अगर आपको भारतीय रेल(आई आर सी टी सी ) की वेबसाईट पर तत्काल सेवा में टिकिट बुक करवाने की जरुरत पड़ती हैं, तो यह जानकारी आपके काम की हैं ! तत्काल सेवा के तहत टिकिट 'पहले आओ पहले पाओ 'आधार पर बुक किया जाता हैं! वेबसाईट पर बुकिंग सुबह ठीक 8 बजे शुरू होती हैं और कुछ ही सेकिंड में सारे टिकिट बुक हो जाते हैं ! इसके तहत एक ऑनलाइन फार्म में काफी डिटेल्स भरनी होती हैं और जब तक फार्म सबमिट किया जाता हैं ,बुकिंग बंद हो चुकी होती हैं! इसी समस्या को देखते हुए एक खास टूल डवलप किया गया हैं! "मैजिक ऑटोफिल "नामक इस खास टूल की मदद से आप बुकिंग शुरू होने से पहले ही एक अन्य फार्म में सारी डिटेल्स भर सकते हैं और बुकिंग शुरू होते ही एक क्लिक करके ये डिटेल्स आई आर सी टी सी फार्म पर आसानी से पा सकते हैं!
कैसे यूज करे "मैजिक ऑटोफिल "
इस लिंक पर जाइये -
यहाँ आपको हुबहू वैसा ही फार्म दिखेगा ,जैसा मूल वेबसाईट पर नजर आता हैं! इसे आप सुबह 8 बजे बुकिंग शुरू होने से पहले ही भर ले फॉर्म कम्प्लीट होने के बाद आई ऍम फिलिंग लकी ' बटन प्रेस करे! आपको "मैजिक ऑटोफिल "का ऑप्शन दिखेगा ! इसे ड्रेग कर बुकमार्क में शामिल कर ले ! जैसे ही मूल वेबसाईट पर बुकिंग शुरू हो, आप वहां फॉर्म ओपन करे और बुकमार्क लिंक को प्रेस करे आपका मूल फॉर्म पलक झपकते ही फिल हो जायेगा !