इंटरनेट की गति केवल उसके प्लान पर निर्भर नहीं रहती. कंप्यूटर पर इसके बहुत से कारक हैं जो इसे बढ़ा सकते हैं. आइए देखा जाए कुछ आवश्यक तकनीकी उपायों को भी.
विश्वसनीयता और गति के लिए DNS बदलें :
ब्रॉडबैंड देने वाली कंपनी कोई भी हो, सुरक्षित – भरोसेमंद – ज्यादा तेज गति के लिए कंप्यूटर के लोकल एरिया कनेक्शन या वायरलेस नेटवर्क कनेक्शन में Preffered या Primary DNS सर्वर, 8.8.8.8 और Alternate DNS सर्वर, 8.8.4.4 होना चाहिए. यह सेवा गूगल द्वारा मुफ्त उपलब्ध करवाई जा रही है.
आम तौर पर उपरोक्त DNS, IPv4 वाले कम्प्यूटर्स के लिए है अगर आप विशेष तौर पर IPv6 के DNS बदलना चाहते हैं तो क्रमश: 2001:4860:4860::8888 और 2001:4860:4860::8844 का प्रयोग करें.
वैसे तो यह काम खुद ही करना चाहिए, लेकिन ‘झंझट’ से मुक्ति पाने का सरल तरीका है कि इस लिंक पर क्लिक कर एक छोटा सा सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें. उसे क्लिक करें, Switch to Google DNS बटन पर क्लिक करें.
DNS Cache हटाएँ :
जो साइट्स आपने, अपने कंप्यूटर पर खोली है, दुबारा खोलने पर वो जल्दी खुल जाएँ इसलिए DNS cache को ऑपरेटिंग सिस्टम स्वतः ही इकट्ठा करता रहता है.
समय-समय पर इसे हटाना बहुत जरुरी है।
इसका साधारण तरीका है -
अपने कीबोर्ड से Window Key के साथ R दबाएँ,
सामने आए बॉक्स में टाइप करें CMD और OK करें
जो कमांड प्रॉम्प्ट खुलेगा, इसमें टाइप करें ipconfig /flushdns और ENTER Key दबा दें.
फिर वहीँ Exit लिख, ENTER दबा बाहर हो जाएँ
इस तरह के कुछ उपायों को करके इंटरनेट की गति को बढ़ाया जा सकता है !
bspabla