
वाई-फाई तकनीक का प्रयोग पहले जहां बड़े-बड़े आफिस और कंपनियों में होता था वहीं अब इसका प्रयोग घरों में होने लगा है। वाई-फाई का सबसे बड़ा फायदा है इसका प्रयोग एक साथ ढेर सारे लोग कर सकते हैं। साथ ही यह सुरक्षित और अलग-अलग इंटरनेट कनेक्शन लेने से सस्ता भी पड़ता है। वैसे तो वाई-फाई का प्रयोग ज्यादातर...