रविवार, 5 अप्रैल 2015

पहचानों पैसे की बोली, क्योंकि पैसा बोलता है (RBI)


"पहचानों पैसे की बोली, क्योंकि पैसा बोलता है" ! जी हाँ यही है रिजर्व बैंक आफ़ इंडिया की वह वेबसाइट जिसमे आम इंसान को सरल तरीके से ये समझाने की कोशिश की गई है की भारतीय रुपये पर कौन - कौन से ऐसे सुरक्षा चिन्ह छिपे होते हैं जिसकी पहचान करने से रुपये के असली या नकली होने का पता किया जा सकता है !

रिजर्व बैंक आफ़ इंडिया की इस वेबसाइट में 10 से लेकर 1000 रूपये तक के नोट की पहचान करने के सरल तरीके दिए गए है, जिसकी पहचान करने से शायद ही हम जैसा आम इंसान धोखा खाए !


इस साइट पर आप जिस किसी नोट के सुरक्षा चिन्ह के बारे में जानकारी चाहते हैं उसको क्लिक कीजिये,  


इसके बाद उसी नोट का बडा रूप स्क्रीन पर आ जायेगा जिसपर 1 से 11 तक के नम्बर अंकित होगे अब आप बारी-बारी से उन नम्बरो पर क्लिक करके उस नोट में छिपे सभी सुरक्षा चिन्ह की पहचान कर सकते हैं और आप इस सारी जानकारी को PDF फाइल में भी डाउनलोड कर सकते हैं! 

याद रखिये : भारतीय कानून के अनुसार नकली नोट रखना और उनका इस्तेमाल करना अपराध है इसलिए संभलकर लेन - देन करें ! 

LUCKY SINGH
Share:

गुरुवार, 2 अप्रैल 2015

वाट्स एप में कैसे शुरू करें फ्री voice-calling


वाट्स एप ने कुछ समय पहले voice-call का फीचर शुरू किया था जो शुरुआत में कुछ ही एप यूजरों को दिया जा रहा था, मगर अब फ्री voice-calling फीचर सभी एंड्रायड यूजरों के लिए उपलब्‍ध है। अगर आप भी वाट्स एप का प्रयोग करते हैं और आपने अभी तक अपने वाट्स एप में फ्री कॉल का फीचर एक्‍टीवेट नहीं किया है तो फिर देर किस बात की, अभी वाट्स एप में कुछ आसान स्‍टेप की मदद से वॉयस कॉल एक्‍टीवेट करें।


तरीका नम्बर 1 

अपने फोन में वाट्स एप का सबसे लेटेस्‍ट वर्जन इंस्‍टॉल करें, इसके लिए आप वाट्स एप की साइट में क्‍लिक करके 2.12.23 वर्जन इंस्‍टॉल कर सकते हैं या फिर सीधे गूगल प्‍ले स्‍टोर में जाकर वाट्स एप को अपग्रेड कर सकते हैं। लेटेस्‍ट वर्जन इंस्‍टॉल होने के बाद अगर आपके किसी दोस्‍त के वाट्स एप में वॉयस कॉलिंग फीचर दे दिया गया है तो उससे अपने नंबर पर कॉल करके वॉयस कॉल फीचर इनेबल कर सकते हैं। फोन में कॉल रिसीव होने के बाद कुछ देर रुके उसे तुरंत डिस्‍कनेक्‍ट न करें, जब आपके वाट्स ऐप में कॉलिंग फीचर एक्‍टीवेट हो जाएगा तो दो की जगह 3 टैब दिखेंगे पहला कॉल, दूसरा चैट और तीसरा कांटेक्‍ट

Note : यह सुविधा कथित तौर पर कुछ एंड्रायड फोन पर काम नहीं कर रही है। अगर आप भी इस समस्या का सामना कर रहे हैं, तो बिना किसी दोस्‍त को आमंत्रित किये, नीचे दिए गए कदम का पालन करके WhatsApp पर फ्री voice-calling फीचर सुविधा प्राप्त कर सकते है


तरीका नम्बर 2

इस तरीके को करने के लिए एक rooted device की जरूरत होती है अगर आप की डिवाइस (PHONE) rooted है तभी आप या तरीके को कर सकते है। फोन में वाट्स एप का सबसे लेटेस्‍ट वर्जन इंस्‍टॉल करें, इसके लिए आप वाट्स एप की साइट में क्‍लिक करके 2.12.23 वर्जन इंस्‍टॉल कर सकते हैं या फिर सीधे गूगल प्‍ले स्‍टोर में जाकर वाट्स एप को अपग्रेड कर सकते हैं। अब आप अपने फ़ोन में Root Explorer या Es file Explorer ओपन करे

Root Explorer आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है

Es file Explorer आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है

Open करके आप यहाँ जाये  

Data / Data / com.whatsapp / Shared_prefs / com.whatsapp__preferences.xml


अब com.whatsapp__preferences.xml फाइल को EDIT करें और map के बाद नीचे लिखी दो लाइनें जोड़ दे




अब इस फाइल को सेव करने के बाद, SETTING / Apps और WhatsApp को FORCE STOP कर दुबारा चालू करें !

( कुछ कारणों से जावा कॉर्ड इमेज फाइल में दिया गया है ! इसलिए इस जावा कॉर्ड के कॉपी/पेस्ट की संभावना नहीं )




Share: