शनिवार, 14 जून 2014

इंटरनेट की गति के लिए DNS बदलें और DNS Cache हटाएँ



इंटरनेट की गति केवल उसके प्लान पर निर्भर नहीं रहती. कंप्यूटर पर इसके बहुत से कारक हैं जो इसे बढ़ा सकते हैं. आइए देखा जाए कुछ आवश्यक तकनीकी उपायों को भी.


विश्वसनीयता और गति के लिए DNS बदलें :

 
ब्रॉडबैंड देने वाली कंपनी कोई भी हो, सुरक्षित – भरोसेमंद – ज्यादा तेज गति के लिए कंप्यूटर के लोकल एरिया कनेक्शन या वायरलेस नेटवर्क कनेक्शन में Preffered या Primary DNS सर्वर, 8.8.8.8 और Alternate DNS सर्वर, 8.8.4.4 होना चाहिए. यह सेवा गूगल द्वारा मुफ्त उपलब्ध करवाई जा रही है.

आम तौर पर उपरोक्त DNS, IPv4 वाले कम्प्यूटर्स के लिए है अगर आप विशेष तौर पर IPv6 के DNS बदलना चाहते हैं तो क्रमश: 2001:4860:4860::8888 और 2001:4860:4860::8844 का प्रयोग करें.

वैसे तो यह काम खुद ही करना चाहिए, लेकिन ‘झंझट’ से मुक्ति पाने का सरल तरीका है कि इस लिंक पर क्लिक कर एक छोटा सा सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें. उसे क्लिक करें, Switch to Google DNS बटन पर क्लिक करें.


DNS Cache हटाएँ :

 
जो साइट्स आपने, अपने कंप्यूटर पर खोली है, दुबारा खोलने पर वो जल्दी खुल जाएँ इसलिए DNS cache को ऑपरेटिंग सिस्टम स्वतः ही इकट्ठा करता रहता है.

समय-समय पर इसे हटाना बहुत जरुरी है।

इसका साधारण तरीका है -

अपने कीबोर्ड से Window Key के साथ R दबाएँ, 



 सामने आए बॉक्स में टाइप करें CMD और OK करें



जो कमांड प्रॉम्प्ट खुलेगा, इसमें टाइप करें ipconfig /flushdns और ENTER Key दबा दें. 



फिर वहीँ Exit लिख, ENTER दबा बाहर हो जाएँ



इस तरह के कुछ उपायों को करके इंटरनेट की गति को बढ़ाया जा सकता है !

bspabla

Share:

मंगलवार, 27 मई 2014

डिश टीवी और डीडी फ्री डिश देखने वालों के लिए खुशखबरी


डिश टीवी और डीडी फ्री डिश देखने वाले अब श्री लंका और पाकिस्तान के लगभग 24 चैनल देख सकेंगे और वह भी फ्री में यानि इन चैनलों का कोई भी चार्ज अलग से नहीं देना होगा  बस आपको अपने सेटअप बॉक्स में ट्रांसपोंडर (TP) भर कर सर्च का बटन दबाना है और कुछ ही मिनटों  में आप इन दोनों देशो के चैनल का मज़ा ले सकते है!
आपको सिर्फ यही करना है 

डिश टीवी देखने वाले दर्शक
1. कोई भी चैनल को स्लेक्ट करे अब MENU  बटन को 8 सेकेण्ड  तक दबा कर रखे

2. HOME  FREQUENCY ऑप्शन पर जाये

3. अब  9523 कॉर्ड नंबर ENTER करें 

4. HOME TP को एडिट करे जो इस प्रकार है 

(पहली फ्रीक्वेंसी)

FREQUENCY : 12170 Mhz
SYMBOL RATE : 40700
POLARIZATION : HORIZONTAL
FEC INNER : AUTO

(दूसरी फ्रीक्वेंसी)

FREQUENCY : 12110 Mhz
SYMBOL RATE : 40700
POLARIZATION : HORIZONTAL
FEC INNER : AUTO


5. और अब OK बटन को दब कर SETTING को SAVE कर दे

डी डी फ्री डिश देखने वाले दर्शक केवल सेटअप बॉक्स में सर्च के बटन को ही दबा कर इन चैनल को देख सकते है

Lucky Singh


Share:

शनिवार, 5 अप्रैल 2014

Windows XP CDROM doesn't work - Device Manager shows Exclamation Point

 
 
Windows XP can have a problem where your CD-ROM, CD-RW, DVD-ROM, DVD-RW (any optical drive) does not show up as a drive letter, and Device Manager shows a yellow exclamation point.  (CDROM Device appears with a "!")
 
You've likely already tried the normal deletion of the device and a reboot, but with no fix.  The device comes back but still shows with a problem / error / fault status.
 
If you have extra hardware, you may have even replaced the drive thinking it was broken.  Or used a different brand thinking the drivers may be different.  Yet still none of these fixes work.
 
Here is one fix we've used often, and found fixed the problem with a simple registry edit and reboot:
 
 
1. Click Start, then Run 
2. Type: regedit 
3. Drill down the tree to the following registry key:

HKEY_LOCAL_MACHINE\SYSTEM\CurrentControlSet\Control\Class\{4D36E965-E325-11CE-BFC1-08002BE10318}
 
Note: There are a lot of keys starting with 4D36E... and ending with ...E10318, be careful to find the correct one.

4. Find the two Multi-String values named UpperFilters and LowerFilters and blank out their values.
 
Note: Don't delete the values or the key, just highlight the data and delete the contents.

 
5. Reboot.  After the reboot, you should have a drive letter assigned to your optical drive and Device Manager should no longer show a yellow exclamation point! 



www.jacksontechnical.com/article.htm?id=42
Share:

गुरुवार, 27 मार्च 2014

ब्लॉग पर लगा ताला कैसे खोलें !


कभी-कभी हमें किसी ऐसे ब्लॉग से कोई लेखन सामग्री  पसंद आ जाती है जिस पर ताला लगा होता है और उसको हम कॉपी नहीं कर सकते पर इस छोटी सी ट्रिक से गूगल के किसी भी ब्लॉग से ताला खोल सकते है !

मान लीजिए एक ब्लॉग का नाम http://xyz.blogspot.com/ है
और इसकी ताजा पोस्ट है
http://xyz.blogspot.com/2014/03/blog-post.html

और यह मान लीजिये कि अभी इस
ब्लॉग कि पोस्ट को माउस द्वारा हाईलाईट कर, कॉपी कर कहीं और नहीं ले जाया सकता !

किंतु यदि एड्रेस बार में
http://xyz.blogspot.com/2014/03/blog-post.html के बदले 2014/03/blog-post.html हटा rss.xml लिख दिया जाए तो यह हो जाएगा http://xyz.blogspot.com/rss.xml और इंटर दबा दें.
 

और अब जो परिणाम सामने आएगा उसके बाद ब्लॉग कि पोस्ट को कॉपी किया जा सकता है

ऐसा हर गूगल ब्लॉग पर किया जा सकता है कोई बंधन नहीं

आभार  : blogmanch.com / bspabla
Share:

शुक्रवार, 21 मार्च 2014

WhatsApp कंप्यूटर पर BlueStacks कि सहायता से

 
 
चरण 1: BlueStack डाउनलोड करे ( यह फ्री एप्लीकेशन है )


विंडोज के लिए BlueStacks यहाँ से डाउनलोड करें

चरण 2: फ़ाइल डाउनलोड होने के बाद इस एप्लीकेशन को डबल क्लिक करके इंस्टाल करे

चरण 3 : अब WhatsApp apk फ़ाइल डाउनलोड करें


आप यहाँ से WhatsApp APK डाउनलोड कर सकते है

चरण 4: फ़ाइल डाउनलोड होने के बाद WhatsApp APK को भी डबल क्लिक करके इंस्टाल करे

चरण 5 : अब WhatsApp आपके पीसी में स्थापित हो जाएगा .

चरण 6 : अब आप BlueStacks ओपन करे ( अपने Desktop में BlueStacks आइकन पर क्लिक करें )

चरण 7 : अब BlueStacks में >> My Apps पर क्लिक करें .

चरण 8 : अब आप WhatsApp >> Click on it पर जाये

चरण 9: और नियम व शर्त को स्वीकार करें .

चरण 10: फील्ड में अपना मोबाइल नंबर टाइप करें

नोट : सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर में भारत के लिए 91 देश कोड टाइप करें और

चरण 11 : अब WhatsApp में अपने नंबर को सत्यापित करने की कोशिश करें, लेकिन यह संदेश असफल दिखाई देगा

चरण 12 : तब आप Call Me पर क्लिक करें. अब आप एक पुष्टिकरण संख्या के साथ एक स्वचालित कॉल प्राप्त करेंगे


चरण 13 : अब आपको एक नम्बर प्राप्त होगा उस नम्बर को आप सत्यापन फिल्ड में भरे और अपने पीसी पर WhatsApp का आनंद लें!
Share:

Whatsapp on PC using BlueStacks (step-by-step-tutorial)



Step 1: Download BlueStack (free Windows Application)
 
Download BlueStacks for Windows

Step 2: After Finishing the Download Double Click on Downloaded File, Click Continue, Click Install.

Step 3: Now Download WhatsApp APK File
 
Step 4: After Finishing the Download Double Click on Downloaded WhatsApp APK file.

Step 5: Now whatsApp will install in your PC.

Step 6: Now Open BlueStacks (Click on BlueStacks icon in your Desktop)

Step 7: Now in BlueStacks >> Click on My Apps.

Step 8: Now you’ll see WhatsApp >> Click on it.

Step 9: Accept Terms and Condition

Step 10: Type your Mobile Number in the Field

Note: First type your Country Code like 91 for India and then your Mobile Number

Step 11: Now WhatsApp will try to verify your number, but it will show fail message.

Step 12: Now click on Call Me >> You’ll receive a automatic call with a confirmation number, write down that number .

Step 13: Now type the received number in verification field and your done!

Enjoy WhatsApp on  PC!

tech swatch
Share: