शुक्रवार, 16 नवंबर 2012

ज्‍यादा बेहतर कौन रजिस्‍टिव टच स्‍क्रीन या फिर कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन ?

कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन

रजिस्‍टिव टच स्‍क्रीन  और  कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन

टच स्‍क्रीन का शौक सभी को होता है हो भी क्‍यों न आखिर टच स्‍क्रीन नए जमाने की तकनीक है। पहले जहां केवल टच स्‍क्रीन फोन आते थे वहीं अब इसके दो वर्जन बाजार में मौजूद है पहला रजिस्‍टिव टच स्‍क्रीन और दूसरा कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन, हो सकता है आप मे से कई लोग दोनों के बीच का अंतर जानते हों लेकिन काफी लोगों को रजिस्‍टिव और कैपेसिटिव के बीच क्‍या अंतर है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। आज हम रजिस्‍टिव और कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन में क्‍या अंतर है और इनमें से कौन सी स्‍क्रीन ज्‍यादा बेहतर है इससे जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में बात करेगे

 रजिस्‍टिव टच स्‍क्रीन शुरुआती फोन में सबसे पहले आई थी इसलिए कैपेसिटिव के मुकाबले ये पुरानी हो चुकी है। रजिस्‍टिव टच स्‍क्रीन में कई सारी लेयर होती हैं हम जब रजिस्‍टिव स्‍क्रीन में टच करते हैं तो पहली वाली लेयर दूसरी लेयर में दवाब डालती है और दूसरी वाली तीसरी लेयर में इस तरह से एक के बाद एक टच ट्रांसफर होता है लेकिन कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन के काम करने का तरीका बिल्‍कुल अलग है।

कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन में कई लेयर की जग‍ह इलेक्‍ट्रोड काम करते हैं जो स्‍क्रीन के सेंस को कैच करते हैं। जैसे ही आप स्‍क्रीन में अपनी फिंगर लगाते है वहां के इलेक्‍ट्रोड एक्‍टिव हो जाते हैं।
  
कौन सी स्‍क्रीन वाला फोन ज्‍यादा बेहतर

रजिस्‍टिव के मुकाबले कैपेसिटिव स्‍क्रीन फोन खरीदें क्‍योंकि ये ज्‍यादा बेहतर तरीके से काम करती है वैसे बाजार में इस समय कई कैपेसिटिव स्‍क्रीन स्‍मार्टफोन उपलब्‍ध है
hindi gizbot
  
Android phones
Mobile Phones Touchscreen Type
HTC Tattoo Resisitive
HTC Hero Capacitive
HTC Magic Capacitive
Motorola Milestone Capacitive
Apple iPhones
Mobile Phones Touchscreen Type
Apple iPhone 3G Capacitive
Apple iPhone 3GS Capacitive
Symbian phones
Mobile Phones Touchscreen Type
Samsung Omnia HD Capacitive
Sony Ericsson Satio Resistive
Nokia N97 Resistive
Nokia N97 Mini Resistive
Nokia 5800 XpressMusic Resistive
Windows mobile phones
Mobile Phones Touchscreen Type
Samsung Omnia Pro Resistive
HTC HD2 Capacitive
Sony Ericsson Xperia X2 Resistive
Budget/Proprietary OS phones
Mobile Phones Touchscreen Type
LG KS360 Resistive
LG Renoir KC910 Resisitive
LG Cookie Resistive
LG Crystal Capacitive
LG Viewty Smart Capacitive
Samsung Jet Resistive
Samsung Tocco Lite Resistive
Samsung Corby Capacitive

know your mobile
Share: