सोमवार, 31 दिसंबर 2012

paypal एकाउंट बनाना और वैरीफ़ाई करना

सबसे पहले आप नीचे दिये हुये लिंक को क्लिक करे ......

https://www.paypal.com/






तो आप इसकी मेन साइट पर पहुँच जायेगे, अब जैसे ही आपने Sign Up Now पर क्लिक किया तो निम्न स्क्रीन आपके सामने आएगी !
उपरोक्त चित्र मैं सबसे पहले निम्न कार्य करें !



(१) अपने देश का नाम (गलत एंट्री न करें )

अब आपको किस प्रकार का खाता बनाना है 



१) An account for individuals

२) An account for businesses

वैसे आप देश का नाम सेलेक्ट करने के बाद 



पहला आप्सन जो की निम्न है वह क्लिक करें !
जैसे ही आप "Get Started" पर क्लिक करेंगे !

निम्न फॉर्म आपको दिखेगा (इसे फिल करें....ध्यान दें गलत जानकारी न लिखे )

पूरी जानकारी फिल करने बाद नीचे ड्रैग करें तो निम्न स्क्रीन आएगी ...

इसे भी फिल करें !
इतना करने के बाद नीचे पीले रंग का बटन है !

इस पर क्लिक करें

इसके बाद निम्न प्रक्रिया करनी होती है ....

चित्र देखें !
इसके बाद का अगला चित्र , यहाँ क्रेडिट कार्ड का नंबर न भरें तो उचित होगा, डेबिट कार्ड ही बेहतर और सुरक्षित है !

ये लीजिए तैयार हो गया आपका पेपाल अकाउंट ! अब लोगिन करने के लिए आप फिर से https://www.paypal.com पर जाइये ! आपके सामने अब यह स्क्रीन प्रदर्शित होगी !
और इसके तुरंत बाद आपका अकाउंट कुछ इस तरह से दिखेगा !
ध्यान दें अभी यह पूरी तरह से तैयार नहीं है ! मुख्य मुद्दे पर आते है ! ऊपर दिये चित्र में Add Bank पर क्लिक करें ! अब वहाँ एक फॉर्म दिखेगा, उस जगह आपको जानकारी भरनी है ,(ध्यान रहे आपकी जानकारी गलत नहीं होनी चाहिए ) वेरिफिकेसन के लिए पे-पाल आपके बैंक से कुछ धनराशी लगभग २५० रुपये कटेगा , जो की आपको कुछ समय में बापिस हो जाता है ! ध्यान रहे वेरिफिकेसन प्रक्रिया में ५ से ६ दिन का समय लगता है ! आप इस तरह समझे ! पे पाल खाता = आपका ई मेल आई डी (पैसा आने जाने का जरिया ) इसके बाद आपका पे-पाल खता का नाम , और गुप्त कोड डाल दीजिए ! अब आपका यह खाता जिस भी बैंक से कनेक्ट होगा वहाँ से पैसे का लेन देन होगा ! LIKE A DEBIT OR CREDIT CARD 


डेबिट कार्ड का ही सारा काम है मित्रो यही आप के अकाउंट की एक्टिविटी दिखाता है यही आप के अकाउंट की पहचान है वर्ना आप को कोई नहीं जनता बैंक एकाउंटिग में 
एक बात बताऊँ मित्र अगर आप का डेबिट अकाउंट नहीं है तो आप का कोई क्रेडिट अकाउंट भी नहीं है पेपाल वाले कोई बेवकूफ नहीं है जो आप से डेबिट अकाउंट की मांग करते हैं पेपाल पूरे वर्ल्ड की सब से सुरक्षित कम्पनी है जिस से आप आँख बंद कर के कहीं भी पुरे वर्ल्ड में पैसा भेज सकते हैं और आपने अकाउंट में मंगवा सकते हैं वो कम्पनी आप से डेबिट अकाउंट नंबर फोर्मिल्टी के लिए नहीं मांग रही आप ध्यान रखें !

मित्रो जब आप पेपाल एकाउंट मे अपना बैंक एकाउंट इस खाते मे जोड़ते है तो कुछ धनराशी पे-पाल खाते से आपके खाते में (२) बार जोड़ता है ! उसका विवरण आपको देना पड़ता है ...
निम्न फॉर्म में 

अपनी पासबुक से सही एंट्री डालेंगे तो आपका बैंक खाता कन्फर्म हो जायेगा , और आप अब लेन देन के लिए तैयार है !
आभार :liberty reserve in india  

Share:

गुरुवार, 27 दिसंबर 2012

पेन ड्राइव से Windows was unable to complete the format के मेसेज को कैसे हटाये


कभी कभी पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड को फोर्मेट करते हुए Windows was unable to complete the format का मेसेज आ जाता है जिसके कारण हम पेन ड्राइव और मेमोरी कार्ड को फोर्मेट नहीं कर पाते इसके लिये HP USB Disk Storage Format नाम का टूल बहूत ही उपयोगी है

 

आप इस टूल के द्वारा अपनी पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड को आसानी से फोर्मेट कर सकते हो इस टूल को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे

Share:

रविवार, 23 दिसंबर 2012

लाल किताब के उपचार संबंधित सावधानियां।



  • एक दिन में केवल एक ही उपाय करें, जब यह पूरा हो जाए उसके बाद ही दिए गए दूसरे उपायों को अगले दिन अपनाए।
  • उपायों को केवल दिन में ही करें(सूर्योदय के बाद और सूर्यास्त से पहले)।
  • केवल उन्हीं उपायों को सूर्यास्त के बाद करें जिन्हें निर्देशित किया गया गया हो।
  • सबसे पहले, छोटे उपाय अपनाएं, जो एक दिन के भीतर पूरे किये जा सकते हो, अगर आपकी जन्म कुंडली में पित्र ऋण है तो पहले पित्र ऋण से संबंधित उपायों को करें।
  • 8, 12, 27, और 43 दिनों के उपायों को नियमित रूप से पूरा किया जाना चाहिए, इसलिए इन उपायों को बाद में शुरू करें, जब एक उपाय पूरा हो जाए, उसके बाद ही अगले दिन नए उपाय की शुरूआत करें।
  • मंदिर या धार्मिक स्थानों से संबंधित उपायों के लिए महिलायों को उनके मासिक धर्म के दौरान जाने की मनाहि है या निषिद्ध हैं। लेकिन वे अन्य सभी उपायों को कर सकती हैं, इस अवस्था में निषिद्ध उपायों को उनके परिवार का कोई भी व्यक्ति कर सकता है।
  • एक दिन के उपाय चौथ,नवमी और चौदस पर किये जा सकते है, लेकिन लंबे समय तक चलने वाले उपाय नहीं ।
  • कुछ भी यदि पानी में डालना है या भिगोना है तो उसे जरूर डाले पर केवल 7 बार मस्तिष्क के इधर-उधर घूमाने के बाद।
  • यदि कोई ऐसा उपाय है जो आपको हमेशा उम्रभर जारी रखना है, तो उसे सबसे पहले शुरू करे और साथ ही अन्य उपायों को एक-एक कर प्रारंभ करें।
  • उपाय के दौरान ज़मीन खुदाई के इस्तेमाल में लाया जाने वाला उपकरण वहीं छोड़ दे, अगर यह उपाय लम्बी अवधी तक चलना है तो इस उपाय के आखिरी दिन यह उपकरण या औजार वहीं जमीन में ही गाड़ दे या वहीं छोड़ दे।
  • इस्तेमाल में लाया गया उपकरण, जो उपाय के समय ज़मीन खोदने में प्रयोग किया गया हो उसे घर वापस नहीं लाए, यदि उपाय लम्बे समय तक किया जाना हो, उस स्थिति में आप वह उपकरण घर ला सकते है, पर आखिरी दिन ध्यानपूर्वक इसे उसी जगह छोड़ दे।
Share:

शुक्रवार, 21 दिसंबर 2012

फर्जी मेल से सावधान...


क्या कभी आपके ई-मेल आईडी पर कोई ऐसी मेल आई है, जिसमें आपकी कोई लॉटरी लगने की खुशखबरी हो और आपसे आपका बैंक अकाउंट नंबर माँगा गया हो? या फिर आपसे किसी ने मेल पर आर्थिक सहायता माँगी हो या किसी चैरिटेबल ट्रस्ट के लिए कोई अनुदान। कई बार इस तरह के झाँसे देकर कुछ लोग फर्जी ई-मेल द्वारा आपसे संपर्क करने की कोशिश करते हैं।

ये फर्जी ई-मेल किसी भी बहाने आपके इनबॉक्स में अपना घर बना लेती हैं। कभी नौकरी का झाँसा देकर आपसे पैसे माँगते हैं तो कभी किसी लॉटरी के बहाने आपका क्रैडिट कार्ड नंबर। ऐसे में इन अपराधों को गंभीरता से लेना बहुत आवश्यक है।  
हाल ही में एक जापानी कर्मचारी इसी तरह की फर्जी मेल भेजकर लोगों को गुमराह करने के प्रयास में पकड़ा गया था, मगर अधिकतर ऐसे साइबर अपराधियों को पकड़ पाना बहुत मुश्किल होता है। हाँ, मगर इस तरह के फर्जी मेल को पकड़ना बहुत मुश्किल नहीं है।


ये फर्जी ई-मेल किसी भी बहाने आपके इनबॉक्स में अपना घर बना लेती हैं। कभी नौकरी का झाँसा देकर आपसे पैसे माँगते हैं तो कभी किसी लॉटरी के बहाने आपका क्रैडिट कार्ड नंबर। ऐसे में इन अपराधों को गंभीरता से लेना बहुत आवश्यक है...

कैसे पहचानें फर्जी ई-मेल?

सामान्यतः फर्जी व स्पैम मेल को पहचानना बहुत मुश्किल नहीं है। बस जरूरत है, तो थोड़ी-सी सावधानी की। अकसर जो फर्जी ई-मेल हमारे पास आती हैं, उनके ई-मेल आईडी पर जरा गौर फरमाएँ। आप पाएँगे कि उनमें ढेर सारे मिले-जुले अक्षरों व संख्याओं का जमावड़ा होता है।

ई-मेल आईडी में लिखे शब्द का कोई अर्थ समझ में नहीं आता है। यदि किसी बड़ी कंपनी के नाम पर कोई फर्जी मेल आती है, तो जरा ध्यान दीजिए '@' के पहले किसी बड़ी कंपनी का नाम होता है और बाद में किसी फ्री सर्विस प्रोवाइडर का डोमेन नेम होता है।

कई बार आप इन ई-मेल के सब्जेक्ट से भी इनकी असलियत का पता लगा सकते हैं। जैसे अकसर ऐसे मेलों के सब्जेक्ट में 'अर्जेंट' या तुरंत ध्यान देने का अनुरोध दिखाई पड़े, तो समझ जाइए कि यहाँ मामला कुछ गड़बड़ है। अगर थोड़ी सावधानी रखी जाए, तो ऐसी फर्जी मेलों को पकड़ना कोई मुश्किल काम नहीं है।

कैसे रोकें स्पैम व फर्जी ई-मेल?

वर्तमान में ऐसे कई सॉफ्टवेयर व फिल्टर बाजार में उपलब्ध हैं, जो अपने आप ही आपके इनबॉक्स से इस तरह की अवांछित मेल व वायरस को डीलीट कर देते हैं। इतना ही नहीं, अगर आपको कभी इस तरह की कोई फर्जी मेल आए तो आप उसकी शिकायत 'Spam@uce.gov' नामक फेडरल ट्रेड कमीशन के ई-मेल पते पर भी दर्ज करा सकते हैं।  

तो अब अगर अगली बार आपके इनबॉक्स में कोई ऐसी ही फर्जी मेल दिखे, तो बहकावे में आने के बजाय इसे पहचानकर कोई कारगर कदम उठाएँ।

Share:

गुरुवार, 13 दिसंबर 2012

ट्रेन टिकिट बुकिंग के चांस बढाये


अगर आपको भारतीय रेल(आई आर सी टी सी ) की वेबसाईट पर तत्काल सेवा में टिकिट बुक करवाने की जरुरत पड़ती हैं, तो यह जानकारी आपके काम की हैं ! तत्काल सेवा के तहत टिकिट 'पहले आओ पहले पाओ 'आधार पर बुक किया जाता हैं! वेबसाईट पर बुकिंग सुबह ठीक 8 बजे शुरू होती हैं और कुछ ही सेकिंड में सारे टिकिट बुक हो जाते हैं ! इसके तहत एक ऑनलाइन फार्म में काफी डिटेल्स भरनी होती हैं और जब तक फार्म सबमिट किया जाता हैं ,बुकिंग बंद हो चुकी होती हैं! इसी समस्या को देखते हुए एक खास टूल डवलप किया गया हैं! "मैजिक ऑटोफिल "नामक इस खास टूल की मदद से आप बुकिंग शुरू होने से पहले ही एक अन्य फार्म में सारी डिटेल्स भर सकते हैं और बुकिंग शुरू होते ही एक क्लिक करके ये डिटेल्स आई आर सी टी सी फार्म पर आसानी से पा सकते हैं! 
 कैसे यूज करे "मैजिक ऑटोफिल "
इस लिंक पर जाइये -

यहाँ आपको हुबहू वैसा ही फार्म दिखेगा ,जैसा मूल वेबसाईट पर नजर आता हैं! इसे आप सुबह 8 बजे बुकिंग शुरू होने से पहले ही भर ले फॉर्म कम्प्लीट होने के बाद आई ऍम फिलिंग लकी ' बटन प्रेस करे! आपको "मैजिक ऑटोफिल "का ऑप्शन दिखेगा ! इसे ड्रेग कर बुकमार्क में शामिल कर ले ! जैसे ही मूल वेबसाईट पर बुकिंग शुरू हो, आप वहां फॉर्म ओपन करे और बुकमार्क लिंक को प्रेस करे आपका मूल फॉर्म पलक झपकते ही फिल हो जायेगा ! 
Share:

शनिवार, 8 दिसंबर 2012

अपने निम्न प्रोसेसर को उच्च कैसे बनाये


जी हाँ ऐसा संभव है कोई आपको पुराना या असेम्बल कंप्यूटर बेचते समय उल्लू बना सकता है। हम में से ज्यादातर लोग प्रोसेसर , रैम आदि का पता "My Computer Properties" या फिर "System Information" के द्वारा लगाते हैं पर दोस्तों केवल इसी को देख कर कंप्यूटर न खरीदे, जिस व्यक्ति से आप कंप्यूटर खरीद रहे हैं उससे बिल अवश्य मांगें।

मैं यहाँ आप को एक ट्रिक बता रहा हूँ  जिसके जरिए कोई अपने निम्न प्रोसेसर को उच्च बता सकता है। ट्रिक ये है -

START ; RUN ; यहाँ लिखें REGEDIT ;

HKEY_LOCAL_MACHINE ; HARDWARE ; DISCRIPTION ; SYSTEM  ; CENTRALPROCESSOR  ; 0


अब सीधे हाथ (Right Hand ) की तरफ "PROCESSOR NAME STRING" पर राईट क्लिक करें और MODIFY में जिस प्रोसेसर का नाम देना चाहें दे सकते है

उदा. के लिए  

Intel(R) Pentium(R) Dual CPU T2330 @ 2.00GHz की जगह 


Intel® Core™ i3-330M Processor @ 2.00Ghz 

अब समझे कैसे बनते हैं उल्लू ? इस उदा. में कौन सा प्रोसेसर कौन सा बना दिया है !

इसके बाद आप "My Computer Properties" को खोल के देखें आपको आपके  प्रोसेसर  का नाम बदला हुआ मिलेगा।

नोट : यह केवल एक छोटी सी मजेदार ट्रिक है रीस्टार्ट के बाद प्रोसेसर अपनी पहले की स्तिथि में आ जायेगा
Share: