कई लोगों को आज भी यही लगता है कि रिजर्वेशन सिर्फ टिकट की लाइन में लगकर ही करवाया जा सकता है। लेकिन नयी से नयी तकनीक आने के बाद यही रिजर्वेशन कई तरीक़ो से करवाया जा सकता है
रिजर्वेशन के तरीके-
1. टिकट विंडो पर जाकर
2. ऑनलाइन IRCTC की साइट से ई-रिजर्वेशन
3. आई रिजर्वेशन
4. एक जुलाई 2013 से SMS द्वारा
कई बार लोगों को लगता है कि ई-रिजर्वेशन और आई-रिजर्वेशन एक ही हैं। कई को तो आई-रिजर्वेशन के बारे में पता ही नहीं होता।
ई और आई रिजर्वेशन दोनो ही ऑनलाइन होता है फर्क है तो टिकट में ई-टिकट लेकर यात्रा करते समय आपको आईडी प्रूफ लेकर चलना पड़ेगा। ई-टिकट आपको डाउनलोड करना पड़ता है और उसका प्रिंट निकाल कर यात्रा के लिए ले जाना होता है। यह टिकट वेटिंग क्लियर नही होने पर कैंसिल भी हो जाता है। यह एक तरह से फेक टिकट होता है।
अगर आप फिजिकल टिकट चाहते हैं और टिकट विंडो पर जाने से भी बचना चाहते हैं तो आपको आई-टिकट लेना चाहिए इस टिकट के साथ यात्रा करने पर आपको कोई आईडी प्रूफ दिखाने की जरूरत नहीं है। आई-टिकट दिए गए पते पर पोस्ट से पहुंचता है। आई-टिकट के लिए यात्रा से तीन दिन पहले बुकिंग करवानी पड़ेगी जबकि ई-टिकट यात्रा के कुछ घंटों पहले भी लिया जा सकता है। आई-टिकट के लिए आपको डाक खर्च भी भरना पड़ेगा जबकि ई-टिकट में आपका काम प्रिंटआउट या एसएमएस से भी चल सकता है।
रेलवे ने एक जुलाई से एसएमएस के जरिए भी टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको अपने मोबाइल नम्बर को बैंक और IRCTC से रजिस्टर्ड कराना होगा। बैंक आपको पेमंट के लिए MMID (मोबाइल मनी आइडेंटिफायर) और OTP (वन टाइम पासवर्ड) देगा।
MMID और OTP मिल जाने के बाद आप मोबाइल के मैसेज बॉक्स में मैसेज टाइप करें। मैसेज के तौर पर Book (स्पेस) ट्रेन का नंबर (स्पेस) स्टेशन (जहां से यात्रा करनी है) का कोड (स्पेस), स्टेशन (जहां तक यात्रा करनी है) का कोड (स्पेस) यात्रा का दिन dd/mm (स्पेस) क्लास (स्पेस) यात्री का नाम (स्पेस) उम्र(स्पेस) M/F (स्पेस) टाइप करना होगा। इसके बाद मैसेज को 139 या 5676714 पर SMS करना होगा। तीसरे चरण के तहत SMS मिलने के बाद IRCTC आपको ट्रांजैक्शन आईडी भेजेगा। अब आपको PAY के आगे ट्रांजैक्शन आईडी और OTP लिखकर SMS भेजना होगा। तीसरा चरण पूरा होते ही टिकट बुक हो जाएगा और पैसा आपके बैंक खाते से कट जाएगा। इसके बाद IRCTC से आपको SMS आएगा। इसमें बताया जाएगा कि आपकी टिकट बुकिंग सफल रही। इस SMS में आपकी यात्रा से संबंधित पूरा ब्योरा रहेगा। यात्रा के दौरान टिकट मांगे जाने पर आप टीटीई को यही SMS दिखाएंगे।लेकिन ये SMS स्कीम सुबह 8 से 12 बजे तक ARP/तत्काल/जनरल टिकट के लिए उपलब्ध नहीं रहेगी।
Indian Railway Facebook