
TrueCaller मोबाइल एप्प और ऑनलाइन सर्विस के साथ -साथ एक फोन डायरेक्टरी भी है। इसकी लिस्ट में संसार के सभी एंड्राइड फ़ोन में रखे गए फ़ोन नम्बर शामिल है। TrueCaller की वैबसाइट पर आप मोबाइल नम्बर डाल कर उसके मालिक के नाम के बारे मे जान सकते है।अगर आपका मोबाइल नम्बर भी इसमे शामिल है और आप उसे इस लिस्ट...