिए बने सॉफ्टवेयर और ड्राइवर का ही उपयोग करें ।

अब कुछ ध्यान रखने वाली बातें - पुराने एंटी वायरस, डिस्क यूटिलिटी प्रोग्राम और अन्य सिस्टम प्रोग्राम पर इस तरीके का इस्तेमाल ना करें आपके कंप्यूटर को नुकसान हो सकता है ।
.msi एक्सटेंशन वाले प्रोग्राम पर ये तरीका काम नहीं करता है ।
Share:

रविवार, 9 सितंबर 2012

पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करें


अगर आप पासपोर्ट बनवाने की सोच रहें हैं तो आप पासपोर्ट के लिए आवेदन ऑनलाइन भी कर सकते हैं ।
भारत सरकार ने पासपोर्ट आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से ऑनलाइन कर दी है ऐसे में आप भी इसका उपयोग कर सकते हैं ।

पासपोर्ट आवेदन की वेबसाइट अंग्रेजी के साथ साथ हिंदी में भी है जिससे हम हिंदी भाषियों को आवेदन की प्रक्रिया समझने में आसानी होती है ।

अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने यहाँ क्लिक करें ।

इन वेबसाइट पर सभी जानकारियाँ उपलब्ध है की कैसे आवेदन करें, कैसे और कहाँ आवेदन जमा करें और इसके लिए कौन कौन से कागजात जरुरी होंगे ।

आवेदन की प्रक्रिया इस वेबसाइट से थोड़ी आसान हो गयी है, ऑनलाइन आवेदन कीजिये -> आवेदन का प्रिंट लीजिये -> आपको एक दिन और समय दिया जाएगा जब आपको आवेदन फोटो, शुल्क और कुछ जरुरी दस्तावेजों के साथ अपने चुने हुए केंद्र पर जमा कराने होंगे ।

आवेदन केंद्र से ही आपको जानकारी मिल जायेगी की कब तक आपका पासपोर्ट जारी हो जाएगा ।
Share:

हिंदी में टाइप करिए फेसबुक और जीमेल

हमें अक्सर ही ऑनलाइन हिंदी टाइपिंग करने की जरुरत होती है  इसके लिए बहुत से विकल्प उपलब्ध हैं पर अगर आप फ़ायरफ़ॉक्स का उपयोग करते हैं तो आपके लिए अब एक बेहतर विकल्प है ।


एक ADD-ONS Google Transliteration जिससे आप ऑनलाइन फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउजर में हिंदी टाइप कर पायेंगे वो भी लगभग किसी भी टेक्स्ट एरिया में चाहे वो फेसबुक हो या जीमेल चैट बॉक्स या फिर गूगल सर्च ।

ये ADD-ONS सिर्फ फ़ायरफ़ॉक्स पर ही काम करेगा तो अपना फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउजर शुरू कीजिये और

https://addons.mozilla.org/en-US/firefox/addon/google-transliteration-formerl/versions/?page=1#version-1.9.3


इस लिंक पर जाइये और Add to Firefox बटन पर क्लिक कर Google Transliteration नाम के इस ADD-ONS को इन्स्टाल कर लीजिये , जब ये ADD-ONS इंस्टाल हो जाए अपने ब्राउजर को रिस्टार्ट कर दीजिये ।

आप चाहें तो यहाँ क्लिक कर एड ऑन की फाइल डाउनलोड भी कर सकते हैं

इस फाइल को फ़ायरफ़ॉक्स में फाइल मेनू में Open File विकल्प के द्वारा खोलने पर ये खुद ही इंस्टाल हो जायेगा ।
अब जब आपका एड ऑन इंस्टाल हो चुका है आपको कुछ सेटिंग्स करनी होगी इसके लिए अपने फ़ायरफ़ॉक्स के मेनू बार से Tools > Addons > Extensions पर जाइए अब एड ऑन की सूची में से Google Indic Transliteration को ढूंढकर इसके Options बटन पर क्लिक कीजिये ।

अब एक नयी छोटी विंडो खुलेगी




कुछ इस तरह, इस विंडो में Enable Transliterator for text boxes. और Enable Transliterator for Rich text editing दोनों वकाल्पों के रेडिओ बॉक्स पर क्लिक कर इस एड ऑन को शुरू करें और नीचे भाषा के लिए विकल्प मिलेंगे उसमे अपनी मनपसंद भाषा जैसे Hindi चुने और फिर OK बटन पर क्लिक कर सेटिंग सुरक्षित कर दें ।

अब आप किसी भी टेक्स्ट एरिया हिंदी टाइपिंग के लिए तैयार हैं चाहे वो फेसबुक हो या जीमेल चैट या फिर गूगल सर्च ।

अब देखते है इस टूल की मदद से हिंदी टाइप कैसे करें ।

मान लीजिये आपको गूगल सर्च में हिंदी में खोज करनी है
तो जैसे ही आप सर्च बॉक्स में कर्सर ले जायेंगे आपको एक छोटे बॉक्स में Hindi लिखा नजर आएगा

 कुछ इस तरह यहाँ पहले तीर के निशान की तरह उसके बॉक्स में Hindi के सामने रेडिओ बॉक्स पर क्लिक कर इस Hindi टाइपिंग विकल्प को चुन लें अब आप हिंदी टाइप करने को तैयार हैं
अब आप इससे आप अंग्रेजी में टाइप कर स्पेस बटन दबाकर हिंदी प्राप्त कर सकते हैं जैसे राम टाइप करने के लिए ram और स्पेस दबाएँ ये बिलकुल sms भेजते हुए हिंदी लिखने के जैसा है । इसमें हिंदी के साथ आपको अन्य भारतीय व कुछ विदेशी भाषाओँ में भी टाइपिंग की सुविधा मिलेगी ।

इसके लिए इस एड ऑन के बॉक्स में भाषा पर क्लिक करे (जैसे Hindi) आपको भाषाओ के विकल्प की एक सूची मिलेगी
कुछ इस तरह, इसमें से आप अपनी पसंद की भाषा का चुनाव कर सकते हैं ।

जब भी आप वापस अंग्रेजी में टाइप करना चाहें इस एड ऑन बॉक्स के सामने रेडिओ बॉक्स पर क्लिक कर इस विकल्प को अनचेक कर दें । आप फिर से अंग्रेजी में टाइप कर पायेंगे ।

आसानी से एक क्लिक में हिंदी टाइप करने के लिए ये एक विश्वसनीय और तेज उपाय है ।
Share:

किसी भी सोफ्टवेयर को प्रोटेबल बना


कंप्यूटर में कोई भी सोफ्टवेयर डालना हो तो उसको इस्टोल करना पड़ता है ज्यादा सोफ्टवेयर डालने से कंप्यूटर की स्पीड भी स्लो हो जाती है CAMEYO वो सोफ्टवेयर है  जिसे डालने के बाद लगभग किसी भी सोफ्टवेयर का प्रोटेबल वर्जन बनाया जा सकता है  और उसे बिना इस्टोल किये चलाया जा सकता है  इससे कंप्यूटर की स्पीड भी कम नहीं होगी और हर तरह के सोफ्टवेयर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है  अगर आप भी किसी सोफ्टवेयर को प्रोटेबल बनाना चाहते है तो यहाँ क्लीक करके वो सोफ्टवेयर डाउनलोड कर ले जो आपके सोफ्टवेयर को प्रोटेबल में बदल देगा 
इस सोफ्टवेयर को डाउनलोड करने के बाद आप इसे डबल क्लीक करके चलाए और कोई भी सोफ्टवेयर अपने कंप्यूटर में इस्टोल करे ये उस सोफ्टवेयर को रिकॉर्ड करके प्रोटेबल के रूप में सेव कर देगा जिसे आप किसी भी दुसरे कंप्यूटर में लगा कर चला सकते है नीचे वो वीडियो है जिसे देख कर आप किसी भी सोफ्टवेयर को प्रोटेबल सोफ्टवेयर में बदल सकते है 


Share:

दुनिया के किसी भी कोने से अपने घर की लाइव इमेज देखे

आपका कंप्यूटर आपके लिए क्या-क्या कर सकता है इसका अंदाजा लगाना आज मुश्किल हो गया है। आप कंप्यूटर से अपने घर और कीमती चीजों की हिफाजत भी कर सकते है और मजे की बात यह है कि इसके लिए आपको अलग से खर्च करने की जरूरत नही पडेग़ी। बेसिक वेबकैम वाले कैमरे से आप अपने घर की सुरक्षा कर सकते हैं। अगर आप इसमें कुछ और खर्च करेंगे घर को ज्यादा सुरक्षित कर पाएंगे और अगर आप ब्राडबैंड कनेक्शन के साथ साथ नेटवर्क कैमरा यूज करते है तो घर के हर कमरे और उन कमरो मे रखी कीमतो चीजो की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है। आप अपने या शहर से भी बाहर होते हुए भी अपने घर को वाच कर सकते है।

अब बात करते है सस्ते विक्लप की। अगर आपके घर मे लगे बेसिक कंप्यूटर और ब्राडबैंड कनेक्शन है तो आप बिना कोई पैसा खर्च करे होम मोनिटरिंग सिस्टम बना सकते है। सबसे पहले चैक करे कि आपके वेबकैम मे मॉनिटरिंग सोफ्टवेयर लगा है या नही अगर इसमे लगा हुआ है तो निश्चित रूप से यह आपके घर मे किसी तरह की हलचल देखने के बाद ईमेल भेजने मे भी सक्षम होगा। लेकिन अगर इसमे मॉनिटरिंग सोफ्टवेयर नही है तो तब भी कोई बात नही आप यहॉ क्लिक करके लागमेन नाम का फ्री सोफ्टवेयर डाउनलोड कर ले इसे अपने सिस्टम मे इंस्टॉल करने के बाद दुनिया के किसी भी कोने से बैठकर अपने वेबकैम वाले कंप्यूटर की लाइव इमेज को देख सकते है। लेकिन इस सिस्टम मे कुछ कमियां है इसमे आप लाइव वीडीयो इमेज देख सकते है लेकिन अगर चोर ने आपका कंप्यूटर ही चुरा लिया तो आप कुछ नही कर पाएंगे। दुसरी कमी यह है कि वेबकैम कंप्यूटर से जुड़ा हुआ है इसलिए जहां कंप्यूटर होगा वही कैमरा होगा और उतने ही एरिया को आप देख सकेंगे।

अपने वेबकैम की क्षमता बढाने के लिए आपको कुछ अतिरिक्त सोफ्टवेयर इंस्टॉल करने होगें डोरजेम एक ऐसी मुफत एप्लीकेशन है यह आपके वेबकैम के साथ मिलकर एक आसान लेकिन प्रभावी होम सिक्योरिटी सिस्टम बनाता है। यह आपके कंप्यूटर की हार्डडिस्क मे फोटो सेव कर देता है। यह भी मोशन डिटेक्शन पर आधारित है यानी कुछ भी हलचल डिटेक्ट करता है तो एक्टिव हो जाएगा। इसे आप यहॉ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है। इस्टॉल करने के बाद इसे चलाने के लिए सोर्स बटन पर क्लिक करे और कैप्चर सोर्स मे जाएं और वेबकैम सलेक्ट करे बाकी बारीक जानकारी आप डोरजेम की हेल्प फाइल से हासिल कर सकते है
इसके अलावा एक एप्लीकेशन है टिनकैम इसे आप यहां से डाउनलोड कर सकते है। डोरजेम के मुकाबले इसमे ई-मेल अलर्ट की सुविधा भी है। कांई भी हलचल डिटेक्ट करने पर यह ईमेल अलर्ट जारी करेगा
Share: