गुरुवार, 4 जुलाई 2013

दूसरे पीसी में कैसे शेयर करें अपना इंटरनेट कनेक्‍शन

internet

अगर आप के घर में एक इंटरनेट कनेक्‍शन है लेकिन आप इसे दो Computer में प्रयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए एक Computer से दूसरे Computer में इंटरनेट कनेक्‍शन शेयर कर लीजिए इसके लिए आपको कुछ आसान सी स्‍टेप फॉलो करनी पड़ेगी। लेकिन ध्‍यान रहें इंटरनेट कनेक्‍शन शेयर करने के लिए आपके पास एक इथरनेट केबल होनी चाहिए।

  • इंटरनेट कनेक्‍शन शेयर करने के लिए सबसे पहले अपने पीसी के Control Panel में जाएं और इंटरनेट कनेक्‍शन का ऑप्‍शन चुनें।

  • इंटरनेट ऑप्‍शन में जाकर वॉयरलैस नेटर्वक कनेक्‍शन आइकॉन में जाकर मैनेज कनेक्‍शन नेटवर्क ऑप्‍शन पर क्ल्कि करें।

share internet
Network & sharing Center



  • अब अपने पीसी में दिए गए वॉयरलैस कनेक्‍शन ऑप्‍शन में राइट क्लिक करें और जो कनेक्‍शन इस समय इंटरनेट के लिए प्रयोग कर रहें हों उसके प्रापर्टी ऑप्‍शन पर क्लिक करें।

  • प्रापर्टी ऑप्‍शन में जाकर नेटर्वक कनेक्‍शन चुनें और शेयरिंग टैब ऑप्‍शन पर टिक मार्क लगाकर क्लिक कर दें।

  • अब ओके करके Control Panel क्‍लोज कर दें।

  • अब जब भी आपको दूसरे Computer में Internet प्रयोग करना हो इथरनेट केबल लगाकर दूसरे पीसी से कनेक्‍ट कर इंटरनेट प्रयोग कर सकते हैं।

आभार : hindi gizbot

Share: