
दिल्ली में अभी कुछ दिनों से ख़ुशी की लहर है क्योंकी दिल्ली की 917 अनियमित कालोनियों को नियमित करने करने की घोषणा हुई है इस सुची में उन कालोनियों के नाम है जिनको नियमित किया गया है आइये देखे की इस सुची में आप की कालोनी का नाम है या नहीं ! इस सुची को यहाँ से डाउनलोड करे यह सुची PDF फोर्मेट में है...