शनिवार, 24 अगस्त 2013

टॉप 12 बिजनेस कैलकुलेटर (Finalaya Calculators)




1. कैपिटल गेन्स टैक्स कैलकुलेटर

कैपिटल गेन्स टैक्स कैलकुलेटर की सहायता से किसी परिसंपत्ति की खरीद-फरोख्त पर दिए जाने कैपिटल गेन्स टैक्स की गणना कर सकते हैं।  
कैपिटल गेन्स टैक्स कैलकुलेटर दो भागों में विभाजित है। पहले भाग में वे लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स (LTCG) हैं, जिनपर आप को टैक्स नहीं देना है। दूसरे भाग मे वे शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स हैं (STCG), जिन पर आपको टैक्‍स देना है। इस कैलकुलेटर की सहायता से लांग और शॉर्ट टर्म में पूंजी पर हुए नुकसान की क्षतिपूर्ती की गणना भी की जा सकती है।  
आप इसे यहाँ से इस्तेमाल कर सकते है !




2. EMI कैलकुलेटर

EMI कैलकुलेटर की सहाय‌ता से लोन ली गई राशि के मंथली इंस्टालमेंट की गणना की जा सकती है। इस कैलकुलेटर की सहायता से आप जान सकते है कि किस ब्याज दर पर कितनी अवधि के लिए लोन लेना आपके लिए उचित होगा और आपको कितनी EMI अदा करनी पड़ सकती है।  

3. HRA एग्जेम्‍प्‍शन कैलकुलेटर
 
HRA एग्जेम्‍प्‍शन कैलकुलेटर की सहायता से HRA की छूट की राशि की गणना की जा सकती है। HRA की यह छूट इनकम टैक्स एक्ट 1961 के तहत प्रदान की जाती है। इस कैलकुलेटर की सहायता से आप यह भी जान सकते हैं कि यदि आपके घर का किराया बढ़ जाए तो आपको टैक्स में छूट मिलेगी या नहीं। कैलकुलेटर आपको यह भी बताएगा कि आपके घर का किराया आपके सेलरी स्ट्रक्चर के मुताबिक है या नहीं।
 

4. इनकम टैक्स कैलकुलेटर 
  
इनकम टैक्स कैलकुलेटर की सहायता से आप अपने आय पर लगने वाले टैक्स की गणना कर सकते हैं। इस कैलकुलेटर की सहायता से डिडक्‍शन के बिना और डिडक्‍शन के साथ, दोनों तरीकों से टैक्स की गणना की जा सकती है। सामान्य कैलकुलेटर आपकी कुल आमदनी को टैक्स योग्‍य मानकर कैलकुलेशन करता है। लेकिन एडवांस कैलकुलेटर आपके सभी डिडक्‍शन और एग्जेम्पशन को कम करके टैक्स की कैलकुलेशन करता है। इस कैलकुलेटर की सहायता से मासिक TDS आदि की गणना भी की जा सकती है।  
  
5. मासिक SIP राशि
  
सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) म्यूचुअल फंड में निवेश् का एक आसान तरीका है। इस कैलकुलेटर की सहायता से आप अलग-अलग ब्याज दरों व अलग-अलग अवधि में SIP में निवेश के द्वारा प्राप्त होने वाली राशि की गणना कर सकते हैं।  
  
6.सिंपल Pivot Point कैलकुलेटर


1. The price is below the Pivot but above S1.

In this scenario, you should buy the stock/underlying above Pivot (If price reaches above Pivot) and sell below S1 (if the prices goes below S1).

2. The price is above Pivot but below R1.

In this scenario, you should buy the stock/underlying above R1 (if the price reaches above R1) and sell below Pivot (if the price goes below Pivot).

3. The price is very near to Pivot (+/- 0.02%)

In this scenario, you should buy the stock/underlying above R1 (if the price reaches above R1) and sell below S1 (if the price reaches below S1).

4. The price is between R1 and R2.

In this scenario, you should buy the stock/underlying above R2 (if the price reaches above R2) and sell below Pivot (if the price reaches below Pivot). The important here is not to sell below R1. You must sell below Pivot.

5. The price is between S1 and S2.

In this scenario, you should buy the stock/underlying above Pivot (if the price reaches above Pivot) and sell below S2 (if the price reaches below S2). The important here is not to buy above S1, buy only above Pivot.

6. The price is between S2 and S3.

Same rule applies as rule 5. Buy above Pivot sell below S3.

7. The price is between R2 and R3.

Same rule applies as rule 4. Buy above R3 sell below Pivot.
 
 7. रिटायरमेंट प्लानर
रिटायरमेंट के बाद य‌दि वैसी ही लाइफस्टाइल चाहिए जैसी आज है तो आपको अपनी आमदनी से एक निश्चित एमाउंट हर महीने बचाना होगा। यह एमाउंट कितना हो, इसकी कैलकुलेशन में रिटायरमेंट प्लानर आपकी सहायता कर सकता है। आप इसकी सहायता से अलग-अलग अवधि और अलग-अलग ब्याज दरों में रिटायरमेंट के बाद जमा होने वाली राशि की गणना कर सकते हैं।  

 8. रिटायरमेंट वेल्‍थ एक्यूमुलेटर
 
रिटायरमेंट के बाद अपनी पुरानी लाइफस्टाइल बरकरार रखने के लिए आपके पास पर्याप्त पैसा हो इसकी तैयारी आपको अभी से करनी पड़ेगी। रिटायरमेंट वेल्‍थ एक्यूमलेटर इस काम में आपकी मदद कर सकता है। इस कैलकुलेटर की सहायता आप रिटायरमेंट के बाद अपनी मनचाही रकम इकट्ठा करने के लिए जरूरी सेविंग्स की गणना कर सकते हैं।
 
9. सेविंग कैलकुलेटर
  
सेविंग कैलकुलेटर की सहायता से आप एक निश्चित अवधि में सेविंग के जरिए जमा होने वाली राशि की गणना कर सकते हैं। यह कैलकुलेटर एक निश्चित ब्याज दर पर एक निश्चित अव‌धि में इकट्ठा होने वाली सेंविंग की गणना करता है।  

 10. SIP रिक्वायरमेंट
   
जीवन की वित्‍तीय आवश्यकताएं पूरी करने के लिए SIP एक अहम तरीका हैं। आप भविष्य के लिए जितनी रकम इकट्ठा करना चाहते हैं, उसके लिए आपकी SIP का एमाउंट क्या हो । SIP रिक्वायरमेंट इस काम में आपकी मदद कर सकता है। इस कैलकुलेटर में अपनी रकम, ब्याजदर और जमा की अवधि डालें, आपका एमाउंट आपको पता चला जाएगा। 

11. वेल्‍थ कैलकुलेटर
वेल्थ कैलकुलेटर भविष्य के लिए आप जो राशि इकट्ठा करना चाहते हैं, उसके लिए इस समय आपकी मासिक बचत कितनी होनी चाहिए, वेल्थ कैलकुलेटर इस काम में आपकी सहायता कर सकता है। इस कैलकुलटर में अपनी मासिक बचत, जमा की अवधि और वर्तमान बचत डालकर आप अपनी भविष्य में इकट्ठा होने वाली राशि के बारे में जान सकते हैं।  
finalaya

 
Share:

शनिवार, 3 अगस्त 2013

सम्पूर्ण ‘जन-गण-मन’ (15 अगस्त पर विशेष)


 

-1-
जन-गण-मन अधिनायक जय हे
भारत भाग्य-विधाता,
पंजाब-सिन्धु-गुजरात-मरठा-
द्राविधू-उत्कल-बन्ग
विन्ध्य-हिमाचल-यमुना-गन्गा
उच्छल-जलधि-तरंग
तव शुभ नामे जागे
तव शुभ आशीष मांगे,
गाहे तव जय-गाथा
जन-गण-मन-मंगलदायक जय हे
भारत-भाग्य-विधता
जय हे, जय हे, जय हे,
जय जय जय जय हे
-2-
अहरह तव आह्नान प्रचारित,
शुनि तव उदार वाणी-
हिन्दु-बौद्ध-शिख-जैन-पारसिक-
मुसलमान-खृष्टानि
पूरब-पश्चिम आसे
तव सिहांसनपाशे
प्रेमहार, हय गाथा,
जन-गण-ऐक्य-विधायक जय हे
भारत-भाग्य-विधाता
जय हे, जय हे, जय हे,
जय जय जय जय हे
-3-
पतन-अभ्युदय-वन्धुर-पंथा,
युगयुग धावित यात्री,
हे चिर-सारथी,
तव रथ चक्रेमुखरित पथ दिन-रात्रि
दारुण विप्लव-माझे
तव शंखध्वनि बाजे,
सन्कट-दुख-श्राता,
जन-गण-पथ-परिचायक जय हे
भारत-भाग्य-विधाता,
जय हे, जय हे, जय हे,
जय जय जय जय हे
-4-
घोर-तिमिर-घन-निविङ-निशीथ
पीङित मुर्च्छित-देशे
जाग्रत दिल तव अविचल मंगल
नत नत-नयने अनिमेष
दुस्वप्ने आतंके
रक्षा करिजे अंके
स्नेहमयी तुमि माता,
जन-गण-दुखत्रायक जय हे
भारत-भाग्य-विधाता,
जय हे, जय हे, जय हे,
जय जय जय जय हे
-5-
रात्रि प्रभातिल उदिल रविच्छवि
पूरब-उदय-गिरि-भाले,
साहे विहन्गम, पूएय समीरण
नव-जीवन-रस ढाले,
तव करुणारुण-रागे
निद्रित भारत जागे
तव चरणे नत माथा,
जय जय जय हे, जय राजेश्वर,
भारत-भाग्य-विधाता,
जय हे, जय हे, जय हे,
जय जय जय जय हे


rashtrageet.wordpress
Share: