रविवार, 18 दिसंबर 2016

WINDOWS WEB SERVER (PHP) और WORDPRESS को कंप्यूटर में कैसे इनस्टॉल कर के चलाएं

 
  
WORDPRESS को WINDOWS 7 में इनस्टॉल करने से पहले XAMPP (for windows) सॉफ्टवेर को अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करना पड़ता है! इस सॉफ्टवेर को आप यहाँ CLICK करके डाउनलोड कर सकते है !

1. XAMPP  OPEN करो !



2. और APACHE और MYSQL को स्टार्ट कर दे !


3. अब C DRIVE में जाये और XAMPP के फोल्डर को ओपन करें 


XAMPP के फोल्डर में htdocs का फोल्डर होगा 


htdocs फोल्डर में एक नया फोल्डर बनाये उस का नाम आप अपनी वेबसाइट के नाम पर रख सकते है (उदारण के लिए: redstar)

 

अब WORDPRESS को डाउनलोड कर के EXTRECT कर ले ! EXTRECT करने के बाद जो फोल्डर बनेगा उस फोल्डर को C DRIVE / xampp / htdocs / redstar में PASTE  कर दे !


अब हमें एक Database बनाना है जिसके लिए Browser Address Bar में localhost/phpmyadmin टाइप करे !
PHP MY ADMIN पेज खुलते ही Database का बटन होगा उसे क्लिक करके Create Database में wordpress लिख कर Create बटन को क्लिक कर दें ! डेटाबेस सेट हो जाएगा !




एक  नया टैब खोलें और Browser Address Bar में localhost/redstar लिख कर एंटर कर देगे ! Enter करते ही wordpress का फोल्डर नजर आएगा उस फोल्डर को क्लिक करें 


Wordpress इनस्टॉल होने के ऑप्शन आ जायेगे Continue पर क्लिक करें फिर Lest's go पर क्लिक करें !


अब नीचे दिए गए चित्र को देखते हुए सेटिंग कर दे (नोट : User Name Default root ही होता है) 


सब करके Submit करे !! Run the Install पर क्लिक करें !!
अब जो पेज खुलेगा उसे भी सेट करे! 
Site title में आप अपनी वेबसाइट का नाम लिखें जैसे redstar 
User Name में आप अपना कोई भी User Name लिखें 
Password : जो आप रखना चाहे 
Confirm Password पर क्लिक करदे 
Your Email : यहाँ अपनी सही ईमेल दे दे 
Search Engine पर क्लिक करें 
और Install Wordpress पर क्लिक करें 

 

लॉगिन करें 


अब आप वर्डप्रेस में अपनी वेबसाइट ऑफलाइन रह कर भी बना सकते है!






LUCKY SINGH







Share:

RESELLER के ACCOUNT में PACKEGE और TOP UPs (PAYMENT) की सेटिंग

पहले बात करेंगे RESELLER के ACCOUNT में PACKEGE बनाने की 

RESELLER के ACCOUNT में PACKEGE बनाने के लिए Web Browser के एड्रेस-बार में http://172.16.30.1/admin.php टाइप करे !


अब ADMIN HOME PAGE आएगा इस में User Name, और Password लिखें और SINE IN के बटन पर क्लिक कर दे !


अब यहाँ जाये !
Home/User Management/All Resellers

स्टेप 1. All Resellers के Panel में Resellers का नाम ढूंढें (जैसा चित्र में दिखाया गया है) नाम ढूंढने के बाद उस नाम पर क्लिक करें !


स्टेप 2. Assign Packages पर क्लिक करें !

 

Package के पेज में RESELLER को जो-जो Package चाहिए उस  मुताबिक Package पर CHECK MARK करें (यदि उस को सभी Package चाहिए तो सब से निचे लिखे Check All पर क्लिक करें ) और Assign पर क्लिक कर OK करें 



अब बात RESELLER के ACCOUNT में TOP UPs देना

RESELLER के ACCOUNT में TOP UPs देने के लिए यहाँ जाये 

Home / Accounts / Billing / Account

1. Account पर click करें 


2. Payments पर click करें 
  


3. Receivce Payment पर click करें 


Group Name और Customer ID सलेक्ट करें और Reseller द्वारा दिए गए Amount की पूरी जानकारी भरने के बाद Receivce Payment को क्लिक कर के OK करें !

  

यहाँ हमने सीखा की RESELLER के ACCOUNT में PACKEGE और TOP UPs (PAYMENT) कैसे दिया जाता है
Share: