शुक्रवार, 26 जुलाई 2013

अब घर बैठें स्मार्टफोन से बनवाएं पासपोर्ट


अगर आप पासपोर्ट बनवाने के लिए चक्कर काटने से बचना चाहते हैं, तो समझिए आपकी मुश्किल दूर हो गई है। बस आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए।

विदेश मंत्रालय ने आवेदकों के लिए ऐसी ऐप पेश की है जिसकी मदद से आप पासपोर्ट के आवेदन पर अपना ब्योरा भर सकते हैं। दरअसल यह एक एंड्रॉयड ऐप है।

विदेश मंत्रालय द्वारा शुरू की जाने वाली इस तकनीक को वेवसाइट http://passportindia.gov.in पर आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके जरिए सिर्फ आवेदन ही नहीं बल्कि आपके पासपोर्ट का स्टेटस भी जान सकते हैं।

आगे जानकारी देते हुए विभाग के संयुक्त सचिव ने बताया कि इस वर्ष विदेश मंत्रालय 85 लाख से ज्यादा पासपोर्ट जारी करेगा जबकि पिछले वर्ष ये आंकड़ा 74 लाख था।

अगर योजना के मुताबिक ये तकनीक कामयाब रही तो ये एक क्रांतिकारी कदम होगा। इससे लोगों को बेवजह चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि ये ऐप मार्च में उपलब्ध करा दी गई थी लेकिन इससे पासपोर्ट मिलना अभी शुरू नहीं हो पाया है।



amarujala
Share: