रविवार, 9 सितंबर 2012

स्कैन कर डोक्युमेंट को बदले टेक्स्ट फाइल में (OCR)


अगर आपको किसी डोक्युमेंट को टेक्स्ट में बदलना कहते है है तो यहाँ एक उपाय है ।
अगर किसी डोक्युमेंट को एडिट करना है और आप नहीं चाहते की पूरा पेज फिर से टाइप करें तो डोक्युमेंट को टेक्स्ट फाइल में बदलना एक आसान उपाय हो सकता है ।

इसके लिए आपके पास एक स्कैनर और माइक्रोसोफ्ट ऑफिस 2003 या उससे ऊपर के वर्जन की जरुरत होगी ।

सबसे पहले तो अपने डोक्युमेंट को स्कैन कर  Tiff  फॉर्मेट में सेव करलें ।

अब Microsoft Office Document Imaging प्रोग्राम शुरू करें
इसके लिए “Start” > “All Programs” > “Microsoft Office” > “Microsoft Office Tools” > “Microsoft Office Document Imaging” पर जाएँ

अब “File” मेनू में जाकर “Insert File” विकल्प चुने


कुछ इस तरह ।

अब इस विकल्प में अपनी स्कैन की हुयी Tiff फाइल ओपन करें ।

आपके डोक्युमेंट के टेक्स्ट में बदलने की प्रक्रिया पूरी होने पार “Send Text to Word” बटन पर क्लिक करें
ये बटन कुछ इस तरह दिखाई देगा जैसा नीचे दिए चित्र में है ।



अब आपका डोक्युमेंट टेस्ट के रूप में माइक्रोसोफ्ट वर्ड में एडिटिंग के लिए तैयार है ।
Share: