रविवार, 18 दिसंबर 2016

WINDOWS WEB SERVER (PHP) और WORDPRESS को कंप्यूटर में कैसे इनस्टॉल कर के चलाएं

 
  
WORDPRESS को WINDOWS 7 में इनस्टॉल करने से पहले XAMPP (for windows) सॉफ्टवेर को अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करना पड़ता है! इस सॉफ्टवेर को आप यहाँ CLICK करके डाउनलोड कर सकते है !

1. XAMPP  OPEN करो !



2. और APACHE और MYSQL को स्टार्ट कर दे !


3. अब C DRIVE में जाये और XAMPP के फोल्डर को ओपन करें 


XAMPP के फोल्डर में htdocs का फोल्डर होगा 


htdocs फोल्डर में एक नया फोल्डर बनाये उस का नाम आप अपनी वेबसाइट के नाम पर रख सकते है (उदारण के लिए: redstar)

 

अब WORDPRESS को डाउनलोड कर के EXTRECT कर ले ! EXTRECT करने के बाद जो फोल्डर बनेगा उस फोल्डर को C DRIVE / xampp / htdocs / redstar में PASTE  कर दे !


अब हमें एक Database बनाना है जिसके लिए Browser Address Bar में localhost/phpmyadmin टाइप करे !
PHP MY ADMIN पेज खुलते ही Database का बटन होगा उसे क्लिक करके Create Database में wordpress लिख कर Create बटन को क्लिक कर दें ! डेटाबेस सेट हो जाएगा !




एक  नया टैब खोलें और Browser Address Bar में localhost/redstar लिख कर एंटर कर देगे ! Enter करते ही wordpress का फोल्डर नजर आएगा उस फोल्डर को क्लिक करें 


Wordpress इनस्टॉल होने के ऑप्शन आ जायेगे Continue पर क्लिक करें फिर Lest's go पर क्लिक करें !


अब नीचे दिए गए चित्र को देखते हुए सेटिंग कर दे (नोट : User Name Default root ही होता है) 


सब करके Submit करे !! Run the Install पर क्लिक करें !!
अब जो पेज खुलेगा उसे भी सेट करे! 
Site title में आप अपनी वेबसाइट का नाम लिखें जैसे redstar 
User Name में आप अपना कोई भी User Name लिखें 
Password : जो आप रखना चाहे 
Confirm Password पर क्लिक करदे 
Your Email : यहाँ अपनी सही ईमेल दे दे 
Search Engine पर क्लिक करें 
और Install Wordpress पर क्लिक करें 

 

लॉगिन करें 


अब आप वर्डप्रेस में अपनी वेबसाइट ऑफलाइन रह कर भी बना सकते है!






LUCKY SINGH







Share:

RESELLER के ACCOUNT में PACKEGE और TOP UPs (PAYMENT) की सेटिंग

पहले बात करेंगे RESELLER के ACCOUNT में PACKEGE बनाने की 

RESELLER के ACCOUNT में PACKEGE बनाने के लिए Web Browser के एड्रेस-बार में http://172.16.30.1/admin.php टाइप करे !


अब ADMIN HOME PAGE आएगा इस में User Name, और Password लिखें और SINE IN के बटन पर क्लिक कर दे !


अब यहाँ जाये !
Home/User Management/All Resellers

स्टेप 1. All Resellers के Panel में Resellers का नाम ढूंढें (जैसा चित्र में दिखाया गया है) नाम ढूंढने के बाद उस नाम पर क्लिक करें !


स्टेप 2. Assign Packages पर क्लिक करें !

 

Package के पेज में RESELLER को जो-जो Package चाहिए उस  मुताबिक Package पर CHECK MARK करें (यदि उस को सभी Package चाहिए तो सब से निचे लिखे Check All पर क्लिक करें ) और Assign पर क्लिक कर OK करें 



अब बात RESELLER के ACCOUNT में TOP UPs देना

RESELLER के ACCOUNT में TOP UPs देने के लिए यहाँ जाये 

Home / Accounts / Billing / Account

1. Account पर click करें 


2. Payments पर click करें 
  


3. Receivce Payment पर click करें 


Group Name और Customer ID सलेक्ट करें और Reseller द्वारा दिए गए Amount की पूरी जानकारी भरने के बाद Receivce Payment को क्लिक कर के OK करें !

  

यहाँ हमने सीखा की RESELLER के ACCOUNT में PACKEGE और TOP UPs (PAYMENT) कैसे दिया जाता है
Share:

बुधवार, 16 नवंबर 2016

कैसे जाने की आपका ट्रैन वेटिंग लिस्ट टिकट कंफर्म होगा या नहीं ?



इस साइट पर आप जाकर देख सकते है की वेटिंग लिस्ट टिकट कंफर्म होगा या नहीं 

यहाँ क्लिक करके इस साइट पर जाएँ !!


Lucky Singh
Share:

गुरुवार, 11 अगस्त 2016

अब ऑनलाइन लर्निंग डीएल बनाये !

 
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना अब आसान हो गया है। केंद्र सरकार ने ऑनलाइन डीएल बनवाने की दिशा में यह पहल की है। देश के कुछ चुनिंदा राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों में मौजूद कुछ आरटीओ ऑफिस को ऑनलाइन सर्विस देने की इस पहल से जोड़ा गया है। जल्द ही देश के सभी राज्यों में इस सर्विस को शुरू कर दिया जाएगा। सड़क परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट पर जाकर लर्निंग लाइसेंस और कन्फर्म ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना संभव होगा।
 

1. सबसे पहले आपको मंत्रालय की वेबसाइट https://parivahan.gov.in/sarathiservice/newLLDet.do पर लॉग-इन करना होगा। पेज खुलने पर आपके सामने लाइसेंस बनवाने के लिए दिशा-निर्देशों की लिस्ट होगी, जो आपको फॉलो करनी होगी।

2 . इनको पढ़ने के बाद आपको Continue पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको नया लर्निंग लाइसेंस बनवाने के ऑप्शन I don't have any Licence पर क्लिक करके सबमिट करना होगा।

3 . इसके बाद नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपने राज्य, आरटीओ ऑफिस को सिलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स जिनमें अपना नाम, फोन नंबर, ब्लड ग्रुप, माता-पिता के नाम आदि भरने होंगे।

4 . इसके बाद आपको लाइसेंस बनवाने के लिए यह भी बताना होगा कि आपको कौन-सी गाड़ी चलाने के लिए लाइसेंस बनवाना है।

5 . सारी डिटेल्स भरने के बाद आपको सबमिट करना होगा। इसके बाद एक एक्नॉलेजमेंट फॉर्म आएगा, जिसका आप प्रिंट ले सकते हैं।

6 . इसके बाद आपको अपनी फोटो, सिग्नेचर और डॉक्युमेंट अपलोड करने होंगे और फीस का पेमेंट करना होगा।

7 . फीस पेमेंट करने के बाद आपका स्लॉट बुक हो जाएगा। इसके बाद उसी दिन जाकर आपको आरटीओ ऑफिस में ड्राइविंग टेस्ट देना होगा। टेस्ट पास करने के बाद आपका लर्निंग डीएल 15 दिन के अंदर पोस्ट द्वारा आपके घर पर पहुंच जाएगा।


परमानेंट डीएल बनवाने के लिए !! 
लर्निंग लाइसेंस बनने की तारीख से एक महीने बाद आप परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऊपर दिया गया प्रोसेस ही फॉलो करना होगा। परमानेंट लाइसेंस के लिए अप्लाई करने के दौरान पहले आपको अपने लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर देना होगा। अगर आप नंबर नहीं देंगे तो आपका ऑनलाइन डीएल नहीं बन पाएगा।


इन राज्यों के लोग बनवा सकेंगे ऑनलाइन डीएल !! 
केंद्र सरकार की वेबसाइट ने ये सर्विस अभी कुछ चुनिंदा राज्यों के आरटीओ ऑफिस में शुरू की है। जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ये सर्विस लॉन्च की गई है, उनमें राजस्थान, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, मेघालय, ओडिशा, पुड्डुचेरी, तमिलनाडु शामिल हैं।

ट्रैक कर सकेंगे अपनी एप्लिकेशन !!
फॉर्म भरने के बाद आप वेबसाइट पर अपनी एप्लिकेशन को ट्रैक कर सकते हैं। यही नहीं अगर आप एप्लिकेशन वापस लेना चाहते हैं तो ऐसा भी कर सकेंगे। इसके लिए आपको अपना एप्लिकेशन नंबर और अप्लाई करने की तारीख भरनी होगी, जिसके बाद आपकी एप्लिकेशन वापस हो जाएगी।
 
 
Share:

शुक्रवार, 5 अगस्त 2016

Numbers to Words Converter (Indian Numbering System)



नम्बरो को शब्दो में बदलने के लिए यहाँ क्लिक करें
http://knowpapa.com/num2words/

USEFUL FOR : 
* Writing Bank Cheque
* Filling bank slips to deposit money
* Filling Receipt and Other govt. forms
* Invoice Print


Lucky Singh
Share:

बुधवार, 27 जुलाई 2016

किसी भी पैन कार्ड का विवरण कैसे जानें !



किसी भी पैन कार्ड का विवरण जानने के लिए आपको केवल पैन कार्ड का नंबर चाहिए और आप मुफ्त में भारत में कही भी रहने वाले किसी भी व्यक्ति का विवरण जान सकते है !

पैन कार्ड नंबर से व्यक्ति का Surname, Middle Name, First Name, Area Code, AO Type, Range Code, AO Number, Jurisdiction, Income Tax Office Address जाना जा सकता है

1. यहाँ क्लिक करके इस साइट पर जाये https://incometaxindiaefiling.gov.in/e-Filing/Services/KnowYourJurisdiction.html

2. पैन नंबर भरें !

3. कैप्चा कोड भरें !

4. निम्नलिखित विवरण देखने के लिए क्लिक करें !



 नोट : इस साइट में किसी भी तरीके का ERROR आने पर अपने कंप्यूटर की टेंप फाइल और कुकी को डिलीट करें !!

LUCKY SINGH
Share:

जानिए गाड़ी के मालिक का नाम और गाड़ी की पंजीकरण अवस्था (Tracing Owner Name & RC Status )

 

अब केंद्रीय डेटाबेस के माध्यम से Parivahan सेवा द्वारा ऑनलाइन कार के मालिक का नाम और गाड़ी की पंजीकरण अवस्था जानना संभव है ! 

 

इसके लिए इस साइट पर जाये https://parivahan.gov.in/parivahan/

 

 

1. Online Services को चुने !

 

2. Know your Vehicle Details पर क्लिक करे !

 

3. Registration No. भरें !

 

4. Check RC Status पर क्लिक करें !!

 

इस सुविधा का इस्तेमाल आप पुरानी गाड़ी खरीदते हुऐ कर सकते है जिससे आपको कोई धोखा ना दे पाए !!  

 

For State Wise
MP (Bhopal, Indore etc) Visit
Chhattisgarh - Visit 
Karnataka (Bangalore etc) - Visit
Orissa Transport - Visit 
Andhra Pradesh - Visit 
Hyderabad (Telangana) - Visit 
Himachal Pradesh - Visit 
North East - Visit 
Chandigarh - Visit 
Rajasthan (Jaipur) - Visit

LUCKY SINGH

 

Share: