गुरुवार, 27 मार्च 2014

ब्लॉग पर लगा ताला कैसे खोलें !


कभी-कभी हमें किसी ऐसे ब्लॉग से कोई लेखन सामग्री  पसंद आ जाती है जिस पर ताला लगा होता है और उसको हम कॉपी नहीं कर सकते पर इस छोटी सी ट्रिक से गूगल के किसी भी ब्लॉग से ताला खोल सकते है !

मान लीजिए एक ब्लॉग का नाम http://xyz.blogspot.com/ है
और इसकी ताजा पोस्ट है
http://xyz.blogspot.com/2014/03/blog-post.html

और यह मान लीजिये कि अभी इस
ब्लॉग कि पोस्ट को माउस द्वारा हाईलाईट कर, कॉपी कर कहीं और नहीं ले जाया सकता !

किंतु यदि एड्रेस बार में
http://xyz.blogspot.com/2014/03/blog-post.html के बदले 2014/03/blog-post.html हटा rss.xml लिख दिया जाए तो यह हो जाएगा http://xyz.blogspot.com/rss.xml और इंटर दबा दें.
 

और अब जो परिणाम सामने आएगा उसके बाद ब्लॉग कि पोस्ट को कॉपी किया जा सकता है

ऐसा हर गूगल ब्लॉग पर किया जा सकता है कोई बंधन नहीं

आभार  : blogmanch.com / bspabla
Share: