अगर आप चाहते हैं कि आपकी अनुपस्थिति में आपके बच्चे विभिन्न सोसिअल नेटवर्किंग साइट्स को विजिट नहीं कर सकें तो ऐसी स्थिति में विभिन्न सोसिअल नेटवर्किंग साइट्स को ब्लाक करना ज्यादा बेहतर होगा। इसके अलावा अन्य कई स्थितियों में भी साइट्स को ब्लाक करना काफी सहायक होता है।
बिना किसी सोफ्टवेयर के साइट्स को निम्न प्रकार से ब्लाक किया जा सकता है-
Start Menu > Run > यहाँ निम्न एड्रेस को टाइप करें- C:\WINDOWS\system32\drivers\etc और फिर Enter दबाएँ
यहाँ आपको 'HOSTS' नाम की फ़ाइल मिलेगी
इस फ़ाइल पर राईट क्लिक करें और Open कमांड चुने, अब आपके सामने 'Open with' डायलोग बॉक्स होगा यहाँ से नोटपैड चुने
(अर्थात आपको Hosts नाम की फ़ाइल को नोटपैड में खोलना है)
127.0.0.1 localhost के नीचे
127.0.0.1 www.साइट का पता जो ब्लाक करनी है.com लिखें। अगर आप एक से ज्यादा साइट्स को ब्लाक करना चाहते हैं तो 127.0.0.1 www.site2.com, 127.0.0.1 www.site3.com, 127.0.0.1 www.site4.com आदि लिखें।
कुछ इस तरह
127.0.0.1 www.anywebsite.com
127.0.0.1 anywebsite.com
127.0.0.1 www.blockwebsite.com
127.0.0.1 blockwebsite.com
इसके बाद फ़ाइल को सेव कर दें
अब चेक करके देखें आप उन साइट्स को नहीं खोल पायेंगे।