शुक्रवार, 15 मार्च 2013

कैसे जाने की आपकी भेजी मेल किसी ने पढ़ी या नही


जब मेल काफी जरूरी और अर्जेंट हो तो हमेशा एक चिंता सताती रहती है कि जिस व्‍यक्ति को आपने मेल भेजी है उस व्‍यक्ति ने आपकी मेल पढ़ी भी है या नहीं लेकिन जीमेल में एक ऐसा फीचर होता है की व्‍यक्ति उस मेल को जैसे ही ओपेन करेगा आपके पास उसकी जानकारी मेल द्वारा आ जाएगी।


अपनी Mail का रीडिंग स्टेटस जानने के लिए सबसे पहले अपने Firefox ब्राउजर में (RightInbox) एक्‍टेंशन Download कर लें।



RightInbox Extension Download करने के बाद अपना जीमेल एकाउंट ओपेन करें, जीमेल ओपेन करने के बाद आपके सामने मेल का Alow करने का ऑप्‍शन आएगा जिसमें Alow कर दें।

अब अपनी मेल Track करने के लिए Compose में जाए। Compose Mail में मेल लिखने के बाद ऊपर दिए गए ऑप्‍शनों में ट्रैक का बटन दिखेगा जो मेल भेजने वाले बटन के बगल में होगा। मेल ट्रैक करने के लिए बस आपको उस ट्रैक बॉक्‍स में टिक करना होगा।

अब अपनी मेल भेज दें, जैसे ही दूसरी तरफ का व्‍यक्ति मेल को Open करेगा आपके पास एक मेल आ जाएगा जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपकी मेल ओपेन की जा चुकी है।
Share: