रविवार, 18 दिसंबर 2016

RESELLER के ACCOUNT में PACKEGE और TOP UPs (PAYMENT) की सेटिंग

पहले बात करेंगे RESELLER के ACCOUNT में PACKEGE बनाने की 

RESELLER के ACCOUNT में PACKEGE बनाने के लिए Web Browser के एड्रेस-बार में http://172.16.30.1/admin.php टाइप करे !


अब ADMIN HOME PAGE आएगा इस में User Name, और Password लिखें और SINE IN के बटन पर क्लिक कर दे !


अब यहाँ जाये !
Home/User Management/All Resellers

स्टेप 1. All Resellers के Panel में Resellers का नाम ढूंढें (जैसा चित्र में दिखाया गया है) नाम ढूंढने के बाद उस नाम पर क्लिक करें !


स्टेप 2. Assign Packages पर क्लिक करें !

 

Package के पेज में RESELLER को जो-जो Package चाहिए उस  मुताबिक Package पर CHECK MARK करें (यदि उस को सभी Package चाहिए तो सब से निचे लिखे Check All पर क्लिक करें ) और Assign पर क्लिक कर OK करें 



अब बात RESELLER के ACCOUNT में TOP UPs देना

RESELLER के ACCOUNT में TOP UPs देने के लिए यहाँ जाये 

Home / Accounts / Billing / Account

1. Account पर click करें 


2. Payments पर click करें 
  


3. Receivce Payment पर click करें 


Group Name और Customer ID सलेक्ट करें और Reseller द्वारा दिए गए Amount की पूरी जानकारी भरने के बाद Receivce Payment को क्लिक कर के OK करें !

  

यहाँ हमने सीखा की RESELLER के ACCOUNT में PACKEGE और TOP UPs (PAYMENT) कैसे दिया जाता है
Share: