इंटरनेट पर ढेरों फ्री एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं
लेकिन इनमें से अपनी जरूरत की एप्लीकेशन डाउनलोड करना थोड़ी मुश्किल काम
है क्योंकि एक बार अगर आप एप्प स्टोर में इंटर कर गए तो लाखों
एप्लीकेशनों के बीच घुम हो कर रह जाएंगे। हम आपको तीन ऐसी एप्लीकेशनों के
बारे में बताएंगे जिनकी जरूरत आपको साधारण तौर पर पड़ती रहती है। जैसे
न्यूज पढ़ना, चैटिंग करना और साथ में शापिंग करना। इन तीन एप्लीकेशनों की
मदद से आप ये सभी काम आसानी से कर सकते है।
रॉकटॉक |
रॉकटॉक -
यह एक चैटिंग एप्लीकेशन है जिसके द्वार आप
पूरे विश्व में ऑनलाइन यूजर से बिना किसी चार्ज के चैटिंग कर सकते है। आप
चाहें तो जीटॉक, एमएसएन और याहू चैट के अलावा पिक्चर्स और वीडियोज भी शेयर
कर सकते हैं। रॉकटॉक को डाउनलोड करने के लिए रॉकेटटॉक से डाउनलोड करें।
न्यूजहंट |
न्यूजहंट -
न्यूजहंट एप्लीकेशन के द्वारा आप अपने
साधारण मोबाइल पर भी 9 भाषाओं में 50 से ज्यादा अधिक अखबार पढ़ सकते हैं इस
एप्लीकेशन में हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई भाषाओं की कैटेगरीज दी गई
है अगर आप देश और विदेश की खबरो को पढ़ना चाहते हैं तो सभी अखबारों के इन
सेक्शन को सलेक्ट कर सकते हैं। न्यूजहंट 1500 से ज्यादा फोन मॉडल्स को
सपोर्ट करती है। न्यूजहंट को डाउनलोड करने के लिए न्यूजहंट में जाकर फ्री डाउनलोड कर सकते हैं।
एनजीपे |
एनजीपे-
कहीं बाहर जा रहें हो और ट्रैन की जानकारी
लेनी हो या फिर शापिंग करना हो तो नेगपे एक ऐसी एप्लीकेशन है जो इस तरह की
सभी जानकारियां आपको साधारण फोन में उपलब्ध कराएगा इसके लिए स्मार्टफोन
की कोई जरूरत नहीं है । अपने बेसिक फोन पर एनजीपे एप्लीकेशन को इंस्टॉल
करके शॉपिंग, रिजर्वेशन, मूवी टिकट्स, ज्वैलरी को ऑर्डर कर सकते हैं। आप
चाहें तो इस एप्लीकेशन के द्वारा आप अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड से
पेमेंट भी कर सकते हैं। एपजीपे का डाउन लोड करने के लिए एनपीजे पर विजिट करें
इन एप्लीकेशनों को डाउनलोड करने के बाद आपके फोन में शायद ही
स्मार्टफोन की कोई ऐसी सुविधा होगी जिसका प्रयोग आप न कर सकते हों। एक बात
का ध्यान रखे नेट पर यह सभी एप्लीकेशन फ्री में उपलब्ध है अगर किसी
साइट में इनको डाउनलोड करने के लिए पैसे की मांग की जाए तो समझ जाइए वह फेक
साइट है।
आभार : hindi gizbot