शुक्रवार, 26 जुलाई 2013

अब घर बैठें स्मार्टफोन से बनवाएं पासपोर्ट


अगर आप पासपोर्ट बनवाने के लिए चक्कर काटने से बचना चाहते हैं, तो समझिए आपकी मुश्किल दूर हो गई है। बस आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए।

विदेश मंत्रालय ने आवेदकों के लिए ऐसी ऐप पेश की है जिसकी मदद से आप पासपोर्ट के आवेदन पर अपना ब्योरा भर सकते हैं। दरअसल यह एक एंड्रॉयड ऐप है।

विदेश मंत्रालय द्वारा शुरू की जाने वाली इस तकनीक को वेवसाइट http://passportindia.gov.in पर आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके जरिए सिर्फ आवेदन ही नहीं बल्कि आपके पासपोर्ट का स्टेटस भी जान सकते हैं।

आगे जानकारी देते हुए विभाग के संयुक्त सचिव ने बताया कि इस वर्ष विदेश मंत्रालय 85 लाख से ज्यादा पासपोर्ट जारी करेगा जबकि पिछले वर्ष ये आंकड़ा 74 लाख था।

अगर योजना के मुताबिक ये तकनीक कामयाब रही तो ये एक क्रांतिकारी कदम होगा। इससे लोगों को बेवजह चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि ये ऐप मार्च में उपलब्ध करा दी गई थी लेकिन इससे पासपोर्ट मिलना अभी शुरू नहीं हो पाया है।



amarujala
Share:

गुरुवार, 25 जुलाई 2013

Google Introduced Chromecast For $35



Google launched the new Chromecast, which is a small dongle that can be inserted in the HDMI port of the TV and would then allow you control the TV from any device including Android iOS smartphones and even laptops. The Chromecast device has to be connected to the same Wi-Fi network used by your smartphone.


 
The Chromecast lets you control the TV including switching it on. It directly opens the YouTube application from where you can play a single video, or queue multiple videos into a playlist. 
 
 

The device also works with Netflix. You can also beam Chrome tabs from your device to the TV. The device is priced at just $35.
 
 

 
 
Siva..

Share:

शुक्रवार, 19 जुलाई 2013

पैन कार्ड जरूरी क्यों ?


पैन कार्ड लगभग सभी के पास होता है। आपके पास भी होगा। कहा जाता है कि पैन कार्ड बनवाना जरूरी है। चाहे ऑफिस में सैलेरी मिलने की बात हो या फिर बात हो आपके इनकम टैक्स की, पैन कार्ड की जरूरत आए दिन पड़ती ही रहती है। अब इतनी जरूरी चीज के बारे में तो आप जानना चाहेंगे ही। क्या आपको पता है कि यह इतना जरूरी क्यों होता है, या फिर इसके फायदे क्या हैं।

आपका पैन कार्ड एक बहुत खास कार्ड होता है, जो आपको काफी फायदा दिला सकता है।

पैन कार्ड नंबर एक 10 डिजिट का खास नंबर होता है, जो लैमिनेटेड कार्ड के रूप में आता है। इसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट वाले उन लोगों को इश्यू करते हैं, जो पैन कार्ड के लिए अर्जी देते हैं। पैन कार्ड बन जाने के बाद उस व्यक्ति के सारे फाइनेंशियल ट्रान्जैक्शन डिपार्टमेंट के पैन कार्ड से लिंक हो जाते हैं। इनमें टैक्स पेमेंट, क्रेडिट कार्ड जैसे कई फाइनेंशियल लेन-देन डिपार्टमेंट की निगरानी में रहते हैं।

इस नंबर के पहले तीन डिजिट अंग्रेजी के लेटर्स होते हैं। यह AAA से लेकर ZZZ तक कोई भी लेटर हो सकता है। ताजा चल रही सीरीज के हिसाब से यह तय किया जाता है। यह नंबर डिपार्टमेंट अपने हिसाब से तय करता है। 

पैन कार्ड नंबर का चौथा डिजिट भी अंग्रेजी का ही एक लेटर होता है। यह पैन कार्ड धारी का स्टेटस बताता है। इसमें-

P- एकल व्यक्ति
F- फर्म
C- कंपनी
A- AOP( असोसिएशन ऑफ पर्सन)
T- ट्रस्ट
H- HUF (हिन्दू अनडिवाइडिड फैमिली)
B-BOI (बॉडी ऑफ इंडिविजुअल)
L- लोकल
J- आर्टिफिशियल जुडिशियल पर्सन
G- गवर्नमेंट के लिए होता है।

पैन कार्ड नंबर का पांचवा डिजिट भी ऐसा ही एक अंग्रेजी का लेटर होता है। यह लेटर पैन कार्डधारक के सरनेम का पहला अक्षर होता है। यह सिर्फ धारक पर निर्भर करता है। गौरतलब है कि इसमें सिर्फ धारक का लास्ट नेम ही देखा जाता है।

इसके बाद पैन कार्ड में 4 नंबर होते हैं। यह नंबर 0001 से लेकर 9999 तक, कोई भी हो सकते हैं। आपके पैन कार्ड के ये नंबर उस सीरीज को दर्शाते हैं, जो मौजूदा समय में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में चल रही होती है। इसका आखिरी डिजिट एक अल्फाबेट चेक डिजिट होता है, जो कोई भी लेटर हो सकता है।

क्यों है जरूरी-
 
पैन कार्ड काफी जरूरी होता है। इसकी वजह है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से जुड़े किसी भी लेन-देन में पैन कार्ड नंबर का होना जरूरी है। 1 जनवरी, 2005 से इनकम टैक्स भरने के लिए पैन कार्ड का होना अनिवार्य कर दिया गया था। इसके अलावा, सरकारी और गैर सरकारी किसी भी लेन-देन के लिए पैन कार्ड नंबर एक सुविधाजनक कैरियर का काम करता है। आपकी जानकारी सही मानी जाती है, क्योंकि यह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा दिया जाता है।

आभार : PAN NSDL TIN FC - Noida, India - Tax Preparation

Share:

रविवार, 7 जुलाई 2013

ट्रेन टिकट रिजर्वेशन के तरीके


कई लोगों को आज भी यही लगता है कि रिजर्वेशन सिर्फ टिकट की लाइन में लगकर ही करवाया जा सकता है। लेकिन नयी से नयी तकनीक आने के बाद यही रिजर्वेशन कई तरीक़ो से करवाया जा सकता है

रिजर्वेशन के तरीके-

1. टिकट विंडो पर जाकर

2. ऑनलाइन IRCTC की साइट से ई-रिजर्वेशन
3. आई रिजर्वेशन

4. एक जुलाई 2013 से SMS द्वारा
 

कई बार लोगों को लगता है कि ई-रिजर्वेशन और आई-रिजर्वेशन एक ही हैं। कई को तो आई-रिजर्वेशन के बारे में पता ही नहीं होता।

ई और आई रिजर्वेशन दोनो ही ऑनलाइन होता है फर्क है तो टिकट में ई-टिकट लेकर यात्रा करते समय आपको आईडी प्रूफ लेकर चलना पड़ेगा। ई-टिकट आपको डाउनलोड करना पड़ता है और उसका प्रिंट निकाल कर यात्रा के लिए ले जाना होता है। यह टिकट वेटिंग क्लियर
नही होने पर कैंसिल भी हो जाता है। यह एक तरह से फेक टिकट होता है। 
अगर आप फिजिकल टिकट चाहते हैं और टिकट विंडो पर जाने से भी बचना चाहते हैं तो आपको आई-टिकट लेना चाहिए इस टिकट के साथ यात्रा करने पर आपको कोई आईडी प्रूफ दिखाने की जरूरत नहीं है। आई-टिकट दिए गए पते पर पोस्ट से पहुंचता है। आई-टिकट के लिए यात्रा से तीन दिन पहले बुकिंग करवानी पड़ेगी जबकि ई-टिकट यात्रा के कुछ घंटों पहले भी लिया जा सकता है। आई-टिकट के लिए आपको डाक खर्च भी भरना पड़ेगा जबकि ई-टिकट में आपका काम प्रिंटआउट या एसएमएस से भी चल सकता है।

रेलवे ने एक जुलाई से एसएमएस के जरिए भी टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको अपने मोबाइल नम्बर को ैंक और IRCTC से रजिस्टर्ड कराना होगा। बैंक आपको पेमंट के लिए MMID (मोबाइल मनी आइडेंटिफायर) और OTP (वन टाइम पासवर्ड) देगा।

MMID और OTP मिल जाने के बाद आप मोबाइल के मैसेज बॉक्‍स में मैसेज टाइप करें। मैसेज के तौर पर Book (स्पेस) ट्रेन का नंबर (स्पेस) स्टेशन (जहां से यात्रा करनी है) का कोड (स्पेस), स्टेशन (जहां तक यात्रा करनी है) का कोड (स्पेस) यात्रा का दिन dd/mm (स्पेस) क्लास (स्पेस) यात्री का नाम (स्पेस) उम्र(स्पेस) M/F (स्पेस) टाइप करना होगा। इसके बाद मैसेज को 139 या 5676714 पर SMS करना होगा। तीसरे चरण के तहत SMS मिलने के बाद IRCTC आपको ट्रांजैक्शन आईडी भेजेगा। अब आपको PAY के आगे ट्रांजैक्शन आईडी और OTP लिखकर SMS भेजना होगा। तीसरा चरण पूरा होते ही टिकट बुक हो जाएगा और पैसा आपके बैंक खाते से कट जाएगा। इसके बाद IRCTC से आपको SMS आएगा। इसमें बताया जाएगा कि आपकी टिकट बुकिंग सफल रही। इस SMS में आपकी यात्रा से  संबंधित पूरा ब्‍योरा रहेगा। यात्रा के दौरान टिकट मांगे जाने पर आप टीटीई को यही SMS दिखाएंगे।लेकिन ये SMS स्कीम सुबह 8 से 12 बजे तक ARP/तत्काल/जनरल टिकट के लिए उपलब्ध नहीं रहेगी।

Indian Railway Facebook
Share:

गुरुवार, 4 जुलाई 2013

दूसरे पीसी में कैसे शेयर करें अपना इंटरनेट कनेक्‍शन

internet

अगर आप के घर में एक इंटरनेट कनेक्‍शन है लेकिन आप इसे दो Computer में प्रयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए एक Computer से दूसरे Computer में इंटरनेट कनेक्‍शन शेयर कर लीजिए इसके लिए आपको कुछ आसान सी स्‍टेप फॉलो करनी पड़ेगी। लेकिन ध्‍यान रहें इंटरनेट कनेक्‍शन शेयर करने के लिए आपके पास एक इथरनेट केबल होनी चाहिए।

  • इंटरनेट कनेक्‍शन शेयर करने के लिए सबसे पहले अपने पीसी के Control Panel में जाएं और इंटरनेट कनेक्‍शन का ऑप्‍शन चुनें।

  • इंटरनेट ऑप्‍शन में जाकर वॉयरलैस नेटर्वक कनेक्‍शन आइकॉन में जाकर मैनेज कनेक्‍शन नेटवर्क ऑप्‍शन पर क्ल्कि करें।

share internet
Network & sharing Center



  • अब अपने पीसी में दिए गए वॉयरलैस कनेक्‍शन ऑप्‍शन में राइट क्लिक करें और जो कनेक्‍शन इस समय इंटरनेट के लिए प्रयोग कर रहें हों उसके प्रापर्टी ऑप्‍शन पर क्लिक करें।

  • प्रापर्टी ऑप्‍शन में जाकर नेटर्वक कनेक्‍शन चुनें और शेयरिंग टैब ऑप्‍शन पर टिक मार्क लगाकर क्लिक कर दें।

  • अब ओके करके Control Panel क्‍लोज कर दें।

  • अब जब भी आपको दूसरे Computer में Internet प्रयोग करना हो इथरनेट केबल लगाकर दूसरे पीसी से कनेक्‍ट कर इंटरनेट प्रयोग कर सकते हैं।

आभार : hindi gizbot

Share: