बुधवार, 30 जनवरी 2013
सोमवार, 21 जनवरी 2013
कंप्यूटर या मोबाइल पर फ्री में वोइस या विडियो कालिंग करे
TiviPhone जिसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल के द्वारा किसी
दुसरे कंप्यूटर या मोबाइल पर फ्री में वोइस या विडियो कालिंग कर सकते हैं|
यह सॉफ्टवेयर उन दोनों कंप्यूटर या मोबाइल में इंस्टाल होना चाहिए जिनके बीच कॉल होना है|
इस सॉफ्टवेयर का सबसे बड़ा लाभ ये है की आप दुनिया के किसी भी कोने में किसी को भी जिनके कंप्यूटर या मोबाइल में ये सॉफ्टवेयर इंस्टाल है उसे फ्री में विडियो कालिंग कर सकते हैं और चार्ज के रूप में सिर्फ GPRS का सर्फिंग चार्ज लगेगा| इस सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल के लिए ये ज़रूरी नहीं है की आप के मोबाइल में 3g पैक है या नहीं या आप 3g नेटवर्क में है या नहीं|
इस सॉफ्टवेयर को इंस्टाल करने के बाद आप को इसमें एक फ्री अकाउंट बनाना होगा जैसे आप याहू मेसेंजेर या एस्काई-पी में बनाते है और फिर आप इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं|
शनिवार, 19 जनवरी 2013
स्टीरियोग्राम (Stereogram)
Ganesha stereogram |
आज एक और एल्लूजन की बात करते है !
आज से लगभग सात - आठ साल पहले की बात है मैं अपने एक दोस्त के साथ उसके बड़े भाई के घर पर गया वहां पर एक ऐसी 3डी तस्वीर देखने को मिली जो मैंने कभी भी नहीं देखी थी दोस्त के भाई ने बताया की उसने वह 3डी तस्वीर एक भजन संध्या के दौरान वहां लगे बाजार से खरीदी थी उस तस्वीर को देखते ही जैसे तन - मन शांत सा हो गया था और मैंने ठान लिया की ऐसी ही तस्वीर मैं भी लूँगा पर काफी खोजने पर भी वह मुझे नहीं मिली फिर सोचा की हो सकता है की इन्टरनेट पर मिल जाये और मैंने जब उस तस्वीर को इन्टरनेट पर खोजना चालू किया तो मुझे उस तस्वीर की बनावट का नाम भी नहीं मालूम था कभी 3D Pictures तो कभी illusion Pictures जैसे कई नामों से कम से कम 4-5 दिन तक लगातार गूगल पर सर्च किया तब जा कर पता चला की इसको STEREOGRAM कहते है नाम का पता चलते ही इच्छा हुई की इस तस्वीर को बनाया कैसे जाता है तब उस पर भी सर्च शुरू किया तो कुछ सॉफ्टवेर हाथ लगे जिस पर यह STEREOGRAM बनाया जाता है पर यहाँ पर भी मेरा सफ़र ख़तम नहीं हुआ था पता चला की इस तस्वीर में जो 3डी नजर आता है जिसे Depth Map कहते है पहले उसे बनाना पड़ता है एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर होने पर मुझे ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी और मैंने कुछ Depth Map बनाये जिस के बाद STEREOGRAM को बनाने में मुझे सफलता मिल गई पेश है कुछ STEREOGRAM जो आप को गूगल पर सर्च करने पर आसानी से मिल जाएगी
आज से लगभग सात - आठ साल पहले की बात है मैं अपने एक दोस्त के साथ उसके बड़े भाई के घर पर गया वहां पर एक ऐसी 3डी तस्वीर देखने को मिली जो मैंने कभी भी नहीं देखी थी दोस्त के भाई ने बताया की उसने वह 3डी तस्वीर एक भजन संध्या के दौरान वहां लगे बाजार से खरीदी थी उस तस्वीर को देखते ही जैसे तन - मन शांत सा हो गया था और मैंने ठान लिया की ऐसी ही तस्वीर मैं भी लूँगा पर काफी खोजने पर भी वह मुझे नहीं मिली फिर सोचा की हो सकता है की इन्टरनेट पर मिल जाये और मैंने जब उस तस्वीर को इन्टरनेट पर खोजना चालू किया तो मुझे उस तस्वीर की बनावट का नाम भी नहीं मालूम था कभी 3D Pictures तो कभी illusion Pictures जैसे कई नामों से कम से कम 4-5 दिन तक लगातार गूगल पर सर्च किया तब जा कर पता चला की इसको STEREOGRAM कहते है नाम का पता चलते ही इच्छा हुई की इस तस्वीर को बनाया कैसे जाता है तब उस पर भी सर्च शुरू किया तो कुछ सॉफ्टवेर हाथ लगे जिस पर यह STEREOGRAM बनाया जाता है पर यहाँ पर भी मेरा सफ़र ख़तम नहीं हुआ था पता चला की इस तस्वीर में जो 3डी नजर आता है जिसे Depth Map कहते है पहले उसे बनाना पड़ता है एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर होने पर मुझे ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी और मैंने कुछ Depth Map बनाये जिस के बाद STEREOGRAM को बनाने में मुझे सफलता मिल गई पेश है कुछ STEREOGRAM जो आप को गूगल पर सर्च करने पर आसानी से मिल जाएगी
Ganesha stereogram Depth Map |
STEREOGRAM को देखने का तरीका
STEREOGRAM कैसे वर्क करता है इस के बारे मैं अगर आप ज्यादा जानकारी लेना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे !
lucky singh
गुरुवार, 17 जनवरी 2013
लाल किताब : राशियों के वर्ण
राशियों के भी वर्ण होते हैं जैसे :-
वृषभ, वृश्चिक, मीन ----ये तीन राशियाँ ब्राह्मण वर्ग की हैं |
मेष, सिंह, धनु,----ये तीन राशियाँ क्षत्रिय वर्ण की हैं
मिथुन, तुला, कुम्भ----ये तीन राशियाँ वैश्य वर्ण की हैं
कर्क, कन्या, मकर ----ये तीन राशियाँ शूद्र वर्ण की हैं
विभिन्न राशियों में जन्मे जातकों के गुण भी वर्ण विशेष के अनुसार होते हैं जैसे :-
मेष, सिंह, धनु,----ये तीन राशियाँ क्षत्रिय वर्ण की हैं
मिथुन, तुला, कुम्भ----ये तीन राशियाँ वैश्य वर्ण की हैं
कर्क, कन्या, मकर ----ये तीन राशियाँ शूद्र वर्ण की हैं
विभिन्न राशियों में जन्मे जातकों के गुण भी वर्ण विशेष के अनुसार होते हैं जैसे :-
ब्राह्मण वर्ण में जन्मे जातक सात्विक
क्षत्रिय व वैश्य वर्ण में जन्मे जातक राजसी
एवं शूद्र वर्ण में जन्मे जातक तामसी होंगे
यह निर्विर्वाद सत्य है कि जाति या वर्ण हमारे ही बनाए हुए हैं | एक ब्राहमण के घर शूद्र जन्म ले सकता है और एक शूद्र के घर ब्राह्मण जन्म ले सकता है | किसी ब्राह्मण के घर में कर्क, कन्या, मकर राशि या लगन के जन्मे जातक शूद्र जाति के होते हैं | किसी शूद्र के घर में वृषभ,वृश्चक और मीन लगन या राशि में जन्मे जातक ब्राह्मण होते हैं
क्षत्रिय व वैश्य वर्ण में जन्मे जातक राजसी
एवं शूद्र वर्ण में जन्मे जातक तामसी होंगे
यह निर्विर्वाद सत्य है कि जाति या वर्ण हमारे ही बनाए हुए हैं | एक ब्राहमण के घर शूद्र जन्म ले सकता है और एक शूद्र के घर ब्राह्मण जन्म ले सकता है | किसी ब्राह्मण के घर में कर्क, कन्या, मकर राशि या लगन के जन्मे जातक शूद्र जाति के होते हैं | किसी शूद्र के घर में वृषभ,वृश्चक और मीन लगन या राशि में जन्मे जातक ब्राह्मण होते हैं
सोमवार, 14 जनवरी 2013
नाई की कुर्सी का भ्रम
यह स्टीरियो प्रभाव का एक प्रदर्शन है. इसे सुनने से लगता है जैसे आप एक नाई की कुर्सी पर बैठे हैं, नाई आप के आसपास घूम रहा है और वह आपके बालों को कतर रहा है इस ध्वनि का भ्रम इतना वास्तविक है की आप अपने को नाई के साथ ही बैठा पाते है !
नोट: इस ध्वनि को आराम से आँखे बंद करके स्टीरियो हेडफ़ोन के माध्यम से सुने
आप इस को यहाँ से सुन सकते है |
youtube पर ears4D - Binaural Sounds के चैनल पर भी आप को ऐसे ही और बहुत से एल्लूजन साउंड सुनने को मिलेगे आप यहाँ से ears4D के चैनल पर जा सकते है
lucky singh
शनिवार, 12 जनवरी 2013
भजन और आरती की पुस्तकें डाउनलोड करें
- आरती संग्रह
- हिन्दी भजन
- सन्त कबीर के भजन
- सत्संग भजन
- बन्सी की धुन
- अमृत वाणी
- दैनिक प्रार्थना
- दोहे
- हरि गीता
- बाल काण्ड
- अयोध्या काण्ड
- अरण्य काण्ड
- क्रिस्किन्धा काण्ड
- सुन्दर काण्ड
- लन्का काण्ड
- उतरा काण्ड
- दोहावली
- कवितावली
- विनय पत्रिका
- श्री राम शलाका प्रश्नावली
- स्तुती
- सुन्दर काण्ड
- सुन्दर काण्ड-2
और चालीसा:
- भैरव चालीसा
- दुर्गा चालीसा
- गणेश चालीसा
- गायत्री चालीसा
- कृष्ण चालीसा
- लक्ष्मी चालीसा
- महावीर चालीसा
- राम चालीसा
- संतोशी चालीसा
- शनि चालीसा
- शीतला चालीसा
- शिव चालीसा
- विन्ध्य
अतिरिक्त साहित्य :
शुक्रवार, 4 जनवरी 2013
फ़ोन के लिए स्मार्ट एप्लीकेशन फ्री में डाउनलोड करें
इंटरनेट पर ढेरों फ्री एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं
लेकिन इनमें से अपनी जरूरत की एप्लीकेशन डाउनलोड करना थोड़ी मुश्किल काम
है क्योंकि एक बार अगर आप एप्प स्टोर में इंटर कर गए तो लाखों
एप्लीकेशनों के बीच घुम हो कर रह जाएंगे। हम आपको तीन ऐसी एप्लीकेशनों के
बारे में बताएंगे जिनकी जरूरत आपको साधारण तौर पर पड़ती रहती है। जैसे
न्यूज पढ़ना, चैटिंग करना और साथ में शापिंग करना। इन तीन एप्लीकेशनों की
मदद से आप ये सभी काम आसानी से कर सकते है।
रॉकटॉक |
रॉकटॉक -
यह एक चैटिंग एप्लीकेशन है जिसके द्वार आप
पूरे विश्व में ऑनलाइन यूजर से बिना किसी चार्ज के चैटिंग कर सकते है। आप
चाहें तो जीटॉक, एमएसएन और याहू चैट के अलावा पिक्चर्स और वीडियोज भी शेयर
कर सकते हैं। रॉकटॉक को डाउनलोड करने के लिए रॉकेटटॉक से डाउनलोड करें।
न्यूजहंट |
न्यूजहंट -
न्यूजहंट एप्लीकेशन के द्वारा आप अपने
साधारण मोबाइल पर भी 9 भाषाओं में 50 से ज्यादा अधिक अखबार पढ़ सकते हैं इस
एप्लीकेशन में हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई भाषाओं की कैटेगरीज दी गई
है अगर आप देश और विदेश की खबरो को पढ़ना चाहते हैं तो सभी अखबारों के इन
सेक्शन को सलेक्ट कर सकते हैं। न्यूजहंट 1500 से ज्यादा फोन मॉडल्स को
सपोर्ट करती है। न्यूजहंट को डाउनलोड करने के लिए न्यूजहंट में जाकर फ्री डाउनलोड कर सकते हैं।
एनजीपे |
एनजीपे-
कहीं बाहर जा रहें हो और ट्रैन की जानकारी
लेनी हो या फिर शापिंग करना हो तो नेगपे एक ऐसी एप्लीकेशन है जो इस तरह की
सभी जानकारियां आपको साधारण फोन में उपलब्ध कराएगा इसके लिए स्मार्टफोन
की कोई जरूरत नहीं है । अपने बेसिक फोन पर एनजीपे एप्लीकेशन को इंस्टॉल
करके शॉपिंग, रिजर्वेशन, मूवी टिकट्स, ज्वैलरी को ऑर्डर कर सकते हैं। आप
चाहें तो इस एप्लीकेशन के द्वारा आप अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड से
पेमेंट भी कर सकते हैं। एपजीपे का डाउन लोड करने के लिए एनपीजे पर विजिट करें
इन एप्लीकेशनों को डाउनलोड करने के बाद आपके फोन में शायद ही
स्मार्टफोन की कोई ऐसी सुविधा होगी जिसका प्रयोग आप न कर सकते हों। एक बात
का ध्यान रखे नेट पर यह सभी एप्लीकेशन फ्री में उपलब्ध है अगर किसी
साइट में इनको डाउनलोड करने के लिए पैसे की मांग की जाए तो समझ जाइए वह फेक
साइट है।
आभार : hindi gizbot
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
Search Posts
Popular Posts
-
दोस्तों वैसे तो ऑनलाइन कुंडली बनाने की बहुत सी वेबसाइट है जिन पर आप फ्री में कुण्डली बना सकते है पर आज मैं आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे ...
-
अगर आप डिश टीवी उपयोगकर्ता हैं, तो यह लेख आपके लिए ही है ! इस लेख मे मैं आपको यह बतॉउगा की Dish TV के सेटअप बॉक्स मे Utility menu का ...
-
डिश टीवी और डीडी फ्री डिश देखने वाले अब श्री लंका और पाकिस्तान के लगभग 24 चैनल देख सकेंगे और वह भी फ्री में यानि इन चैनलों का को...
-
वाट्स एप ने कुछ समय पहले voice-call का फीचर शुरू किया था जो शुरुआत में कुछ ही एप यूजरों को दिया जा रहा था, मगर अब फ्री voice-calling फीच...
-
पहले इंजीनियर , वास्तुविद ,मिस्त्री .कारीगर - भगवान् विश्वकर्मा प्राचीन ग्रंथो उपनिषद एवं पुराण आदि का अवलोकन करें तो पायेगें कि ...
Lucky Singh. Blogger द्वारा संचालित.
वर्गीकरण
- आरती सॅंग्रह (5)
- एल्लूजन (2)
- कंप्यूटर एर्रोर (7)
- काराफन प्लेयर और हिंदी गाने (3)
- टिप्स और ट्रिक (61)
- डी.टी.एच / फ्री टू एअर (8)
- फोन ओर टेबलेट ट्रिक (5)
- भारतीय रेल (9)
- मजेदार सॉफ्टवेयर (2)
- महत्वपूर्ण जानकारी (50)
- महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर (11)
- लाल किताब (5)
- वाट्स एप (1)
- PDF File (1)